भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हमें अपने आप के लिए भी समय नहीं मिल पाता। दिनभर या तो आप अपने घर के कामों में या फिर ऑफिस के कामों में उलझी रहती हैं। काम के बोझ के कारण आप अपने लिए खास समय नहीं निकाल पाती। इसका मुख्य कारण यह होता है कि हम अपने परिवार और काम को लेकर इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपने आप का हमें कोई होश ही नहीं रहता। अपने घर परिवार और ऑफिस के कामों की तरह ही आपको खुद का भी ध्यान रखना होगा। जिससे कि आप लोगों की भीड़ में अलग से ही नजर आएं। वहीं, अगर आपकी आईब्रो पतली और हल्की हो जाती हैं तो आप की खूबसूरती में कमी नजर आने लगती है, क्योंकि घनी आईब्रो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। घनी आईब्रो के कारण आपकी खूबसूरती दो गुना ज्यादा बढ़ जाती है।
Image Source: https://majalatouki.com/
हर लड़की या महिला अपनी आईब्रो को सुंदर और आकर्षित बनाना चाहती हैं। आईब्रो को सामान्य सोच के अनुसार मेकअप के माध्यम से भी घना बनाया जा सकता है, लेकिन बार बार मेकअप करने से बेहतर है कि आप आईब्रो घनी बनाने के लिए कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें।
Image Source: https://www.lorensworld.com/
बादाम का तेल
बादाम का तेल आईब्रो का वॉल्यूम बढ़ाने में काफी मददगार होता है, बादाम के तेल में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है। जिससे बालों की ग्रोथ होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए रोज रात को सोने से पहले अपनी आईब्रो में बादाम के तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें।
Image Source: https://www.aljamila.com/
कैस्टर ऑयल
अगर आप भी अपनी आईब्रो को घनी और सुंदर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। कैस्टर ऑयल में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होता हैं, जो रक्त संचार को बेहतर बनाने में मददगार होता है। इससे आपकी आईब्रो में काफी अच्छी ग्रोथ होगी। सोने से पहले अपने आईब्रो पर कैस्टर ऑयल लगा लें, ऐसा रोजाना करें। आपको अपनी सुदंर आईब्रो से प्यार हो जाएगा।
Image Source: https://www.coolhealthyrecipes.com/
मेथी
जैसे की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि मेथी को बालों में लगाने से बाल घने और मोटे हो जाते है। इसी तरह इस पेस्ट को आईब्रो में लगाने से आपकी आईब्रो घनी और मोटी होने के साथ ही हेल्दी भी हो जाएगी। इसके लिए आपको मेथी को एक रात पहले पानी में भिगो कर रखना होगा, अगले दिन सुबह होते ही इसका पेस्ट बना लें और इसे अपनी आईब्रो में 5 से 6 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।
Image Source: https://plantas-medicinales.servidor-alicante.com/
प्याज का रस
प्याज का इस्तेमाल आप ज्यादातर अपने खाने में करते हैं, लेकिन आप शायद प्याज के इस फायदे को नहीं जानते कि प्याज के रस को अपनी आईब्रो में लगाकर मसाज करने से आपकी आईब्रो घनी हो जाती है। प्याज के रस को रूई में लगाकर आईब्रो में लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे होने वाले लाभ को देखकर आप यकीनन संतुष्ट होंगे और आपकी आईब्रो घनी और मोटी हो जाएगी।
Image Source: https://cdns.klimg.com/
नारियल तेल
नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसको बालों या शरीर के किसी अंग में लगाने से काफी फायदा होता है। इसे बालों में लगाने और मालिश करने से आपके बाल लंबे और घनें हो जाते है। पतली और हल्की आइब्रो के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे होने वाला फायदा आपको खुद नजर आएगा।