लड़की हो या लड़का हर कोई खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करता। हर कोई लोगों की भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहता हैं। लेकिन अगर आपकी पलकें छोटी या पतली हो तो आप इस भीड़ में काफी पीछे हो जाते हैं, क्योंकि आंखों से ही इंसान की असली खूबसूरती झलकती है। आप अपनी पलकों के घने और लंबे होने के लिए जाने कितने ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनका असर ज्यादा समय तक नहीं टिकता। आज हम आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए कुछ टिप्स लें कर आएं हैं, जिनसे आपकी पलकें बेहद सुंदर और आकर्षित दिखने लगेंगी। आइए जानते है कुछ घरेलू टिप्स जिनसे आप अपनी पलकों को निखार सकते हैं।
Image Source: https://jobs.beautistas.com/
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल जैसे हमारे बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करती है, उसी तरह यह हमारी पलकों को भी घना बनाने में मदद करती है। ऑलिव ऑयल में विटामिन ई और मोनोसेचुरेटिड फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है, जिससे पलकों को सुंदर और घना बनाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए मस्कारा ब्रश की मदद लें और अपनी पलकों पर लगाएं।
Image Source: https://www.femenino.info/
पेट्रोलियम जैली
ऐसे तो पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल होंठों को मुलायम बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल पलकों को घना बनाने के लिए भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए उंगली में थोड़ा सा पेट्रोलियम जैली लगा लें और फिर उसे ऊपरी और निचली पलकों में लगा लें।
Image Source: https://www.lookdujour.ca/
बादाम का तेल
बादाम का तेल पलकों का वॉल्यूम बढ़ाने में काफी मददगार होता है, बादाम के तेल में विटामिन ई और विटामिन डी की मात्रा अधिक होती है। जिससे पलकों की ग्रोथ होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए रोज रात को सोने से पहले बादाम तेल को अपनी पलकों में रुई के इस्तेमाल से लगाएं। इसके बाद सुबह होते ही साफ पानी से धो लें।
Image Source: https://www.blog.socie.jp/
अंडें का सफेद भाग
अंडे का सफेद भाग कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाता है। उसी तरह पलकों को घना बनाने में भी इसका काफी योगदान है, क्योंकि इसमें कई पोषण तत्व पाएं जाते हैं। इन पोषण तत्व के कारण हमारी पलकें घनी और लंबी हो जाती है। इसके लिए अंडे के सफेद भाग में कैस्टल ऑयल या फिर बादाम का तेल मिला लें। रूई की सहायता से इसे अपनी पलकों पर लगाएं। इसके बाद 15 से 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इससे आपकी पलकें घनी और सुंदर हो जाएगी।
Image Source: https://tipsbazar.in/
कैस्टर ऑयल
अगर आप भी अपनी पलकों को घना और सुंदर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। कैस्टर ऑयल में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स और राइसिनोलेक नाम का रसायनिक होता हैं जो रक्त संचार को बेहतर बनाता है। इससे आपकी पलकों में काफी अच्छी ग्रोथ होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कैस्टर ऑयल को एक कटोरी में निकाल लें और इसके बाद इसे मस्करा ब्रश के इस्तेमाल से आंखों पर लगाएं।