क्या आप भी अपनी कामवाली के न आने से परेशान हैं? यकीनन होंगी ही, क्योंकि हम इन पर इस तरह निर्भर हो गई हैं कि उनकी मदद के बिना घर को संभाला हमे किसी जंग लड़ने कम नही लगता है। अक्सर जब भी हमारे घरों में रिश्तेदार आते है और उसी दिन हमारी कामवाली बिना बताए छुट्टी कर लेती है तो वो दिन तो हर महिला के लिए पहाड़ सा गुजरता है क्योंकि उन्हें खाना बनाने के साथ साथ घर की साफ सफाई का सारा काम भी खुद से ही करना पड़ता है और अगर घर में बच्चें हो तो ये टास्क और भी ज्यादा कठिन हो जाता है।
ये कहानी आज अधिकतर घरों की है। इसी का नतीजा है कि आज शादी के बाद नवविवाहित लड़की इतना अपने घर वालों को नही याद करती जितना अपने घर की नौकरानी को करती है। देश की ग्रहणियों की इस रोजमर्रा की दिक्कत को हल करने के लिए ही आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें है जिन्हें अपना कर आप बिना कामवाली के ही अपने पूरे घर को अकेली संभाल पाएंगी, तो चलिए जानते है इनके बारे में।
1- आपको फीट रखते हैं घर के आम से काम
Image source:
ज्यादातर महिलाओं को घर में झाडू लगाना, पोछा मारना और कपड़े धाने का काम किसी मुसीबत के समान लगता है। मगर इन महिलाओं को खुद को फीट एंड फाइन रखने का बहुत शौंक होता है। आपको बता दें कि इन तीनों कामों को करके आप बिना जिम
जाए ही खुद को फीट रख सकती है। दरअलस झाडू लगाना, पोछा मारना और कपड़े धोने में हमारी काफी ऊर्जा लगती है। इस दौरान हमारे शरीर की बहुत सी मांसपेशिया कार्य करती है, साथ ही इसमे हमारी काफी कैलेरिज भी खर्च होती है जो हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है, तो अब जिम को कहें बॉय बॉय और घर के कामों में जोर लगाएं।
2- घर का कंट्रोल खुद के हाथ में लें
Image source:
बहुत सी महिलाओं को आदत होती है कि वह अपने घर सारा काम घर की नौकरानियों पर छोड़ देती है, ऐसे में घर के सारे सामान का रखरखाव घर के नौकरों द्वारा किया जाता है। दरअसल आपका ऐसा करना बहुत गलत है क्योंकि अगर कभी आपकी नौकरानी छुट्टी कर लेती है तो आपके खुद के लिए चीजों को ढुंढ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए अपने घर का सारा कंट्रोल अपने खुद के हाथ में रखें न कि नौकरानी के हाथ में दे।
3- बच्चों को उनकी जिम्मेदारी बताएं
Image source:
अक्सर देखा जाता है कि जिन घरों में छोटे बच्चे होते है वहां साफ सफाई रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में महिलाओं के लिए कामवाली का साथ जरुरी हो जाता है, मगर यकीन मानिए ये भी महज एक बहाना है। आप बिना कामवाली की मदद के भी सब कुछ खुद से मैनेज कर सकती है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने बच्चों को उनकी जिम्मेदारियां समझानी है कि कैसे उन्हें खाना खाने के बाद अपने गंदे बर्तने डिशवॉशर में रखने है या फिर खेलने के बाद अपने खिलौने सही जगह रखने है। वैसे ये काम इतना आसान भी नही होता इसलिए बच्चों को समझाने के लिए आप इन कामों को किसी गेम की तरह उन्हें दे सकती हैं।
4- आपके नीजि जीवन मे खलल नही पड़ेगा
Image source:
घर के किसी भी काम के लिए जब हम कोई नौकर रखते है तो इससे कहीं न कहीं हमारे नीजि जीवन में खलल बेशक पड़ता है। अक्सर घरों में छोटी-मोटी बातों पर झगड़े होना आम बात है, मगर जब ऐसा वाक्या घर के किसी नौकर के सामने होता है, वह उसे बाहर जाकर भी बताता है। मतलब जो बात आपके घर तक सीमित रहनी चाहिए थी अब वह मोहल्ले का चार घरों को पता चल गई है और उन चार से आगे न जाने कितनों को पता चलेगी।
5- आपकी आत्मिक शांति खत्म हो जाएगी
Image source:
यह बात काफी आम है कि किसी कामवाली के आ जाने के बाद आप उसके रहते तक सुकून से सो तक नही सकती है। क्योंकि कहीं न कहीं आपके मन में रहता है कि आपको इस पर ध्यान रखना है कि वो सही से काम कर रही या फिर उसने कोई चीज तो नही उठा ली। वैसे भी आए दिन सुर्खिंयो में ऐसे कई मामले आते रहते हैं जिनमे घर के नौकर मालिक की हत्या कर घर सामान उठाकर ले जाते है। बहरहाल इस तरह का तनाव पालने से बेहतर है कि आप खुद से अपने घर का काम कर लें।