जब आप घर पर नहीं होती हैं तब आपके घर की देखभाल ताला ही करता है। इसके अलावा आपके सूटकेस, अलमारी तथा बक्से आदि जैसी चीजों की सुरक्षा भी आपके द्वारा लगाया गया ताला करता है। इस स्थिति में यदि आपके ताले की चाबी खो जाएं तब आपको समस्या हो ही जाती है। खासकर रात के समय में यदि ऐसी समस्या सामने आती है तब बहुत बड़ी मुसीवत सामने खड़ी हो जाती है। असल में रात के समय में डुप्लीकेट चाबी भी नहीं बनवाई जा सकती है। अतः उस समय एकमात्र उपाय सिर्फ ताला तोडना ही रह जाता है। देखा जाएं तो ताला तोड़ना आसान नहीं होता है। इसके लिए हथोड़ा तथा दूसरे औजारों की आवश्यकता पड़ती है। इस स्थिति से आपको उबारने के लिए हम यहां ट्रिक बता रहें हैं। आजमाकर आप आसानी से अपने बंद ताले को तोड़ सकती। जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।
नट रिंच की होगी आवश्यकता –
Image source:
ताले को तोड़ने की इस ट्रिक के लिए आपको 2 नट रिंच की जरुरत पड़ती है। ध्यान रहें की नट रिंच बड़े तथा मजबूत होने चाहिए। नट रिंच को सामान्य भाषा में “पाना” भी कहा जाता है। मेकेनिक की दूकान पर ये आपको आसानी से मिल जाते हैं। ताले को तोड़ें के लिए आप दोनों नट रिंच को चित्र में दिखाए गए तरीके की तरह ताले में फंसाएं। इसके बाद में आप दोनों नट रिंच के छोरों को पकड़ कर आपस में मिलाएं। इस क्रिया को ताले की ग्रिप पर बल पड़ता है तथा वह टूट जाता है। इस प्रकार से बिना चाबी के आप अपने ताले को महज 5 सेकेंड में आसानी से तोड़ सकती हैं।