हर पत्नी यह चाहती है कि उसका पति उसकी हर बात मानें तथा उसके दिल के करीब रहें। पत्नियां भी यही ख्वाहिश रखती हैं कि वह हमेशा अपने पति के करीब रहे, लेकिन इसके लिए आपको उन सभी बातों को जानना जरुरी है जो आपके पति को पसन्द है वह भी जो न पसंद है। यदि आप बार बार उन चीजों को दोहराती हैं जो आपके पति पसंद नही है तो आपके तथा आपके पति के बीच में दूरी बनना स्वाभाविक है। ऐसे में आप हमारे बताएं रिलेशनशिप टिप्स को यहां अच्छे से पढ़ें तथा जानें उन बातों को जिनसे पति हमेशा चिढ़ते हैं ताकि आप उन चीजों को गलती से भी न दोहरा सकें। आइये रिलेशनशिप टिप्स के अंतर्गत आपको विस्तार से बताते हैं उन बातों के बारे में।
1 – आजादी का मिलना
Image source:
कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता है कि वह हर समय अपनी पत्नी से ही चिपका रहें, लेकिन अधिकतर मामलों में ऐसा देखने में आता है कि पत्नी यही चाहती है कि उसका पति हमेशा उसके ही आसपास रहें। ऐसे में पति को एक घुटन सी महसूस होने लगती हैं और वह किसी भी प्रकार पत्नी से दूर जानें की कोशिश करने लगता है। यहीं से आपसी संबंधों में दूरियां पैदा होनी शुरू हो जाती हैं। अतः आप ऐसी कोई गलती न करें।
यह भी पढ़ें – पति पत्नी के रिश्ते में बढ़ते तनाव को खत्म करना जरुरी, वरना बढ़ जाएंगी दूरिंया
2 – ज्यादा मांग न रखें
Image source:
कई बार यह देखने में आता है कि पत्नियां अपने पति से अपनी जयादा से ज्यादा मांगों को पूरा कराने के लिए उन पर दबाव डालती हैं। कई बार वे महंगे गहने या बड़ी पार्टी आदि की मांग करती हैं। ऐसे में पति पर अधिक मानसिक दबाव पड़ता है। कई बार पत्नियां पति से अधिक कमाई करने के लिए उन पर दबाव डालती हैं या उनकी तुलना किसी अन्य व्यक्ति से करने लगती हैं। ऐसे में पति का स्वाभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।
3 – यौन संबंधों को हथियार बनाना
Image source:
यौन संबंध आपके स्वस्थ वैवाहिक जीवन का आधार होता है। कई बार महिलायें इसको एक हाथियार के रूप में प्रयोग करने लगती हैं। देखने में आता है कि मन मुटाव होने या अपनी किसी मांग को जबरन पूरा कराने के लिए महिलाएं यौन संबंधों को एक हथियार की तरह यूज करती नजर आती हैं। इस प्रकार के कार्यों से पति का मन पत्नी से हट जाता है तथा दोनों के बीच में दरार पड़ जाती है। इन रिलेशनशिप टिप्स को आप सैदव ध्यान रखें तथा ऐसा कोई कार्य न करें जो आपके पति को आपसे दूर करता हो।