हमारी त्वचा पर उभरे हुये कुछ ऐसे दाग दिखने लगते है जो त्वचा पर लटके से रहते है और ये उभरे दाग काफी खराब से दिखते है। अब आप भी जानना चाहेगें कि ये दाग क्या है?
कहीं ये मस्सा तो नही! हो सकता है ये मस्सा ही है। जीं हां त्वचा पर दिखने वाले छोटे-छोटे उभार को स्किन टैग या मस्सा कहते हैं। जो अक्सर गर्दन कंधे और पीठ पर दिखाई दे सकते हैं।
क्या होते हैं मस्से
त्वचा पर छोटे-छोटे उभारे हुये दिखने वाले मस्से काफी नुकसानदायक होते है। यह ज्यादातर त्वचा के उन जगहो पर होते है जहां नमी ज्यादा पाई जाती है। जैसे गर्दन,कंधा,कमर . फिर आखों की पलको के आसपास देखा जा सकता है। स्किन टैग से कोई दर्द या परेशानी तो नहीं होती लेकिन जब यह कपड़ों गले में पहनी जाने वाली ज्वैलरी पहनते वक्त मस्से के खींच जाने से स्किन पर खून का थक्का बन जाता है और फिर वहां दर्द होने लगता है।
स्किन टैग को मेडिकल की भाषा में एस्फिब्रोपीथेलियल पॉलीप या एक्रोकॉर्डॉन के रूप में जाना जाता है। यह एक तरह का त्वचीय घाव है हैं जो सामान्यत: वसाकोशिकाओं, फाइबर और त्वचा के ऊतकों से बने होते हैं। यह किसी को भी हो सकता है यह आनुवांशिक होने के साथ मोटापे, मधुमेह या गर्भवती महिलाएं में इसके संक्रमित होने की संभावनायें ज्यादा रहती हैं।
जानें स्किन टैग से छुटकारा पाने के तरीके क्या है?
स्किन टैग कोई बड़ी गंभीर बीमारी नही है जिसके लिये आपको डॉक्टर से मिलने की जरूरत पड़े। यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आपके घर में ही ऐसी चीजे रखी हुई है जिन्हें अजमाकर प बड़ी ही असानी के साथ स्कीन टैक से छुटकारा पा सकते है।
इन उपायों को अजमाने से त्वचा में होने वाले मस्से आकार में छोटे ही नहीं होते हैं बल्कि सूखने के बाद अपने आप गिर जाते हैं। जानें त्वचा में होने वाले मस्से को हटाने के घरेलू उपाय।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टेरियल के गुण एक्ने की समस्या को दूर करने के अलावा त्वचा के टैग से छुटकारा पाने में मदद करता हैं। इसका उपयोग करने से पहले आप मस्से वाली जगह को पानी से साफ कर लें। फिर रूई की सहायता से तेल को मस्से पर लगाते हुये तेल की मालिश करें। रात भऱ लिए जगह पर एक पट्टी बांधकर रखें। इस उपचार को कई बार करने से मस्सा सूखकर गिर जाएगा।
केले का छिल्का
मस्से से छुटकारा पाने के लिये एक केले का छिलका लें। और इस केले के छिलके को स्किन टैग पर लगाकर उपर से एक पट्टी से बाधं दें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक कि टैग बाहर न हो जाए। कुछ दिनों तक इस विधि को दोहराने से मस्सा टूट कर गिर जाएगा|
सेब का सिरका
सेब के सिरके की कुछ बूंदे रूई की मदद से अपने मस्से पर डालें और मस्से पे रूई रख कर 15-20 मिनट के लिए पट्टी के साथ कवर कर दें। कुछ समय के बाद त्वचा को धो इस विधि को सप्ताह भर दोहराएं। इस से मस्सा कुछ ही दिनों में अपने आप झड़ जायेगा|
विटामिन ई
स्किन टैग से छुटकारा पाने के लिए विटामिन ई काफी अच्छा उपचार है। इसके तेल का उपयोग मस्से पर करने से ये मस्से से जल्द ही छुटकारा देने में मदद करता है।
लहसुन
स्कीन टैग से छुटकारा पाने के लिये आप लहसुन को छीलकर उसका पेस्ट बना लें और उसे टैग पर लगाकर एक पट्टी से कवर करलें। फिर सुबह उस जगह को पानी से धो लें, इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहे जब तक कि त्वचा का टैग सूख कर गायब ना हो जाए।
स्किन टैग को हटाने के सर्जिकल उपाय
यदि आप स्कीन टैग को स्वयं से हटाने में सक्षम नहीं हैं, तो निराश होने की जरूरत नही है। इसके लिये आपको पहले किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से मिलना चाहिए। डॉक्टर पहले इसकी जांच करेगा। और स जगह को सुन्न करने के बाद मस्से के अकारानुसार निम्नलिखित प्रक्रियाओं का उपयोग करेगा।
क्रायोसर्जरी:
जिसमें तरल नाइट्रोजन को मस्से के ऊपर लगाया जाता है। फ्रीजिंग की मदद से मस्से के आस-पास और नीचे छाला बनाया जाता है, जिसके बाद मृत ऊतक सप्ताह भर के अंदर गलकर सूख जाते हैं। बाद में वह गिर जाता है।
कैटराइजेशन:
इस तकनीक के द्वारा स्कीन टैग की जगह पर हीट देकर इसकी ग्रोथ को बढ़ने से रोका जाता है। जो इसे पूरी तरह से उस जगह से हटानें में मदद करती है।
सर्जरी:
स्कीन टैग को हटाने का सबसे आम तरीका इसे स्केलपेल या सर्जिकल कैंची के साथ काटकर दूर किया जाता है। टांके की आवश्यकता स्कीन टैग के आकार और स्थान पर निर्भर करती है।
स्किन टैग के उपचार में आने वाली लागत
स्कीन टैग (skin tags) हटाने काफी महंगा उपचार है, त्वचा टैग हटाने की लागत $ 100- $ 500 के बीच कहीं भी हो सकती है। और ये लागत आपके मस्से के अनुसार बदल भी सकती है।
क्या घर पर इस प्रकार के तरीकों को अपनाना चाहिये
अक्सर देखा जाता है कि स्कीन टैग को जड़ से अलग करने के लिये लोग दागें का उपयोग करके स जगह को काफी तेजी के साथ बांध देते है। जिससे बाद में इसके टूट जाने से दर्द के साथ ब्लीडिंग भी हो सकती है जो बाद में नुकसान पहुचा सकती है। जो बाद में आपको शरीर के लिये खतरा भी बन सकता है। इसलिये इस तरह के तरीकों को घर पर आप बिल्कुल भी ना करें।
स्किन टैग उत्पन्न करने वाले कारक
1. उम्र
त्वचा में मस्से किसी को भी हो सकते हैं, लेकिन बच्चों की तुलना में वयस्कों में इसके होने की संभावना अधिक होती है। पुरुष और महिलाएं में स्किन टैग अधिक उम्र पर देखे जा सकते है।
2. मोटापा
जो लोग मोटे होते है उनमें भी इसके होने की संभावना अधिक देखने को मिल सकती है। क्योकि त्वचा में होने वाली रगड़ से घर्षण के परिणामस्वरूप त्वचा टैग होता है जो आपकी बाहों के नीचे, गर्दन के साथ, जांघों एंव कमर में अधिकतर देखने को मिलता है।
3. गर्भावस्था
गर्भावस्था के दौरान, स्किन टैग स्किन की ऊपरी परत में सेल्स के एक अतिरिक्त वृद्धि के कारण होते हैं। यह समस्या अक्सर आपकी त्वचा के ऐसे हिस्सों में पाई जाती है जहां पर कपड़े की रगड़ मोटापे के कारण ज्यादा होती है। इसलिये इस दौरान शरीर का वजन बढ़ने के साथ स्किन टैग होने की आंशका अधिक रहती है। इसलिए प्रेग्नेंसी के कारण वजन बढ़ने से यह समस्या बढ़ सकती है। स्किन टैग की समस्या भी आमतौर पर डिलीवरी के बाद अपने आप ठीक हो जाती है।
4. मधुमेह
स्कीन टैग और मधुमेह के बीच एक मजबूत संबंध है। हालांकि इसका कारण अभी तक ज्ञात नहीं है लेकिन यह इंसुलिन के लिए शरीर का प्रतिरोध हो सकता है। मधुमेह से पीड़ित लोगों में के त्वचा टैग विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है।
स्किन टैग से बचने के लिये सावधानियां
- शरीर पर हार या आभूषण को इस प्रकार से ना पहने जिससे त्वचा में खिचाव के साथ घर्षण पैदा हो।
- अपनी जीवनशैली को नियमित करें और स्वस्थ आहार अपनाएं।
- ब्लड शुगर लेवल को कम रखें
- शरीर के वजन को कम करें जो स्कीन टैग के होने का कारण बन सकता है।
मस्से का होना कोई घातक बीमारी नही है जिसके लिये आपको इसका डाक्टरी उपचार लेने की जरूरत पड़ेंय़ यदि आप चाहे तो घर बैठे बड़े ही असान तरीके से इसे अपने शरीर से हटा सकते है। पर यदि यह लगातार बढ़ते जा रहा हो तो और इसका दर्द जब य्सहनीय होने लगे तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेकर इसका समाधान करावें। उनके पास ऐसे कई प्रक्रियाये होती है जो बहुत कम दर्द और निशान के साथ स्कान टैग को हटा सकती हैं।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको काफी फायदा होगा। और मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप मस्से से छुटकारा पाने के तरीकों से अवगत होने के बाद इसका समाधान निकाल सकेगें। कि आपको आपको त्वचा के टैग से छुटकारा पाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।