आखों के नीचे पड़ रहे डार्क सर्कल हमारे चेहरे पर काफी गहरा असर डालने का काम करते है जिससे चेहरा काफी बेरंग सा दिखाई देता है यदि आप इसमें किसी दवाई का उपयोग करते है तो कुछ बाजार में मिलने वाले प्रोडेक्ट प्रभावी होते है तो कुछ नही। जिस पर हम विश्वास नही कर सकते है यदि आप अपनी विश्वसनीयता की पहचान को बरकरार रखना चाहती है तो आज हम ला रहे है ऐसे प्रोडेक्ट जो आपके आखों के नीचे के डार्क सर्कल को हटाने में काफी मदद कर सकते है क्योकि ये सभी प्रोडेक्ट त्वचा विशेषज्ञों की जांच पड़ताल के दायरें में रहकर बनाये गए है तो आज हम बता रहे है उन सभी आई क्रीम के बारें में जिससे उपयोग करने के बाद आप डार्क सर्कल में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगें।
कीहल यूथ डोज आई ट्रीटमेंट (Kiehl’s Youth Dose Eye Treatment)
◦ डार्क सर्कल से छुटकारा पाने वाले इस उत्पाद में प्रो रेटिनॉल, अंगूर के बीज का अर्क और विटामिन सी का उपयोग किया गया है।
◦ यह त्वचा के महीन से महीन दागों को दूर करके त्वचा में निखार लाने का काम करता है।
◦ यह लगभग $35-$40 में उपलब्ध हो सकता है।
टेचा पर्ल टिंटेड आई इल्यूमिनेटिंग ट्रीटमेंट (Tatcha The Pearl Tinted Eye Illuminating Treatment)
◦ इस फार्मूला को तैयार करने के लिये बिना किसी पैराबीन,ऑयल मिनरल्स फ्रेग्रन्स सुगंधित चीजें थैलेट्स और खतरनाक केमिकल्स का उपयोग किये बना ही तैयार किया जाता है।
◦ इसका उपयोग करने से त्वचा के मलिलनिकरण को खत्म करने मं मदद करता है
◦ त्वचा का ग्लों बढ़ाने में मददगा होता है।
◦ यह लगभग $45-$50 में उपलब्ध हो सकता है।
सैटरडे स्किन वाइड अवेक ब्राइटनिंग आई क्रीम (Saturday Skin Wide Awake Brightening Eye Cream)
◦ यह पेप्टाइड्स, हाइलूरोनिक एसिड, एवोकैडो प्रोटीन के अर्क, खजूर के बीज के अर्क से बना मिश्रण है।
◦ यदि आप इसका उपयोग करते हैं, तो आपको कंसीलर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
◦ यह लगभग $45-$50 में उपलब्ध हो सकता है।
ओलयस आई ब्राइटनिंग क्रीम (Olay Eyes Brightening Eye Cream)
◦ यह क्रीम में मौजूद विटामिन्स सूर्य कि किरणों से त्वचा को बचाने का काम करते है।
◦ चेहरे पर होने वाली थकान से चेहरा मुराझाया सा प्रतीत होता है तो उस दौरान त्वचा को तरोताजा महसूस करानें में मदद करती है।
◦ चेहरे पर होनी वाली सूजन से छुटाकारा दिलाती है।
◦ यह लगभग $35-$40 में उपलब्ध हो सकता है।
एम -61 हाइड्रोबॉस्ट आई कॉन्सेंट्रे (M-61 Hydraboost Eye Concentrate)
◦ यह फार्मूला पेप्टाइड्स और हाइलूरोनिक एसिड के साथ तैयार किया गया काफी अच्छा मिश्रण है
◦ इस प्रोडेक्ट का उपयोग करने से यह त्वचा को काफी लंबे समय तक हाइट्रेड रखने में मदद करता है।
◦ त्वचा में सुंदर निखार लाता है।
◦ यह लगभग $75-$80 में उपलब्ध हो सकता है।
एलमिस पेप्टाइड 4 आई रिकवरी क्रीम (Elemis Peptide 4 Eye Recovery Cream)
◦ त्वचा की नमी के बनाये रखने के लिये इसमें हॉकवीड और डेज़ी फ्लॉवर का अर्क मिला होता हैं।
◦ यह त्वचा में होने वाली झुर्रियों को दूर करके तव्चा का जंवा बनाये ऱखने में मदद करता है।
◦ यह लगभग 45- $ 50 में उपलब्ध हो सकता है।
डायर कैप्चर यूथ एज डिले एडवांस्ड आई ट्रीटमेंट (Dior Capture Youth Age Delay Advanced Eye Treatment)
◦ इसमें एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं।जो मेलेनिकरण को बनाये रखने में मदद करता है
◦ इसे पैराबिन parabens, थैलेट्स, सॅलफेट के बिना तैयार किया जाता है।
◦ इसका उपयोग करने से चेहरे के डार्त सर्कल रेशेज और झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। Circles यह काले घेरे, sagging skin और puffiness जैसी चिंताओं को संबोधित करता है।
◦ यह $ 75- $ 80 में उपलब्ध हो सकता है।
Colo eScience टोटल आई 3-इन -1 रिन्यूअल थेरेपी एसपीएफ 35 (Colo eScience Total Eye 3-in-1 Renewal Therapy SPF 35)
◦ त्वचा की देखभाल करने के लिये सनस्क्रीन एसपीएफ का उपयोग करना काफी जरूरी होता है
◦ इस क्रीम को चेहरे में होने वाले दागधब्बों को दूर करने वाला सबसे अच्छा उपचार माना गया है।
◦ आखों के आस पास होने वाले कालें घेरें को बहुत कम समय में जल्दी ही छुटकारा देने में मदद करता है।
◦ यह $ 65- $ 70 में उपलब्ध हो सकता है।
क्लेरिंस एक्स्ट्रा- फर्मिंग वाईएक्स (Clarins Extra- Firming Yeux)
◦ इस फार्मुले को बनाने के लिये एल्बिजिया,और हॉर्स चेस्टनट जैसी औषधियों के अर्क के साथ कैफीन का उपयोग करके बनाया जाता है
◦ यह त्वचा के कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे त्वचा होने वाली झुर्रिया दूर होती है।
◦ यह $ 65- $ 70 में उपलब्ध हो सकता है।
कॉडली प्रीमियर क्रू आई क्रीम (Caudalie Premier Cru Eye Cream)
◦ यह फार्मूला कई तरह की औषधियों के साथ फलों के अर्क से बनाया जाता है।
◦ यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।
◦ इसका उपयोग करने से त्वचा में निकार आने के साथ प्राकृतिक ग्लो देखने को मिलता है।
◦ यह $95-$100 में उपलब्ध हो सकता है।
स्ट्रिप वेक्टिन मल्टी एक्शन आई क्रीम (Stri Vectin Multi Action Eye Cream)
◦ कोलेजेन पेप्टाइड एक बहुत अच्छा स्रोत है,यह त्वचा को जल्दी से पुर्निस्थापित करने में मदद करता है। और त्वचा के नमी स्तर में सुधार लाता है
◦ यह सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणों से आखों को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
◦ यह $ 65- $ 70 में उपलब्ध हो सकता है।
फ्रेश ब्लैक टी डिले आई कान्सन्ट्रेट (Fresh Black Tea Age Delay Eye Concentrate)
◦ इसमें नोनी फल से बनी काली चाय का अर्क होता है जो हायलूरोनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट के तत्वों से भरपूर होता हैं
◦ यह त्वचा को नमी बनाए रखने में मदद करता है। यह त्वचा में होने वाली हर समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
◦ यह $ 75- $ 80 में उपलब्ध हो सकता है।
कीहल क्रीमी आई ट्रीटमेंट एवोकैडो (Kiehl’s Creamy Eye Treatment with Avocado)
◦ With avocado oil in it, it is one of the finest products
◦ It is a natural moisturizer and nourishes and hydrates the eyes.
◦ The price is also not very high at $25-$30
◦ एवोकैडो के तेल से बना यह बेहतरीन उत्पादों में से एक है
◦ इसमें प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र के गुण पाये जाते है और आँखों को पोषण और हाइड्रेट रखने में मदद करते है।
◦ यह $ 25- $ 30 में उपलब्ध हो सकता है।
टाटा हार्पर रिस्टोरेटिव आई क्रीम (Tata Harper Restorative Eye Creme)
◦ इसमें प्राकृतिक 26 औषधिय तत्वों का मिश्रण है।
◦ चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे को कम कर आंखों के काले घेरे को दूर करने में मदद करता है।
◦ यह त्वचा की मनी को बनाये रखने में मदद करता है जिससे त्वचा में निखार आता है।
◦ $ 90- $ 95 में उपलब्ध हो सकता है।
डर्मलोगिका स्ट्रेस पॉजिटिव आई लिफ्ट (Dermalogica Stress Positive Eye Lift)
◦ इसमें इंडिगो बीज, हयालुरोनिक एसिड से बना होता है।
◦ Circles यह चेहरे पर पड़े डार्क सर्कल को दूर कर त्वचा मे खास चमक लाने का काम करता है।
◦ यह $ 60- $ 65 में उपलब्ध हो सकता है।
मुराद रेटिनॉल यूथ रिनोवल आई सीरम ( Murad Retinol Youth Renewal Eye Serum)
◦ इसमें उपयोग किये जाने वाली रेटिनोल की मात्रा त्वचा के कालेपन को दूर कर चेहरे पर प्राकृतिक निखार देने में मदद करते है।
◦ जो त्वचा की नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।
◦ यह $ 80- $ 85 में उपलब्ध हो सकता है।
न्यूट्रोगेना हाइड्रो बूस्ट आई जेल- क्रीम (Neutrogena Hydro Boost Eye Gel- Cream)
◦ इस जेल को hyaluronic एसिड के साथ पैक किया जाता है
◦ यह त्वचा में निकलने वाले तेलीय स्त्राव को बद करके त्वचा को ऑयली होने से बचाता है।
◦ यह त्वचा की समस्याओं को दूर करने का सबसे अच्छा उपचार है।
◦ यह $ 20- $ 25 में उपलब्ध हो सकता है।
ड्रंक एलीफेंट शबा कॉम्प्लेक्स आई सीरम (Drunk Elephant Shaba Complex Eye Serum)
◦ इसमें एंटीऑक्सीडेंट Co-Q10, ब्लैक टी, कॉपर पेप्टाइड्स के गुण मौजूद होते हैं
◦ जो बाहरी प्रदूषण के प्रभावों को रोककर त्वचा एंव आखों को सुरक्षित रखने में मदद करते है।
◦ यह $ 60- $ 65 में उपलब्ध हो सकता है।
रोडन + फील्ड्स एन्हांसमेंट्स एक्टिव हाइड्रेशन ब्राइट आई कॉम्प्लेक्स (Rodan+Fields Enhancements Active Hydration Bright Eye Complex)
◦ इस प्रोडेक्ट में ग्लिसरीन, सेरामाइड्स, हाइलूरोनिक एसिड के साथ फलों के अर्क सम्मलित किये जाते हैं
◦ यह त्वचा में होने वाले दोषो को दूर करके एक अच्छा निखार देने का काम करता है।
◦ यह $ 70- $ 75 में उपलब्ध हो सकता है।
ट्रू बॉयोनिक डीप रिपेयर आइ क्रीम (True Botanicals Deep Repair Eye Serum)
◦ इस प्रोडेक्ट में विटामिन सी और पौधे की स्टेम कोशिकाएँ का मिश्रण होता हैं
◦ यह एक प्राकृतिक आई क्रीम है जो त्वचा में कसाव लाने के साथ चमकदार बनाता है।
◦ यह $ 90- $ 100 में उपलब्ध हो सकता है।
हमारे चेहरे पर होने वाले डार्क सर्कल को दूर करने के लिये आंखों की क्रीम के बारे में बात करते हैं, तो बाजार में मिलने वाले प्रोडेक्ट बेअसर होने वाले निकलते है आपको हमारे द्वारा बताये गए प्रोडेक्ट को बाजार में खोजना चाहिये। क्योकि ये उत्पाद काफी हद तक आपकी हर समस्याओं का इलाज कर सकते है। यह त्वचा के डार्क सर्कल को दूर करने के साथ, त्वचा के रंग को साफ करते है। कील मुहासें के दाग से झुटकारा दिलाते है। साथ ही त्वचा में कसाव लाकर त्वचा को जंवा बनाये रखने में मदद करते है।