कुछ महिलाओं के पति लंबे होते हैं और वो खुद छोटे कद की होती हैं, ऐसे में लंबी दिखने के लिए उन्हें हील्स पहननी पड़ती हैं पर हर बार ये तरीका काम नहीं आता और पार्टी में हील्स कैरी करना पैरों के लिए काफी दर्दनाक भी हो जाता हैं। वेस्टर्न वियर में लंबे दिखने के कई तरीके होते हैं पर इंडियन वियर में बिना हील्स के लंबा दिखना थोड़ा मुश्किल हैं। तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाएं हैं जिसकी मदद से आप बिना हील्स के लंबी दिखेंगी।
Image Source: https://blog.indianfashiontrend.com/
लहंगा
अगर आप लहंगा पहन रहीं हैं तो चोली अच्छी फिट वाली पहनें और दुपट्टे को साड़ी के पल्लू की तरह ड्रैप करें। चाहे शादी हो, ऑफिस का आम दिन हो या फिर डिनर पार्टी हो आपके दुपट्टा पहनने का स्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल देता हैं। आपके पास दुपट्टे को कैरी करने के लिए कई सारे तरीके हैं, अगर आप सोच रहीं हैं कि ड्रैप करने के सिर्फ दो तरीके हैं तो आप गलत हैं।
Image Source: https://stylehitz.com/
1- वी स्टाइल
दुपट्टे को हाफ करके मोड़ लें और मुड़े हुए हिस्से को आगे की ओर कर लें और आपका वी स्टाइल तैयार हैं। इसको कितना गहरा करना हैं वो आप पर निर्भर करता हैं।
Image Source: https://i1193.photobucket.com/
2- वन शोल्डर क्लीन ड्रेप
दुपट्टे को हॉरीजॉन्टली मोड़े और उसे एक कंधे पर पिन कर लें ये ड्रैप करने का सबसे आसान तरीका हैं और आप इससे अपनी कॉलर बोन्स फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं।
फिटिंग
आप इंडियन वियर जितने लूज पहनेंगे उतनी हाइट कम लगेगी, तो आप फिटिंग वाले कपड़े पहनें। ऐसे कपड़े पहनने से आप अपनी फिगर भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image Source: https://styleblog.g3fashions.in/
साड़ी
अगर आप साड़ी पहन रहीं हैं तो उसे वेजिस के साथ पहन सकती हैं, कॉटन और हेवी एम्ब्रॉयडरी की साड़ी पहनना अवॉयड करें इसें पहनने से आप हेवी लग सकती हैं
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
नेक स्टाइल
जिनकी हाइट कम और बॉडी हैवी हो तो उन्हें हम वी नेक की सलाह देंगे। वी नेक ज्यादातर बॉडी टाइप पर सूट करता हैं। शॉर्ट हाइट वाले लोगों को ये स्लिम दिखाता हैं।
Image Source:https://3.bp.blogspot.com/
स्लिट
आजकल स्लिट काफी ट्रेंड में हैं, ये कम हाइट की लड़कियां को लंबा दिखाने में मदद करता हैं और आप इसे लैगिंग के साथ पहने।
Image Source: https://img5.bagit.in/
लोअर्स
हमेशा लोअर्स स्किनी और टाइट पहनें जैसे लैगिगं या चूड़ीदार क्योंकि खुले और ढ़ीले लोअर्स में आपकी हाइट कम लगती हैं। आजकल धोती पेंट्स सबको पसंद आ रही है, अगर आप उसे पहनें तो कुछ लंबा पहनने की गलती न करें। इसके साथ आप क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती पहन सकती है।
Image Source: https://swadesh.unnatisilks.com/
स्ट्राइप्स और प्रिंट्स
चौड़े और हैवी प्रिंट्स के कपड़े बिल्कुल न पहनें, आप छोटे प्रिंट्स और हल्के काम का सूट पहन सकती हैं ये आपको सूट करेगा।