बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते है इस बात को तो आप भी मानेंगी सुंदर और चमकदार बाल किसी की भी खूबसूरती को दोगुना कर सकते है। लेकिन आजकल आप अपने बालों को केवल चमकदार बना कर ही खूबसूरत नहीं बना सकती है आप चाहे तो अपने बालों को कलर कर के भी बालों को नया लुक दे सकती है। अक्सर लोग बालों के एक जैसे कलर को देख कर बोर हो जाते हैं। और अपने बालों को एक नया लुक देने के लिए वो पार्लर में जाकर कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट कर के अपने बालों को कलर कराते है। पार्लर में किए जाने वाले इन ट्रीटमेंट से कई बार हमारे बालों को कई तरह के नुकसानों का भी सामना करना पड़ता है। वैसे अगर आप भी अपने बालों को कलर कराना चाहती है पर पार्लर में किए जाने वाले ट्रीटमेंट से ड़रती है तो हम अपके लिए आज कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही नेचुरल तरीकों से अपने बालों को कलर कर सकती है।
Image Source: https://www.synergyhairandbeauty.co.uk/
1. गाजर का करें प्रयोग- अगर आप अपने बालों पर बरगंडी रंग लगाना चाहती है तो इसके लिए आप गाजर का प्रयोग कर सकती है। गाजर से आपके बालों मे बरगंडी कलर आ जाएगा। इसके लिए आप कुछ गाजरों को लेकर पहले उनका रस निकाल लें। फिर उस रस को अपने बालों पर अच्छे से लगा लें अगर आप अपने सारे बालों को कलर नही करना चाहती है तो जिस हिस्से को कलर करना चाहती है उस हिस्से पर इस रस को लगाएं और कम से कम बालों को एक घंटे के लिए ऐसे ही रहने दे उसके बाद नॉर्मल पानी से अपने बालों को धों ले। आपके बाल बरगंडी कलर के हो जाएगें।
Image Source: https://www.petalmist.com/
2. चुकंदर का करें प्रयोग- वैसे अगर आप अपने बालों पर किसी गहरे रंग का प्रयोग करना चाहती है तो आप इसके लिए चुकंदर का प्रयोग कर सकती है। इसके लिए थोड़े से गाजर के रस में कम से कम एक गिलास चुकंदर का रस मिला लें और उसके बाद उस मिश्रण को अपने बालों पर अच्छे से लगा ले। इसे एक घंटे तक रहने दे। जब आपके बाल अच्छे से सुख जाए तो नॉर्मल पानी से धो ले।
Image Source: https://i.huffpost.com/
3. कॉफी का करें प्रयोग- ज्यादातर लड़कियों को अपने बालों पर ब्राउन रंग बहुत पसंद आता है अगर आपको भी बालों पर ब्राउन कलर पसंद है तो आप कॉफी के प्रयोग से अपने बालों को ब्राउन कलर दे सकती है। कॉफी को आप दो तरह से प्रयोग कर अपने बालों में कलर कर सकती है | पहला तरीका है, आप मेंहदी में कॉफी डालकर उसका पेस्ट बना कर अपने बालों को ब्राउन कलर दे सकती है या फिर नॉर्मल पानी में कॉफी को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना कर उसे अपने बालो में लगाएं इससे भी आपके बालों में ब्राउन कलर आ जाएगा।
Image Source: https://www.jansatta.com/
4. नींबू का करे प्रयोग- बालों को कलर करने के लिए नींबू भी बड़े काम आता है। नींबू के प्रयोग से आप अपने बालों को हल्के ब्राउन रंग में कलर कर सकती है। इसके लिए आप कम से कम एक छोटी कटोरी नींबू का रस लेकर उसे अपने बालों पर लगा ले। इससे आपके बालों का रंग हल्का ब्राउन हो जाएगा। वैसे आपको बता दे कि इस प्रक्रिया से बालों में रंग चढ़ने में कुछ समय जरुर लगेगा पर धीरे-धीरे आपके बालों पर बहुत खूबसूरत रंग चढ़ने लगेगा।
Image Source: https://klik-pesan.com/
5. अखरोट का करें प्रयोग- अगर आप अपने बालों पर लगे रंग को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती है तो उसके लिए आप अखरोट के छिलके का प्रयोग कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले अखरोट के छिलके को अच्छे से पीस लें। उसके बाद उस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे के लिए हल्की आंच पर थोड़ा सा पानी डाल कर उबा लें। जब ये अच्छे से उबल जाए तो इसे ठंडा होने दे और अपने बालो पर लगाएं। और इस पेस्ट को एक घंटे के लिए बालों पर लगे रहने दे फिर जब से सुख जाए तो बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।