शादी के पहले साल में ही कपल्स कर देते हैं ये गल्तियां-Mistakes to Avoid in The First Year of Marriage

-

शादी के बाद हर लड़के लड़की के बीच  इतनी नजदीकियां बढ़ जाती है कि वो उस दौरान एक दूसरे के प्यार में ही खोये रहते हैं और उन्हें उस समय हर चीज परफेक्ट नजर आती है वो हमेशा हर रिश्तों से दूर अकेला रहना ज्यादा पसंद करते है। परतुं शादी के इस नये दौर में भले ही उन्हें कोई परेशानी नजर नही आती है लेकिन बाद में इसके परिणाम काफी खतरनाक देखने को मिल सकते। इस दौरान वो अपने रिश्ते में एक झूठे आश्वासन और सुरक्षा की भावना से घिरे रहते हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ये बताने के प्रयास कर रहे है। कि ऐसी कौन सी वो गलतियां हैं जो आप और आपके पार्टनर शादी के पहले साल में कर जाते हैं। जिनकी वजह से आप अपने शादी के भविष्य को भी खतरे में डाल देते हैं।

1. आप शादी के बाद लोगों से मिलना जुलना कर देते हैं कम

आप शादी से बाद लोगों से मिलना जुलना कर देते हैं कम

अक्सर देखा जाता है कि आज के समय की भावी पीढ़ी के लड़के लड़कियों में काफी बदलाव देखने को मिलते है शादी के बाद वो सिर्फ अपने आप को ज्यादा महत्व देते हुए दूसरे रिश्तों से दूरियां बना लेते है जो काफी गलत है। शादी के बाद का शुरुआती समय आप दोनों एक दूसरे के साथ ही बिताएं। पर इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी सोशल लाइफ भी है और उसके साथ भी टाइम देना उतना ही जरूरी है।

2. आप चाहते हैं आपका पार्टनर कुछ बदलाव लाए

आप चाहते हैं आपका पार्टनर कुछ बदलाव लाए

शादी के बाद अक्सर हर लड़के लड़कियों के बीच की सोच यही होती है। कि उनका पार्टनर बदल जाए। पर ये सोच आपकी बिल्कुल गलत है आपको ये स्वीकार करना चाहिये कि आपने जिस शख्स से शादी की है वो आगे ऐसे ही रहने वाला है।

3. आप बहस करने से बचते हैं

 आप बहस करने से बचते हैं

शादी के बाद अक्सर लोग किसी भी लड़ाई से बचने की कोशिश करते है। ऐसा इसलिये होता है कि शादी के पहले साल में आप किसी तरह की टेंशन ना लें और आपका हनीमून समय खराब ना हो। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। आपको जो चीजे सही नही लग रही है उस पर अपना मत रखना चाहिये। और खुलकर बात करनी चाहिये।

4. आप घर की जिम्मेदारियां लेने और उन्हें निभाने से बचते हैं

आप घर की जिम्मेदारियां लेने और उन्हें निभाने से बचते हैं

शादी के बाद आपको घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारियों को निभा कर चलना चाहिये। घर की हर जिम्मेदारियों को मिल-बांटकर पूरा करना चाहिये। तभी आपका जीवन खुशहाल रह सकता है।

5. आप अपनी फीलिंग्स जाहिर करें

 आप अपनी फीलिंग्स जाहिर करें

अपने अंदर की कोई भी फिलिग्स को छुपाने की कोशिश कभी ना करें। जो भी बात आप कहना चाहते है उसे आसान और साफ भाषा में कह दें। यदि कोई बात आप गोल-गोल घुमाकर कहने की कोशिश करेगें तो ये आप दोनों के रिश्ते खराब हो सकते है।

6. आप खुद को भी समय दें

 आप खुद को भी समय दें

पति पत्नी बन जाने के बाद आप अपनी भावनाव को दबाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें। आपको जिस चीज से खुशी मिलती है। वो काम करें। शादी के बाद भी आप अपने पैशन को जारी रख सकते हैं।

7. परिवार बढ़ाने से पहले सोचें

परिवार बढ़ाने से पहले सोचें

शादी हो जाने के बाद अक्सर लोग परिवार को बढ़ाने के बारे में सोचने लग जाते है। लेकिन आपको खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। शादी के बाद सबसे पहले खुद पर फोकस करना चाहिये। एक अतिरिक्त जिम्मेदारी का भार उठाने से पहले पहले हर कपल को पहले अच्छी तरह से तैयार होना चाहिये।

8. खर्चों का रखें खास ध्यान

 खर्चों का रखें खास ध्यान

घर का हिसाब किताब रखना एक अच्छी सोच है इस मामले में आपको आलस नहीं करना चाहिये हैं। आपको अपने खर्चे के हिसाब से घर चलाने की कोशिश करना चाहिये क्योकि आज के समय में ज्यादा शादियां सिर्फ पैसों को आधार बनाकर ही खत्म हुई हैं। इसलिये इन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments