साफ सफाई का शौंक भला किस महिला को नही होता। अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं घर की सफाई को लेकर काफी भावुक हो जाती है। मगर एक चीज जिसे साफ कर ने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत आती है। वह उनके बैड के मैट्रेस। कई बार घर में छोटे बच्चे होने के चलते मैट्रेस ज्यादा गंदे हो जाते है या फिर छुटियों में घर पर आए मेहमानो के बच्चे आपके गद्दों पर पेशाब कर देते है। ऐसे में गुस्सा तो बहुत आता है मगर आप चाह कर भी उन्हें कुछ कह नही पाती है। अब परेशानी खड़ी होती है कि आखिर इस गद्दों को साफ कैसे किया जाए और कैसे इनकी बदबू को खत्म किया जाए। अगर आप भी मैट्रेस साफ करने की ऐसी छोटी बड़ी परेशानियां झेल रही हैं तो चिंता की कोई जरुरत नही है, हमारे द्वारा बताई ये ईजी टिप्स आपकी इन परेशानियों को चुटकी में हल कर देंगी।
1- शीट्स को बदलती रहे
Image source:
इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने बैड की चादर को सप्ताह में कम से कम एक बार जरुर बदले। इससे आपके मैट्रेस की ज्यादा जल्दी गंदे नही होते। इसके लिए आप दिन गिन सकती हैं और सप्ताह के किसी एक दिन का चयन कर उस दिन बैड और तकियों के कवब बदल सकती है।
2- मैट्रेस को वैक्यूम क्लीनर से करें साफ
Image source:
अक्सर लड़कियां मैट्रेस को साफ करते समय कोताही बरतती है। वह सिर्फ ऊपर से इन्हें झाड़कर चादर बिछा लेती है। आपको बता दें कि इससे गद्दों में मौजूद धूल अच्छे से नही निकल पाती। इसलिए गद्दो की इस धूल को निकालने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती है।
3- दाग धब्बों का रखे ख्याल
Image source:
मैट्रेस की धूल को तो आप आसानी से वैक्यूम क्लीनर की मदद से निकाल सकते है। मगर इस पर पड़ने वाले दाग धब्बों पर आपको खुद ध्यान देना पड़ेगा। इन दाग धब्बों को हटाने के लिए आप थोड़ा सा साबुन लेकर इसे साफ कर सकते है या फिर इसके लिए एंजाइम युक्त ओडर रिमूवर भी यूज कर सकती है।
4- मैट्रेस की दुर्गंध को ऐसे हटाएं
Image source:
कई बार जब गद्दे पुराने हो जाएं या फिर कोई बच्चा उस पेशाब कर दें तो गद्दे दुर्गंध देने लग जाते है। ऐसे में आप मैट्रेस पर बेकिंग सोडे को छिड़क ले। सोडा डालने के बाद इसे करीब 24 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दे। कुछ देर बाद गद्दें को धूप लगवाने के लिए बाहर रख दे। इससे गद्दे से आने वाली दुर्गंध पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
5- फिर से वैक्यूम क्लीनर की मदद लें
Image source:
बेकिंग सोडा डालने के 24 घंटे बाद अब आपको एक बार फिर से अपने वैक्यूम क्लीनर की मदद लेनी पड़ेगी। ताकि गद्दे में से बेकिंग सोडे को पूरी तरह से बाहर निकाला जा सके। वैक्यूम से साफ करने के बाद अब आप इसे इस्तेमाल कर सकती है।