अमृत धारा से बहुत सी बीमारियों को आप आसानी से दूर कर सकती हैं। इसके बहुत से लाभ होते है। इन सभी लाभों को आप आसानी से अपने घर पर अमृत धारा बनाकर पा सकती हैं। आज हम आपको यहां अमृत धारा के लाभ तथा इसको बनाने की विधि के बारे में आपको बता रहें हैं, आइये जानते हैं।
अमृत धारा के लाभ
Image source:
यह दर्द में काफी लाभदायक साबित होती है। आपके शरीर के जिस किसी हिस्से में दर्द हो रहा हो। वहां पर आप इसको लगाकर मालिश कर लें। आपका दर्द खत्म हो जाता है।
यदि आपको गैस की कोई समस्या है, तो आप आधा कप पानी में इसकी महज 2 बूंदे डालकर पी लें। आपकी गैस की समस्या का अंत हो जाता है।
इसके अलावा यह पेट दर्द या अन्य पेट संबंधी समस्याओं में बहुत लाभकारी होती है। यदि जुकाम में आपकी नाक बंद हो जाए तो आप इसको सूंघ लें। आपकी नाक तुरंत खुल जाती है तथा जुकाम भी दूर हो जाता है।
यदि दांत दर्द की समस्या हो तो आप रुई में इसको अपने मुंह में रख लें। ऐसा करने पर आपको दांत दर्द से राहत मिलेगी। मुंह के छालों में भी यह बहुत उपयोगी होती है।
सिरदर्द की समस्या में आप इसकी कुछ बूंदों को अपने सिर पर डाल कर मालिश कर लें। आपके सिरदर्द को आराम मिलेगा। आपको यदि हिचकी की समस्या है तब भी आप इसकी 2 से 3 बूंदों को अपने मुंह में डाल लें। ऐसा करने पर आपकी हिचकी बंद हो जाती है।
घर पर ऐसे बनाएं अमृत धारा
Image source:
सामग्री-
25 ग्राम देशी कपूर
25 ग्राम अजवाइन पाऊडर
25 ग्राम पिपरमेंट
25 ग्राम लाल इलायची
10 मिली लीटर दालचीनी का तेल
10 मिली लीटर लौंग का तेल।
इस सारी सामग्री को आप एक साथ मिलाकर सफेद शीशी में भर लीजिये। आपकी अमृतधारा तैयार है।