भारत एक ऐसा देश हैं जहां वेश-भूषा के अलग ही मायने हैं और दूनिया भर में अलग पहचान हैं। भारतीयों की बात की जाए तो उनके पहनावे में सभ्यता झलकती हैं और शायद इसी वजह से कोई भी भारतीयों को देखकर बता देता हैं कि वो भारत से संबंध रखता हैं। इसी बीच हम बात करें कि झुमकों की तो, भारतीयों को झुमकों से बहुत प्यार हैं। यहां तक की बॉलीवुड में इस पर गाना तक बन चुका हैं “ झुमका गिरा रे.. बरेली के बजार में..” याद है न आपको..? लड़कियों के बीच झुमकों का क्रेज हमेशा ही रहता हैं, हर अवसर पर लड़कियां अगर नई ड्रेस पहनती हैं तो उसके अनुसार ही झुमके पहनने की कोशिश करती हैं। चाहें वो वेस्टर्न ड्रेस हो या इंडियन वियर हो… लेकिन कुछ लड़किया असमंजस में रहती हैं कि उन पर किस तरीके के इयररिंग्स सूट करेंगे ? हमें खरीदने के बाद एहसास होता हैं कि हमें इस तरीके के इयररिंग्स नहीं लेने चहिए थे। तो आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं…इसे पढ़कर आप जान जाएंगी कि आपको किस टाइप के इयररिंग्स पहननी चाहिए।
Image Source: https://www.onecklace.com/
वर्गाकार चेहरा
अगर आपके चेहरे की जॉलाइन अच्छी हैं और आपका चेहरा कुछ वर्गाकार चेहरा हैं तो आपको ऐसे झुमकें पहनने चाहिए जिनकी चौड़ाई कम हो और लंबाई ज्यादा हो। आप पर हैवी इयरिंग सूट करेगा और अगर आप स्टड भी पहनेंगी तो आप पर खूब फबेगा।
Image Source: https://afashionistasdiarydotcom.files.wordpress.com/
गोल चेहरा
ज्यादातर लड़कियों का चेहरा गोलाई में होता हैं, अगर आप इसे लंबा दिखाना चाहती हैं तो आप लंबी और पतली बालियां खरीदें। इससे आप गुड लुकिंग लगेंगी और आप का चेहरा आकर्षित लगेगा। आप कभी भी चंकी झुमके और स्टड़ ट्राय न करें।
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
आयताकार चेहरा
बहुत कम लोगों का चेहरा आयताकार(rectangular) होता हैं, आपके लिए उदाहरण है बॉलीवुड की अनुष्का शर्मा हैं। अगर आपका चेहरा भी आयताकार हैं तो आप चंकी पहनें या फिर आप गोलाकार इयररिंग्स आप पर खूबसूरत लगेंगे।
Image Source: https://www.vogue.in/
हार्टशेप चेहरा
अगर आपके चेहरे का आकार हार्टशेप हैं तो आप कुछ हटकर ट्राय कर सकती हैं इसलिए आप झुमकें पहन सकती हैं। आप हमेशा वो झुमकें पहनें जिनकी शेप ऊपर से पतली और नीचे से चौड़े हों ये आपको एक नया लुक देगा।
Image Source: https://southindiajewels.com/
ओवल चेहरा
अगर आपका चेहरा ओवल शेप में हैं तो आप खुशकिस्मत महिला हैं क्योंकि आप पर हर तरीके के इयररिंग्स सूट करेंगे, चाहे आप स्टड पहने या लटकन पहनें। आप किसी भी तरीके के झुमके खरीद सकती हैं।