जब आप दिन भर के थके-हारे घर आते हैं, तो आप कुछ समय के लिए अच्छी नींद चाहते हैं। पर तब क्या होगा जब हम आपको बताएंगे कि जिस तकिए (पिलो) पर आप सो रहें हैं उससे आप को खतरा हैं। अगर आप गंदे पिलो पर सोएंगे तो आपको पिंपल्स, रिंकल्स और हेयर फॉल जैसी समस्या हो सकती है। अगर आप गलत पिलो का इस्तेमाल करेंगे तो आप बताई हुई इन समस्याओं के चपेट में आ सकते हैं। गंदे पिलो पर सोने से और क्या समस्याएं हो सकती उसे जानने के लिए पढ़े-
Image Source: https://greatist.com/
• आइलैशेज का टूटकर गिरना- अगर रोज सुबह आपके आइलैशेज टूटकर गिर रहें हैं तो आप तुरंत अपने तकिए की सफाई पर ध्यान दें। गंदगी की वजह से आइलैशेज टूटते भी हैं और उसमें रूसी की भी शिकायत होती हैं।
Image Source: https://www.perfectlady.ru/
• स्किन और बालों का ड्राय होना- मॉश्चराइजर के लिए आप जो भी अपने बालों और चेहरे पर लगाते हैं वो सब आपका पिलो कवर एब्जॉर्ब कर लेता हैं। जिसके चलते आपके बालों और चेहरे पर खुजली होती हैं। इससे बचने के लिए आप तकिया कम से कम इस्तेमाल करें।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
• रिंकल्स प्रॉब्लम- चेहरे पर नजर आने वाले रिंकल्स की वजह तकिए पर सोना भी हो सकता हैं। कुछ लोग अक्सर पेट के बल सोते हैं और चेहरा लगातार तकिए के संपर्क में आता हैं। इसकी वजह से फेस के हेल्दी टिश्यू डैमेज होना शुरू हो जाते हैं।
Image Source: https://www.almeka.in/
• बालों का गिरना- आप ये सुन के हैरान हो जाएंगे कि पिलो पर सोना त्वचा से ज्यादा बालों के लिए हानिकारक हैं क्योंकि काउच पर काम करने से लेकर बातें करने के लिए लोग पिलो का सहारा लेकर बैठना पसंद करते हैं। जिससे उस पर जमी धूल-मिट्टी बालों से चिपक जाती हैं जो की हेयरफॉल की वजह बनती हैं।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
• पिंपल-मुंहासे- पिंपल-मुंहासे की वजह अक्सर हार्मोन्स, स्ट्रैस, जैनेटिक्स होती हैं, लेकिन अगर आप काफी टाइम से पिंपल की समस्या से जूझ रहे हैं, तो हो सकता है कि आप गंदा तकिया इस्तेमाल कर रहें हो। पिलो और स्किन के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट होने से पिलो की सारी गंदगी आपके चेहरे पर चिपक जाती हैं, जिसकी वजह से ये फैल जाते हैं।
Image Source: https://www.healthyfoodtaste.com/
• एलर्जी की समस्या- अक्सर हमें तकिए की वजह से एलर्जी तक हो जाती हैं क्योंकी तकिए बनाने में कई तरह की ब्लीच, कलरिंग और केमिकल्स का इस्तेमाल होता हैं जो कि स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक होता हैं।
Image Source: https://i0.wp.com/
• पोर्स ब्लॉकेज प्रॉब्लम- जब काफी समय से पिलोकवर नहीं धूला होता हैं तो उसमें गंदगी जम जाती हैं। उसके साथ ही चेहरे और बालों से निकलने वाला ऑयल भी एब्सॉर्ब कर लेता हैं। इसके चलते जब हम सोते हैं तो वो सारी गंदगी चेहरे और बालों पर चिपक जाती हैं जिससे आपके फेस के पोर्स ब्लॉक होने लगते हैं और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।