वैलेंटाइन डे हर एक युवाओं का एक ‘स्पेशल डे’ होता है क्योकि इसमें अपने पार्टनर के प्रति छिपे प्यार का इजहार देखने को मिलता हैं। इसलिये लोग इस दिन का खास इंतजार करते है। हर लड़कियां इस स्पेशल दिन के लिये पहले से ही खास तैयारियां करने लगती है। यदि आप भी इस दिन में कुछ आकर्षक दिखना चाहती है तो हम ला रहे है एक से बढ़कर एक हेयस्टाइल जिसे अपनाकर आप अपने वैलेंटाइन-डे को बना सकती हैं। स्पेशल.. तो जानें सुंदर और आकर्षक लुक पाने बाली हेयर स्टाइल के बारें में…
हम आप को बताते हैं 8 अट्रैक्टिव हेयर ऐक्सैसरीज के बारे में जो आप को इस वैलेंटाइन गौर्जियस लुक देंगी।
क्वीन ऑफ हार्टस
यदि आप अपने पार्टनर के साथ डिनर पर जा रही हैं तो अपने क्वीन जैसे कौकटेल गाउन को रॉयल टच देने के लिए एक सुंदर सी हेयरस्टाइल में फ्लोरल कॉम्ब क्लिप कैरी करें। इसके लिये आप बालों का मैसी बन बनाएं। फिर क्राउन एरिया के सीधी तरफ मैसी बन के ठीक ऊपर लगा कर आप पा सकती हैं ब्यूटी लुक..
मल्टी चेन कॉम्ब
वैलेंटाइन डे के दिन आकर्षक लुक पाने के लिये आप वेस्टर्न वेयर्स के साथ हाई बन बनाकर मल्टी लेयर्ड चेन ऐक्सेसरी को कैरी कर सकती है। ये काफी सुंदर और आकर्षक लुक देता है। इसे बन के साथ या खुलें बालों में दोनों तरीके से पहन सकती है।
फ्लावर हेलो से पाएं परियों जैसा लुक
आप अगर इस बार अपने वैलेंटाइन डे झील के किनारे पिकनिक मनाने जा रही हैं तो फिर अपनी वैस्टर्न गाउन ड्रैस के साथ नैचुरल हेयर स्टाइल्ड में फ्लोरल हेलो लगाना ना भूलें। ये लुक आप को और भी अधिक खूबसूरत में मदद करता है इसमें आप किसी परी से कम नजर नही आयेगी।
गोल्ड प्लेटिड लीफी हेयर पिन्स
यदि आप खुद को सुंदर व आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो इस के लिए आप गर्दन के ऊपर लो बन बनाकर गोल्ड प्लेटिड लीफी हेयर पिन्स को कैरी करें। इससे आप सुंदर लुक पा सकती है।
टोनिक ब्लैक हेयर बैंड
यदि आप हेयर ऐक्सरीज की दीवानी हैं तो फिर आप किसी भी कैजुअल क्रोप टौप व डेनिम के साथ इन हेयरबैंड लगा कर स्मार्टी लुक सकती है।
कैजुअल टच
यदि आप कैजुअल ड्रैसेज पहनना पसंद करती हैं तो इस वैलेंटाइन आप पार्टनर के साथ डैनिम जींस के साथ इस हेयर स्टाइल को फालों करें । यह हेयर स्टाइल आपके बालों को खास प्रकार का लुक देती है। आप बालों में हेयर रिंग्स का उपयोग कर सकती है। इस हेयर रिंग को आप माथे पर लगाकर भी कैरी कर सकती है।
बटरफ्लाई हेयर एक्सैसरीज
यदि आप वैलेंटाइन डे पर क्लासी लुक पाना चाहती है तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ किसी भी हेयर स्टाइल में बटरफ्लाई हेयर एक्सैसरीज को कैरी करें। इसे आप बन के साथ या फिर खुले बालों पर भी लगा सकती है इससे आप का लुक आपकी डेट और आपकी हर हेयरस्टाइल पर फिट बैठेगा।
स्टोन वाले हेयर बैंड
यदि आपको हेयरस्टाइल बनाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। तो हम आप को बताते हैं ये असान तरीका। कि जिससे आप अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल पा सकती हैं। इस के लिए आप बालों का बन या फिर पोनीटेल बना लें और उस में गोल्ड टोन, स्टोन वाले हेयर बैंड अप्लाई करें। फिर देखिए आपका यह डिफरैंट लुक कैसे आपके पार्टनर को आपकी ओर आकर्षित करेगा।









