सर्दियों के मौसम की शुष्क हवाओं से त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। बैसे भी दूसरे मौसम के मुक़ाबले ठंड के मौसम में त्वचा को थोड़ा ज़्यादा ही हाईड्रेड रखने की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे समय में बाजार में मिलने वाली माइशचराइजर क्रीम भी त्वचा में पूरी नमी प्रदान नही कर पाती। इस मौसम में त्वचा की नमी को बनाये रखने के लिये एक्स्ट्रा केयर की आवश्कता होती है
आज हम आपको रूखी त्वचा की नमी को बनाये रखने वाले एक ऐसे प्राकृतिक घरेलू तरीके के बारें में बता रहे है जिसे अजमाने के बाद त्वचा की नमी को वापस ला सकते है। साथ ही त्वचा में आ रही झुर्रियों और बारीक़ लकीरों की समस्या को कम किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको केले से तैयार होने वाले बेसिक और आसान फेस पैक के बारे में बताएंगे जो इस सर्दी में आपकी त्वचा की रक्षा करेंगे।
केले और मक्खन का फेस पैक
सामग्री:
- 1 पका हुआ केला
- 2 चम्मच बिना नमक वाला बटर
तैयार करने का तरीका
सबसे पहले पके हुए एक केले को छीलकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। और उसमें मक्खन को मिलाकर इस तरह से फेंटे जब तक उसका टेक्सचर एकदम स्मूद ना हो जाए। अब मैश किये हुए पेस्ट को पूरे चेहरे में अच्छी तरीके से लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें। इस पैक को लगाने के तुरंत बाद ही आपको अपनी त्वचा हाईड्रेटिड लगेगी।
केला, दूध और गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक
सामग्री:
- 1 पका हुआ केला
- 2 चम्मच कच्चा दूध
- 1 चम्मच मक्खन थोड़ी सी गुलाब की पंखुड़ियां
तैयार करने का तरीका
पके हुए एक केले को छील कर उसमें 2 चम्मच कच्चा दूध, औक कुछ गुलाब की पंखुड़ियां को मक्खन के साथ मिलाकर ब्लेंड करके महीन पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार किये गए इस पेस्ट को किसी बर्तन पर निकालर रख लें। इसके बाद किसी कॉर्टन की सहायता से इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें और तब तक लगा रहने दे जब तक कि इस पेस्ट को त्वचा पूरी तरह से अब्सॉर्ब ना कर लेगी। अब अपना चेहरा सादे पानी से धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर माइशचराइजर लगा लें।
केले और विटामिन ई का फेस पैक
सामग्री:
- 1 पका हुआ केला
- 1 विटामिन ई कैप्सूल
- 1 चम्मच शहद
तैयार करने का तरीका
एक पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश करते हुए उसका पेस्ट बना लें। अब स पसेच में एक विटामिन ई का कैप्सूल खोलें और एक से दो बूदं ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें कच्चा शहद मिलाएं और अब सभी चीज़ों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट की चेहरे पर लगा लें और 10से 15 मिनट तक लगाये रखें। अब सादे पानी से मुंह धो लें।
केले और शहद का फेस मास्क
सामग्री:
- 1 पका हुआ केला
- 2 चम्मच दही
तैयार करने का तरीका
एक साफ़ कटोरी में एक पका हुआ केला लेकर अच्छी तरह से मैश करें। अब इसमें 2चम्मच दही और आक से 2 बूद शहद मिला कर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस फैक को एक समान तरीके से अपने चेहरे पर लगा लें। इसे लगा कर 15 से 20 मिनट तक रुके फिर सादे पानी से धो लें।