आंखों का मेकअप खास होना जरूरी होता हैं। आंखों पर किया गया अच्छा मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता हैं। जिन महिलाओँ की आंखें बड़ी होती हैं उन पर काजल, मसकारा, शैडो लगाकर आंखें ज्यादा खूबसूरत लगती हैं और ऐसी महिलाएं घर पर आराम से अपना मेकअप कर लेती हैं। वहीं कुछ महिलाओं की आंखें छोटी होती हैं, ऐसे में वो असमंजस में रहती हैं कि वो कैसा मेकअप करें कि उनकी आंखें बड़ी लगे। इसकी वजह से उन्हें पार्लर की मदद लेनी पड़ती हैं। आपकी इस परेशानी को समझते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास टिप्स जिसकी मदद से आप अपनी छोटी आंखों को बना सकती है बड़ा ।
Image Source: https://waytoenliven.com/
प्राइमर और फाउंडेशन
प्राइमर और फाउंडेशन आईमेकअप का सबसे पहला स्टैप होता हैं, आप कुछ भी करने से पहले अपनी आंखों पर प्राइमर और फाउंडेशन का बेस बना कर लगा लें। इसकी मदद से आपकी आंखों के दाग- धब्बे और डार्क सर्कल छुप जाते हैं। इसको लगाने के बाद आप बाकी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
Image Source: https://lionessebeautybar.org/
मसकारा बढ़ाता है खूबसूरती
मसकारा छोटी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता हैं इसलिए इसका इस्तेमाल करना जरूरी हैं। इससे आपकी आंखें बड़ी तो लगेंगी ही साथ ही आपकी खूबसूरती भी बढ़ेगी। मसकारा आंखों की ऊपरी और निचली लैश पर लगाया जाता हैं, इसे लगाने से आपकी आईलैशज को शेप मिलती हैं और वह सामान्य से बड़ी लगती हैं।
Image Source: https://barbiepree.files.wordpress.com/
आईलाइनर दे आपको परफेक्ट लुक
छोटी आंखों को बड़ा बनाने में आईलाइनर सबसे ज्यादा मददगार होता हैं, लेकिन इसे लगाने में बेहद सतर्क रहना पड़ता हैं। आईलाइनर लगाने के बहुत सारे तरीके होते हैं, लेकिन आंखों को बड़ा दिखाने के लिए लाईनर को मोटा लगाना चाहिए और आंखों के थोड़ा आगे तक भी लगाना चाहिए। आजकल कई कलर के लाईनर आ रहें हैं, अगर आप डार्क कलर का आईलाइनर लगा रही हैं तो ध्यान रखें की ये आप की ड्रैस से मैच कर रही हो। छोटी आंख होने पर निचले हिस्से पर लाईनर बिल्कुल न लगाएं।
Image Source: https://stylecoalition.tv/
ग्लैमरस लुक के लिए आईशैडो है बेहद जरूरी
आईशैडो लगाने से आंखों के ऊपर का स्पेस ज्यादा लगता हैं और इससे आंखें बड़ी लगती हैं। आईलिड के बाहरी किनारों पर हल्के रंग का आईशैडो लगाएं और क्रीज पर डार्क शैडो एप्लाई करें। आंखों को बड़ी दिखाने के लिए आप पेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ शेड्स हमेशा अच्छे लगते हैं जैसे कि- ब्लैक, ग्रे या पर्पल। अगर आप कॉलेज जाती हैं तो आप पिंक, ब्राउन जैसे कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं और आईशैडो, आईलाइनर और मसकारा लगाने के बाद ही लगाएं।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
शिमर
छोटी आंखों पर शिमर लगाने से अलग खूबसूरती आ जाती हैं। शिमर एक तरीके का चमकीला ड्राई पाउडर होता हैं जो आंखों को स्पार्कल इफेक्ट देता हैं। शिमर का इस्तेमाल सिर्फ पलकों पर होता हैं और इसे बहुत सावधानी से लगाना चाहिए।