जब आप अपने बालों पर कलर करते है तो उसके हठी काले दाग आपको हाथों की उगलियों के साथ माथें व कान के आस-पास के हिस्से पर भी लग जाते है। जिससे बालों के काले होने के साथ आपका माथा भी काले दाग से रंग जाता है। जो दिखने में काफी भद्दा सा प्रतीत होता है हेयर डाई से लगे दागों से छुटकारा पाने का सही तरीका कोई नही जानता। जो कि काफी असान है आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा आपको इन दागों से छुटकारा पाने के सबसे असान तरीके बता रहे है। जो आपकी त्वचा से डाई के निशान छुड़ाने में मदद करेगा। जानें इन तरीको के बारें में..
नेल पॉलिश रिमूवर
हेयर डाई के दाग त्वचा पर सूख जाने के बाद बड़ी मुश्किल से अपना निशान छोड़ते है। इन दागों से असानी से छुटकारा पाने के लिए आप नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करें। इसका उपयोग करने के लिए आप रुई के टुकड़े को नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोकर उस जगह पर रगड़ें। जहां जहां डाई के निशान मौजूद है जब आप नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग त्वचा पर करेगे, तो उस वक्त आपको थोड़ा सी जलन महसूस होगी । लेकिन इससे दाग असानी से छूट जायेगा।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट त्वचा पर स्क्रब की तरह काम करता है ये त्वता पर होने वाले दाग धब्बों को साफ करने का सबसे च्छा और असान तरीका है इसका उपयोग करने के लिये आप टूथपेस्ट को थोड़े समय तक उस जगह पर लगाकर छोड़ दें फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
ऑयल्स
हेयर डाई के निशान को हटाने के लिये ऑयल बेहतर तरीका हैं। इसके लिये आप बेबी ऑयल और ऑलिव ऑयल की थोड़ी-थोड़ी सा मात्रा लेकर मिला लें। और रूई की सहायता से दाग वाले स्थान पर लगाकर उसे हल्के हाथों से रगड़ें। उसके बाद उसे धो लें। काफी जल्द ही इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेगें।
प्रोफेशनल डाई रिमूवल
यदि आप हेयर डाइ के दाग को घर पर नहीं छुड़ा पा रहे हैं तो इसके लिए आप प्रोफेशनल की मदद लें। सैलून में प्रोफेशनल डाई रिमूवल ट्रीटमेंट मौजूद होते हैं। अगर स्थिति ज्यादा खराब हो चुकी है तो आप यही तरीका ट्राई करें।
पेट्रोलियम जेली
किसी भी तरह के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिये पेट्रोलियम जेली सबसे अच्छा उपचार है।। और यह त्वचा से हेयर डाई के निशान हटाने का भी सबसे आसान तरीका है इसका उपयोग करने के लिये आप ज्यादा सा जेली लेकर प्रभावित जगह पर कॉटन पैड की मदद से लगाकर रगड़ें। हो सकता है शुरुआत में आपको इसका असर दिखाई ना दे लेकिन लगातार उपयोग करने से दाग पूरी तरह से चला जायेगा। ये तरीका बाकि ऑप्शन की तुलना में सस्ता भी है।
मेकअप रिमूवर
मेकअप रिमूवर का उपयोग करके आप हेयर डाइ के निशान से छुटकारा पा सकती है। इसका उपयोग करने के लिये आप रुई के टुकड़े पर मेकअप रिमूवर लें और उस जगह को हल्के हाथों से रगड़ें। एक मिनट तक ऐसा करें। आपको असर जरूर नजर आएगा।
बर्तन साफ करने वाला लिक्विड
त्वचा पर लगे हेयर डाई के निशान को दूर करने के लिये आप इसका उपाय किचन पर भी पा सकती है। इसके लिये आप थोड़ा सा डिश वॉश लिक्विड लें। यदि ये लिक्विड नींबू वाला है तो ज्यादा बढ़िया है। आप इस लिक्विड में थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं और फिर कॉटन पैड या सॉफ्ट कपड़े की मदद से उस जगह पर लगाकर रगड़ें। एक मिनट लगाकर त्वचा को साफ कर लें। जल्द ही इसका असर आपको देखने को मिलेगा।