आप प्रतिदिन अपने घर में झाड़ू का उपयोग करती हैं। आमतौर इससे घरों साफ सफाई की जाती है। हिन्दु मान्यता के अनुसार जहां सफाई होती है वहां लक्ष्मी का वास माना जाता है। यही कारण है कि झाड़ू को हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है। वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई प्रकार की सावधानियां बरतने को कहा गया है। कई प्रकार के ऐसे निर्देश भी हैं जो कि झाड़ू के संबंध में दिए गए हैं। यदि आप इन निर्देशों का पालन करती हैं तो झाड़ू आपके घर में सुख समृद्धि का स्वरुप बन सकती हैं। घर में सुख समृद्धि हो इस बात को हर कोई चाहता है लेकिन हम झाड़ू से सम्बंधित कायदों पर ध्यान नहीं देते हैं। आइये जानते हैं उन सभी चीजों के बारे में जो झाड़ू को आपके घर की सुख समृद्धि का द्वार बनाती हैं।
यह भी पढ़ें – घर में करें ये प्रभावशाली उपाय, हमेशा बनी रहेगी सुख-शांति व समृद्धि
1 – सबसे पहली बात यह है कि झाड़ू को कभी खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए। यदि झाड़ू का यूज न हो रहा हो तो उसको ऐसे किसी स्थान पर रख दें। जहां किसी की नजर न पड़ती हो। देखने में आता है कि बहुत से घरों में झाड़ू को खुले में ही रख दिया जाता है जो की गलत है, अतः ऐसा न करें।
Image source:
2 – झाड़ू पर कभी कभी जाने अनजाने में पैर लग जाता है। याद रखें की झाड़ू पर कभी पैर नहीं रखें और न ही इसको जलाएं। यदि ऐसा कभी किया जाता है तो यह देवी लक्ष्मी का अपमान करने जैसा होता है। अतः ऐसी भूल कभी न करें।
3 – यदि कोई पारिवारिक व्यक्ति किसी कार्य के लिए बाहर गया हुआ है तो उसके जानें के एकदम बाद झाड़ू लगाना सही नहीं होता। मान्यता है कि ऐसा करने पर उसके कार्य में रूकावट आ जाती है।
Image source:
4 – झाड़ू को खड़ा करके कभी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने पर दुश्मनों की संख्या बढ़ती है, साथ ही झाड़ू को कभी डाइनिंग रूम में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने पर पारिवारिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती हैं।
5 – ध्यान रखें की कभी भी आप झाड़ू को बेडरूम में न रखें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच दूरियां बढ़ती हैं। इसके अलावा झाड़ू को आप कभी सूर्यास्त के बाद न लगाएं। ऐसा करने से घर की सुख शांति खत्म हो जाती है। झाड़ू से सम्बंधित ये उपाय अपनाकर आप अपने घर में सुख समृद्धि को ला सकते हैं तथा लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।