श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन हर भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला दिन होता है. राखी के दिन भाई की कलाई पर बाधे जाने वाला कच्चे धागे का महत्व काफी होता है। जिसी कच्चे धागे के साथ अब अलग-अलग तरह की राखियों के डिजाइन्स बाजार में आ चुके है जो राखी के त्योहार में चार चांद लगा सकते है. इस बार बाजार में बेहद सुंदर राखियों के डिजाइन्स कलाइयों में सजने के लिए तैयार है. चलिए, जानते हैं इस बार नए ट्रेंड्स की खास राखियों के बारें में..
स्पिनर राखी –
इस बार नए ट्रेंड्स की राखियों में सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रही है तो वह है स्पिनर राखी. स्पिनर जिसे स्ट्रेस बस्टर ट्वॉय के नाम से भी जाना जाता है. कुछ ही समय पहले स्ट्रेस बस्टर के लिए स्पिनर अचानक पॉपुलर हो गया. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब इसे राखी का शेप देकर बाजार में उतारा गया है।
ज़ारडोसी राखी –
रेश्मी खूबसूरत धागे के साथ बनी ज़ारडोसी राखी हाथों की वनायी हुई राखी है। जिसे सुंदर कारीगिरी देख आपके भाई प्रसन्न हो जायेगें।
बैंगल्स राखी-
इस बार कलरफुल बैंगल राखी के साथ ही गोल्डन और सिल्वर बैंगल्स की राखी भी बाजार की रौनक बढ़ा रही है. बैंगल्स राखी की एक खास बात ये भी है कि इसके नीचे दी हुई लटकन इसमें चार चांद लगा रहे है.
मिनियन राखी –
बच्चों को ज्यादातर शो में कार्टून शो ज्यादा पंसंद आते है। उन्हीं को फरमाइश को देखते हुए इस बार में राखी के खास डिजाइन्स मार्केट में देखने को मिल रहे है इस साल सबका फेवरेट मिनियन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है. जी हां, आपने सही समझा मिनियन राखी इस बार बच्चों का दिल जीतने वाली है.
पर्ल राखी –
मोतीयों से पिरोकर बनाई गई राखी निश्चित ही काफी मनमोह लेने वाली होती है।इन्हें अपने भाई की कलाई पर बाधं कर उन्हे काफी खुश कर सकती है।
ट्रेडिशनल लुम्बा राखी –
बहन-भाई के साथ यदि भाभग का प्यार भी मिल जाये तो फिर क्या कहने। तो इस बार भाई के साथ साथ अपनी भाभी को भी राखी के रूप में लुप्पी राखी बांधी जायेगी। हर शादीशुदा महिलाओं के लिए लुप्पी को खास डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। लुप्पी के रूप में राखी पर मोर का डिजाइन बनाया गया है जो देखने में काफी आकर्षक है कई तरह की सुंदर लुप्पियां नए-नए डिजाइन में बाजार में मौजूद हैं.
कनवर्टिबल राखी –
इन दिनों मार्केट में सबसे शानदार दिखने वाली राखी कनवर्टिबल राखी का ट्रेंड काफी प्रचलित हो रहा है। वैसे तो इसका उपयोग आप पूरे साल भी कर लकते है। राखी के साथ लगने वाला लटकन, कंगन या चेन का उपयोग हम बाद में भी कर सकते है।
रेडीमेट राखी कॉम्बोक- राखी बांधने से पहले पूजा की थाली सजाई जाती है। लेकिन इस बार आपको अलग से थाली सजाने की जरूरत नहीं. जी हां, बाजार में राखी के साथ ही थाली का कॉम्बो ऑफर भी मिल रहा है ट्रे की शेप में तैयार थाली में आपको रोली-चावल, बादाम और राखी सजी हुई मिलेगी। तो अब रेडीमेट कॉम्बो से सेलिब्रेट कीजिए रक्षाबंधन।