स्नैक्स पैटल रैप रेसिपी खाने में स्वादिष्ट तथा पौष्टिक भी होती है। आप इसको अपने ही घर में भी बना सकते हैं। रैप रेसिपीज़ असल में बहुत स्वादिष्ट होती हैं। आइये जानते हैं इसको बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के बारे में।
स्नैक्स पैटल रैप रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री –
- तेल तलने के लिए
- हरी मिर्च 3-4 (कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- पनीर 1 कप (कद्दूकस किया)
- पापड़ 6
- आलू 4-5 (उबला व मैश किया हुआ)
- प्याज 1 (कटा हुआ)
- चाट मसाला 1 छोटा चम्मच
- हरा धनिया (कटा हुआ) 1 छोटा चम्मच
- टूथ पिक 7-8
यह भी पढ़ें – घर पर कुछ यूं बनाएं गार्लिक ब्रेड
स्नैक्स पैटल रैप रेसिपी बनाने की विधि –
आप पहले पापड़ों को 2 भागों में बांट दीजिये तथा पानी में कुछ सेकेंड के लिए भिगो कर निकाल लें। इसके बाद में आप एक बाउल में आलू, हरा धनिया, पनीर, प्याज, चाट मसाला, हरी मिर्च को एक साथ डालकर अच्छे से मिला लीजिये। अब आप इस मिश्रण को पापड़ के बीच में रख कर पापड़ को चारों और से मोड़कर बंद कर दीजिये। इसके बाद में आप इसको धीमी आंच पर सुनहरा होने तक फ्राई कीजिये। इस प्रकार से आपकी स्नैक्स पैटल रैप रेसिपी बन जाती है। अब आप इसे निकाल कर चटनी तथा टूथ पिक के साथ सर्व कीजिये।