टैटू बनवाना हर किसी को अच्छा लगता है जिसके कारण आज कल टैटू मानों एक फैशन ट्रेंड बन गया है। जहां पहले ये टैटू कंधों और हाथों पर बनाए जाते थे तो वहीं आजकल लोग टैटू को शरीर के अन्य हिस्सों पर भी बना रहे हैं। वैसे टैटू के माध्यम से अपने प्यार का इजहार करना एक फैशन बन गया है। ज्यादातर लड़कियां अपने पार्टनर को अपने प्यार की सच्चाई बताने के लिए टैटू का ही प्रयोग करती है। इसके लिए वो अक्सर अपने शरीर पर उसके नाम का टैटू बनवाती है। आज के बदलते समय में लोग शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू बनवा लेते है पर कई बार लोगों को ये नहीं पता होता है कि उन्हें आखिर ये टैटू बनाने कहा चाहिए । अगर आप भी टैटू बनाने की सोच रही है पर नहीं समझ आ रहा कि आपको टैटू कहां और कैसे बनाना है तो आपकी इस समस्या को कम करते हुए हम आपको ये बताने जा रहे है कि आप शरीर के किस हिस्से पर किस तरह का टैटू बनावा सकती है।
Image Source: https://tattoomagz.com/
1. शरीर के प्राइवेट पार्ट्स पर- आज कल युवाओं में शरीर के प्राइवेट पार्ट्स पर टैटू बनाने का काफी क्रेज हैं। आजकल लड़कियां ब्रेस्ट पर भी टैटू बनाना काफी पसंद कर रही है। इसके लिए वह बटरफ्लाई, स्पाइडर, स्ट्रॉबेरी, डायनासोर जैसे डिजाइन का चुनाव करती है। तो कई बार ब्रेस्ट को कवर करते हुए किसी फूल या पत्तियों के डिजाइन का प्रयोग करती है। इतना ही नहीं कई लड़कियां तो बम पर भी टैटू बनाती है। बम पर बने टैटू भी बहुत अच्छे लगते है। इसके लिए आप सांप, बिल्ली और लिजर्ड आदि किसी भी प्रकार के डिजाइन को चुन सकती है।
Image Source: https://images6.fanpop.com/
2. उंगलियों और नेल्स पर टैटू- इन दिनों उंगलियों और नेल्स पर भी कई प्रकार के टैटू बनाए जा रहे हैं, जो देखने में बहुत अच्छे लगते है। अगर आप भी अपने नेल्स पर टैटू बनाना चाहती है तो आप उसके लिए अपनी राशि के प्रतीक चिन्हों को भी चुन सकती है। इसके अलावा आजकल उंगलियों पर मेहंदी डिजाइन के टैटू भी बहुत बनाए जा रहे हैं। तो आप चाहे तो उनमें से कोई भी एक डिजाइन को चुन कर बना सकती है।
Image Source: https://media4.popsugar-assets.com/
3. चेहरे पर टैटू- होठों व आंखों पर भी कई तरह के टैटू बना कर आप अपने लुक में एक नयापन ला सकती है। इसके लिए आप आंखों के ऊपरी लिड पर टैटू बना सकती है इससे जब आप अपनी आंखों को झपकाएगी तब आपका टैटू दिखेगा। इसके अलावा आप अपर लिप्स, एडम एपल, जीभ पर या फिर लोअर लिप के आस-पास भी टैटू बना सकती है। वैसे इन स्थानों पर जितना हो सके टेंपररी टैटू ही बनाएं। क्योंकि इस तरह के टैटूओं को बनाने के लिए नीडल को अंदर तक टच नही कराया जाता है।
Image Source: https://slodive.com/
4. हाथों पर टैटू- हाथों पर यूं तो कई प्रकार के टैटू के डिजाइन बनाए जाते है। लेकिन आप चाहें तो अपने पूरे हाथ पर किसी की फोटो आदि भी बना सकती है। अगर आप पूरे हाथ पर टैटू नहीं बनाना चाहती है तो आप चाहें तो अपने हाथ के ऊपरी बांह पर किसी का नाम लिखवा सकती है।
Image Source: https://static.guim.co.uk/
5. पैरों पर टैटू- पैरों पर टैटू बनाने का क्रेज आजकल काफी चल रहा है। आजकल लड़कियां अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के टैटू डिजाइन का प्रयोग कर रही है। आप चाहे तो अपने पैरों पर किसी चिड़िया या किसी अन्य तरह के प्रतीक का टैटू बनवा सकती है। इससे आपके पैरों की खूबसूरती और निखर कर आएगी। वैसे अगर आप कुछ अलग बनाना चाहती है तो आप अपने पैरों पर किसी ड्रैगन का टैटू भी बना सकती है।