प्रत्येक लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, रेशमी तथा घने हों। अपनी इस इच्छापूर्ति के लिए लड़कियां बाजार से कई प्रकार से प्रोडक्ट खरीद कर लाती हैं। कई बार इन प्रोडक्ट का साइडइफेक्ट भी दिखाई पड़ता है। असल में बाजार में मिलने वाले उत्पाद न सिर्फ केमिकल से निर्मित होते हैं बल्कि वे महंगे भी होते हैं। देखा जाएं तो इन वस्तुओं को खरीद कर आप न सिर्फ अपने बालों को हानि पहुंचाती हैं बल्कि अपने पैसे भी बरबाद करती हैं। अतः आज हम आपको आंवला तेल के बारे में बता रहें हैं। इसको आप आसानी से अपने घर में ही बना सकती हैं। यह बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह तेल न सिर्फ आपके बालों की समस्याओं को सही करेगा बल्कि उनको लंबा तथा घना बनाने में भी सहायक होगा। आवंले में कैल्शियम, आयरन इत्यादि जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। आइये अब आपको बताते हैं इसको बनाने की विधि।
यह भी पढ़ें – लंबे बाल पाने के लिए तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
आवंला तेल बनाने की विधि –
सबसे पहले आप आवलें का फल लें तथा उसको धो कर उसके बीज निकाल दें। अब आप आवलें के फल को पीस कर उसका जूस निकाल लें। आवलें के इस जूस में आप नारियल तेल को मिला लें तथा 10 मिनट तक उबलने के लिए रख दें। यह तेल जब ब्राउन हो जाए तो आप इसको गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दीजिये। अब आपका आंवला तेल तैयार है। जब भी आप स्नान करने के लिए जाएं तो स्नान से करीब 20 मिनट पहले इस तेल से अपने सिर की मालिश कर लें। इस प्रकार से कुछ ही दिनों में आंवला तेल के प्रयोग से आपको अपने बालों में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगेगा।