आप जिसके साथ में भी अपना समय गुजारते हैं। उसकी कुछ आदतें आपको गलत लगती हैं और आप उसे इसके लिए टोक देती है। मगर यही छोटी छोटी बाते आपके रिश्ते में दरार पैदा करते है। यह बात काफी मायने नहीं रखती कि किस समय तथा किस बात के कारण विवाद पैदा हुआ है। कई बार होता है कि लोग रिश्तों में पैदा हुए इस तनाव को समय रहते खत्म नही कर पाते और नतीजतन रिश्तों में और भी ज्यादा दूरियां पैदा हो जाती हैं। आज हम आपको रिश्तों के बीच पैदा होने वाली इन्हीं दूरियों को खत्म करने के लिए कुछ रिलेशनशिप टिप्स यहां बता रहें हैं। ये रिलेशनशिप टिप्स आपको फिर से एक दूसरे के करीब लाने में सहायक सिद्ध होंगे। आइये जानते हैं इन रिलेशनशिप टिप्स के बारे में।
1 – खुद करें पहल
Image source:
यदि आप चाहती हैं कि आप दोनों के मध्य आई दरार भर जाए तो इसके लिए आपको साथी की पहल का इंतजार नही करना चाहिए बल्कि खुद पहल कर देनी चाहिए। अगर आप दूसरे की पहल का इंतजान करती रहेंगी तो इससे बात और भी ज्यादा खराब हो सकती है। आपका पहले पहल करना आपका बड़प्पन दिखाता है। अतः आप अपनी और से पहल करें तथा दोनों के बीच पैदा हुई गलतफहमी व मनमुटाव को खत्म कर अपने संबंधों को फिर से शुरु करें।
2 – जानें समस्या का कारण
Image source:
देखा जाए तो हर रिश्ते को समझने में थोड़ा समय लगता ही है। लेकिन यदि आपके रिश्तों के बीच दरार आ चुकी है तो आपको यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि आपके रिश्तों के मध्य आई यह दूरी आखिर किस वजह से है। समस्या की जड़ को पहचानें तथा उसको हल करने की कोशिश कीजिये।
यह भी पढ़ें – ये हेल्दी हैबिट्स पति-पत्नी के रिश्तों में लायेंगी प्यार की नई उमंग
3 – अपनी गलती को स्वीकारें
Image source:
यदि गलती आपकी है तो आप अपनी गलती को स्वीकारें। गलती को स्वीकारने से कोई छोटा नहीं हो जाता बल्कि यह तो आपके बड़प्पन की निशानी होती है। गलती को स्वीकार करने से अहम की भावना खत्म हो जाती है तथा आपसी प्रेम और भी ज्यादा गहरा हो जाता है। अतः यदि गलती आपकी है तो अपनी गलती को स्वीकारें।
4 – अपनी कमियों को कीजिये दूर
Image source:
यह हो सकता है कि आपकी कोई आदत आपके साथी को बुरी लगती हो। यदि ऐसा है तो आप उस आदत को दूर कीजिये। इसके अलावा जिन जिन बातों से आप दोनों के बीच झगड़े हो रहे है। उन सभी बातों को समझ कर उनको अपने जीवन से निकाल दीजिये। आप अपने जीवन में एक नई शुरुआत कीजिये। इस प्रकार से यदि आप इन रिलेशनशिप टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आपका और आपके साथी का आपसी रिश्ता हमेशा कायम रहेगा।