फ्लर्ट करने से पहले जान लें ये फ्लर्टिंग रूल्स!

-

यदि आप सोचती हैं कि आप आसानी से किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं, तो ऐसा सोचना गलत हैं। इसके लिए जरूरी होता है फ्लर्टिंग आना। फ्लर्टिंग भी इस तरह की करें कि सामने वाले के गलत साबित ना हो। और इतना कम भी ना करें कि आपके प्यार के बारें में वो समझ ही ना पायें।। बैसे तो ये सच है लड़कियों की खूबसूरत आंखे हर मर्द की कमजोरी होती है । इसलिये लड़कियां इसका उपयोग बहुत ही बख़ूबी से करती हैं । आंखों का टिमटिमाना उन्हें मासूम बना देता है। ऐसे ही आज हम आपको फ्लर्ट करने के कुछ तरीकों के बारें में बता रहे है जिसे अजमाकर आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर तक पहुचा सकते है।

मेसेज के द्वारा फ्लर्ट करना

मेसेज के द्वारा आप अपने विचारों कों आप लिखकर अपने दिल की बातों से अवगत करा सकते है पर ये जितना फायदेमंद है उतना नुकसानदायक भी।

फायदें

कुछ बातें है जो आप अपने पार्टनर के समाने रहकर पूरी तरह से जाहिर नही कर पाते। क्योकि उस दौरान आपको डर लगा रहता है कि शायद वो आपकी बातों को ठुकरा देगा तो क्या होगा? जिससे आप उन्हे मेसेज के द्वारा लिखकर बता सकते है। इससे उसके ठुकराने पर आपको उतना दर्द नही होगा जितना सामने रहकर हो सकता है।

नुकसान

टेक्स मेसेज पर लिखे गये विचार से नुकसान यह होता है कि मेसेज लिखते समय आप अपने दिल की बात तो लिख सकते है पर आपके भावों को वह यदि नही समझ पाया तो वह इसे अस्वीकृत भी कर सकता है। जिससे आपको काफी कष्ट हो सकता है। क्योकि आमने सामने बोलने पर आपके चेहरे के भाव को असानी के पढ़ा जा सकता है। कि आप क्या कहना चाहते है। यदि वो इन बातों को इग्नोर करता है, तो फिर आप समझ ही जाएंगी, कि उसे शायद इस सब में कोई इन्टरेस्ट नहीं।

फ्लर्टिंग

टेक्स मेसेज पर भेजने का तरीका:

  • क्या आप रोमानी अंदाज को मजा लेना चाहते हैं?
  • तुम बहुत क्यूट हो..।
  • मै कुछ सीक्रेट बताना चाहती हूं।
  • क्या तुम मुझे मिस करते हो?
  • क्या तुम एक साथ आइसक्रीम खाना पसंद करोगे?
  • क्या मुझसे बातचीत करना पसंद करोगे?
  • तुम इतने अच्छें कैसे हो?

अपनी भावनाओं को समझाने का सबसे खास तरीका:

  • मै शब्दों के द्वारा नही बता सकती कि आप मेरे लिये क्या हो।
  • आप लाखों में एक हो।
  • आपके जैसा कोई और नहीं है
  • मुझे नहीं पता कि तुम मेरे बिना क्या कर रहे हो
  • तुम मेरी आँखों का तारा हो
  • तुम्हारें साथ मेरी एक अच्छी जोड़ी बन सकती है।
  • जब हम साथ होते हैं तो पता ही नही चल पाता कि कैसे बीत गया।

इस प्रकार से लिखकर बताये कि किस तरह आप उसको पसंद करती है:

  • मै मिलने का बारें में नही जानती। पर हर शब्दों में मै तुम्हें अपने पास ही महसूस करती हूं। जब भी मै अपनी चेहरा शीशे में देखती हूं हर जगह तुम ही तुम नजर आते है
  • मेरे पास कहने के कुछ नही है तब भी मै तुम्हें लिखकर बता रही हूं कि तुम मेरे लिये क्या हो।
  • जब भी मै तुम्हें देखती हूं तो मेरे भीतर एक अलग सी सिहरन होने लगती है।
  • मै तुम्हें और करीब से जानना चाहती हूं।
  • मै तुम्हारें साथ पाकर बहुत खुशी महसूस करती हूं।
  • तुम्हारें बगैर मेरी नींद नही आती है।
  • आप सुबह से लेकर शाम तक मेरे दिलोदिमाग में छाये रहते हो।

फ्लर्टिंग

रात को टाइम स्पेन्ड करने के बाद सुबह मेसेज करना:

  • आपके साथ रात को बिताया समय कमाल का था।
  • मुझे तुम्हारी वो शर्ट काफी अच्छी लगी जो आपने कल पहनी थी
  • कल आपके साथ रहकर काफी लबें समय के बाद खुशी महसूस हुई। और मैने काफी समय के बाद हंसना सीखा।
  • आप कल रात काफी सुंदर दिख रहे थे।
  • मुझे लगता है कि कल हम दोनों ने काफी एन्जॉव किया।
  • कल रात हम जिस जगह गए थे, वह जगह काफी सुंदर थी
  • कल हम एक दूसके के साथ इतनी मस्ती में थे कि उसके बारें में सोचकर मैं अभी भी मुस्कुरा रही हूँ

अगली बार मिलने के लिये  मेसेज लिखना:

  • हमें दोबार मिलने वाली डेट जल्दी बना लेना चाहिये।
  • काश तुम अभी मेरे साथ यहाँ होते
  • इस सप्ताह तुम्हारें क्या प्लान है। क्या आप मुझे बता सकते है।
  • OMG, मैं एक पार्टी में जा रहा हूं। काश आप भी वही मिल सकते।
  • आज मैं बहुत तनाव में हूँ। क्या तुम मेरे साथ बाहर घूमने चल सकते हो?
  • हमें फिर से मिलना चाहिए।

जब दोनों के मिलने की संभावना हो तो उस समय को मेसेज:

  • मै बाहर चलने के लिये पूछ रही हूं तुम क्या कहते हो।
  • “मैं कहीं बाहर जाना चाहूंगी। क्या तुम वीकेंड में मेरे साथ कॉफी पर चलोगे?”
  • मैं चाइनिज रेस्टोरेट जाना चाहती हूं, कल क्या तुम फ्री हो?
  • अरे, मैं शर्मीला नहीं हूं … क्या तुम मेरे साथ बाहर जाओगे?
  • रात का भोजन साथ में करते हैं?
  • यह फिल्म मेरे सभी दोस्तों ने देखी है, क्या आप मेरे साथ आना चाहेंगे?
  • आज के दिन काफी बोरियत वाला है क्या आप एक बियर लेना पसंद करोगे?
  • आइए इस नए कॉकटेल बार को देखें जो खुल गया है
  • क्या आप मेरे साथ इस क्लब में शामिल होना चाहेंगे?

गूगल के इमोजी मेसेज से शब्दों को पूरा करें:

  • * पिज्जा *, * बर्गर *, * टैको * आज रात?
  • मैं जश्न मनाना चाहती हूं। क्या आप उसमें शामिल होना चाहेंगे? * शैंपेन की बोतल के साथ *
  •  कुछ * सलाद * रखना चाहते हैं!
  •  हे * शहद के बर्तन *
  • आप * जितने स्वीट * हैं, उतने * तेज * भी हैं
  • जब मैं तुम्हारा नाम लिखती हूं तो तुम्हारा चेहरा मेंरी * दिल की आँखें * पर दिखाई देता है।
  • मैं लिखना * नहीं *  चाहती तुम्हारें घूमना चाहती हूं।

फ्लर्टिंग

जब आप आमने सामने हो तब फ्लर्ट करने का सेक्सी तरीका:

  • तुम क्या पहन रहे हो?
  • मैंने अभी अंडरवियर नहीं पहना है
  • आज रात तुम एक सेल्फी भेजोगे, उसके लिए रुक जाओ!
  • क्या हम आज रात अकेले रहने वाले हैं?
  • यदि आप मेरी गर्दन को चूमते हैं तो मैं कुछ भी नहीं करूंगी
  • मैं शॉवर से काफी गीली हो गई हूं जिससें मै ज्यादा एक्साइटेड हूं। क्या मुझे आपको यह बताने की आवश्यकता है
  • मैं तुम्हारे बारे में उत्साहित हूँ
  • क्या तुम मुझे एक सेक्सी सेल्फी भेज सकते हो?
  • जब हम मिलते हैं तो बस यही सोचते हैं कि हम एक साथ क्या करेंगे
  • मैं एक दूसरें के साथ टाइम स्पेन्ड करने के 10 तरीकों के बारे में सोच सकती हूं कि हम अपना समय एक साथ कैसे बिताते हैं और उनमें से 9 वां बिस्तर भी है।

फ्लर्टिंग

किसी बात पर सदेंह होने पर अपनी बातों के व्यक्त करने के लिये इस प्रकार से करें फ्लर्ट:

  • मुझे हिचकी आ रही है! मेरे बारे में इतना मत सोचो।
  • तुम मेरे दिलों दिमाग में छाये हुये हो और मुझे बात करना है लेकिन मेरे फोन में 2% बैटरी ही बची है।
  • तुम नही जानते कि आज तुम कितने इतनी खूबसूरत लग रहे हो। इसके बारें में मै कुछ नही कह सकती ।
  • आपको देखकर मुझे एक गाना याद आता है
  • मैं सिर्फ आपको टेक्स्ट करना चाहता था
  • आप जो भी करते हैं, वह मुझे खुशी देता है
  • आप हमेशा मेरे दिमाग में छाए रहते हैं
  • कल रात तुम मेरे सपने में थे

फ्लर्टिंग

सामने से फ्लर्ट करने का तरीका:

अभी तक आपने फोन मोबाइल के जरिये फ्लर्टिग करने के तरीकों के बारें में जाना है अब हम यहां आपको बताने जा रहे है कि जब आप आमने सामने होने वाले हो और आपको अपने प्यार के करीब पहुंचना मुश्किल हो रहा तो किस प्रकार से करें फ्लर्टिग जाने वो असान तरीके..

ऐसा तरीका जो आपको बना देगा अट्रैक्टिव

ध्यानकेन्द्रित करने के लिये ब्राइट लिपिस्टिक लगाये:

लड़के का ध्यान आपकी ओर खीचा रहे इसके लिये जरूरी है आपको अपनी ओर विशेष ध्यान देना होगा। जिस दिन आप डेट पर जाये उस दिन होठों पर डार्क लिपस्टिक या कुछ लिप ग्लॉस लगाएं। इससे आपके होठ सुंदर और आकर्षित दिखेगें।

जब आप उनके पास जायें, तो होठों पर मुस्कान विखेरें:

मुस्कान एक लड़की का सबसे शक्तिशाली हथियार होता है। जिसे देख सामने वाला अपने आप ही आकर्षित हो जाता है। यदि आप जब किसी लड़के से मिलने जाती है तो शांत रहने के साथ गर्मजोशी से मुस्कुराएं।यदि लड़का सामने बैठा है, तो उस की तरफ देख कर दिलफेंक स्माइल करें। जवाब में अगर वह भी मुस्कराता है, तो समझ जाइए कि आप अपने फ्लर्टिंग के मिशन में कामयाब हो गई हैं।

टच या टकराते हुये कमेट्स करना:

लड़के प्रति अपना लगाव जाहिर करने के लिये आप उनके आस पास ही रहें। और टच करने के लिये जानबूझकर उनसे टकराएं और कमेंट्स करते हुये र कहें कि “ओह, मैं गलती से आप से टकरा गयी हूं। यदि वो आपमं रूची रखता होगा। तो जरूर आपकी ओर आकर्षित होने की कोशिश करेंगा।

दूसरों को सामने जलाने की कोशिश करें:

यदि आप अपने पार्टनर के प्रति आकर्षण पाना चाहती है तो इसके लिये जरूरी है कि आप उसके पास जाकर दोस्तों के प्रति रूचि ज्यादा रखें। जिससे उसे जलन की भावना महसूस होगी। और इसी जलन की भावना सा पको पता चलेगा कि वो आपके प्रति कितना वफादार है।

उसके चारों ओर आश्वस्त रहें:

यदि आप अपने पार्टनर के साथ किसी कमरे में अकेले हो वो यदि आपको पकड़ने की कोशिश कर रहा है तो उस दौरान आप डरें या शर्मायें नही बल्कि उसकी ओर टकटकी लगाते हुये देखते रहें। इससे आपके समाने किसी ऐसे व्यक्ति का रूप सामने आता हैं जो जान जाता है कि आपके प्रति वो क्या विचार रख रहा है।

उसके चीजों को नोटिस करें और उसकी तारीफ करें:

जब भी आप अपने पार्टनर से मिलने जाते है तो उसकी हर चीजों को नेटिस करते हुये उसकी तारीफों के पुल बाधने की कोशिश करें। जैसे उसने कौन सी टी-शर्ट पहनी है और उसके गाल पर पड़ने वाले डिंपल आपको कैसे लगते हैं। इससे उसे एक एहसास मिलेगा कि आप व्यक्तिगत स्तर के बारे में जानना चाहते हैं।

मज़ेदार और कुछ प्यार भरी बातों से अपनी बातचीत शुरू करें:

फ्लर्टिंग का बेहतर तरीका है ‌रोमांस से भरा प्यार। यानी आपकी बातचीत में गंभीरता कम हो हंसी-मजाक ज्यादा। बातचीत के दौरान कोई ऐसी बात ना कहें या मजाक करें जिसे आपके फ्रेंड को समझने में वक्त लगे। कुछ ऐसी बातें छेडें जो डबल मिनिगं देते हुये आपके चेहरे पर मुस्कारहट दे।

फ्लर्टिंग

फ्लर्ट के लिए बॉडी लेग्वेज का तरीका

आंखों से संपर्क बनाएं:

जब भी आप अपने पार्टनर को देखे तो रोमांटिर भरी नजरों से देखते हुये टकटकी लगाए रखें। जिससे उसे पता लागा कि आप उस व्यक्ति में रुचि रखते हैं।

परफ्यूम से स्प्रे करें:

शरीर में अच्छी खुश्बू आये तो लोग आपके प्रति तो वैसे ही आकर्षित हो सकते है। इन बातों को अनदेखा ना करें।

टच-फील करें:

अपने पार्टनर से बातचीत के दौरान उसकी तारीफ करते हुये उसे टच करें। अपने हाथों को उसके कंधे पर रखें लेकिन उसे डराएं नहीं।

अपने बालों के साथ खेलें:

बातचीत के दौरान अपने बालों से खेलने की कोशिश करें।

उसकी तारीफ करें:

बातचीत के दौरान उसकी बातों पर उसकी तारीफ करें जो आपको वास्तव में उसके बारे में पसंद हैं।

रोमांटिक शरारत:

जब भी आप उसके आस पास रहे तो कुछ रोमांटिक शरारत करें। जब आप भीड़ वाली जगह पर हों, तो उसके नजदीक पहुंचकर उसके कान में मीठी नोक झोंक करें। उसके करीब आने का मौका देखें।

गले से लगा लें:

अगर आप किसी चीज से खुश हैं, तो उसे एक हग जरूर दें और इसे कुछ समय तक लिपटे रहें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments