चाहे महिला कामकाजी हो या हाउसवाइफ हो, मेकअप हर महिला की जरूरत है। आजकल महिलाएं ही नहीं बल्कि कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी मेकअप का काफी इस्तेमाल करने लग गई है। ऐसा नहीं है कि मेकअप करने में कोई बुराई है, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने मेकअप बैग में हमें क्या चीजें रखनी चाहिए और क्या नहीं ? दरअसल इस भागती दौड़ती जिंदगी में हम अपना मेकअप बैग साफ करना भूल जाते हैं या फिर मेकअप बैग में कुछ ऐसी चीजें रह जाती है जो कि इस्तेमाल करने लायक ही नहीं होती। ऐसे मेकअप की चीजों को मेकअप बैग से निकालना ही बेहतर होता है। आइए आपको बताते है कि ऐसी कौन कौन सी चीजें है जो कि हमे हमारे मेकअप बैग में नहीं रखना चाहिए।
Image Source: https://yt3.ggpht.com/
ओल्ड फाउंडेशन
एक्सपट्स की माने तो हमें 12 से 15 महीने पुराने फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फाउंडेशन का रंग इतने समय में बदल जाता है। वह आपके फेस के रंग का नहीं रह पाता और वह हमारे चेहरे पर पहले की तरह काम नहीं कर पाता। इसलिए फाउंडेशन की एक्सपाइरी डेट समय समय पर चेक करते रहना चाहिए। ऐसा करने से हम गलत चीज का इस्तेमाल करने से बच जाते हैं।
Image Source: https://cdn2.cdnme.se/
मेल्टेड या टूटी हुई लिपस्टिक
लिपस्टिक एकमात्र ऐसे मेकअप की चीज है जो कि हर किसी के पर्स या मेकअप बैग में पाई जाती है। ऐसे में हमें इसका इस्तेमाल करते समय यह देखना चाहिए कि लिपस्टिक मेल्ट या टूटी हुई तो नहीं है। अगर ऐसा है तो आप को उस लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपके होंठ फट सकते हैं या फिर होंठों में छाले भी हो सकते हैं।
Image Source: https://cosmouk.cdnds.net/
टूटा आईशैडो ब्लशर
ऐसे तो हम टूटे हुए आईशैडो ब्लशर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन टूटे हुए आईशैडो ब्लशर का इस्तेमाल करने से आइशैडो का कलर खराब हो सकता है।
Image Source: https://www.coffeesundays.com/
कवर ना की हुई लिप पेंसिल
आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपसे लिप पेंसिल का ढक्कन गुम हो गया हो, ऐसे में आप बेफ्रिक होकर बिना ढक्कन के पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन लिप पेंसिल में बैक्टीरिया जल्दी लग जाते है। होंठो पर ऐसी पेंसिल का इस्तेमाल करके इंफेक्शन भी हो सकते है।
Image Source: https://chloeash.com/
मेकअप ब्लॉटिंग पेपर
मेकअप को रिमूव करने के लिए इस पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार आप एक ही पेपर को दो से तीन बार इस्तेमाल कर लेती हैं, जो कि आपकी त्वचा के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। आप अगर ध्यान से इस पेपर को देखेंगे तो आपको दिखेगा कि इस पेपर में साफ साफ लिखा हुआ है कि यूज एंड थ्रो।
Image Source: https://cdn.nsmbl.nl/
मेकअप स्पंज
अगर आप भी लंबे समय से एक ही स्पंज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा ना करें। जैसे ही स्पंज का रंग मेकअप से ज्यादा भर जाए, तो तुरंत उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और उसे फेंक दें। कोशिश करें कि आपका मेकअप स्पंज हर सप्ताह साफ हो।
Image Source: https://www.hiamag.com/
ड्राई मस्कारा
आपको बता दें कि मस्कारा की बोतल में बैक्टीरिया काफी जल्दी घुसते हैं। सूखे मस्कारा का इस्तेमाल करना बंद कर दें। ना ही मस्कारा में पानी डाल कर इसका इस्तेमाल करें। ऐसा करने से हमारी आंखें कमजोर हो जाती है। तीन से पांच महीने मस्कारा का इस्तेमाल करके उसे फेंक दें। इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करें।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
सूखी नेलपेंट
अगर आपकी नेलपेंट भी नाखुनों पर लगने के बाद ब्रेक हो रही है तो उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें। इससे आपके नाखुन अच्छे नहीं दिखेंगे।
Image Source: https://aoquadrado.catracalivre.com.br/
सनस्क्रीनए मॉइश्चराइजर
सनस्क्रीम हो या हो कोई मॉइश्चराइजर, हमें इनका इस्तेमाल देखकर करना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट्स में एक्सपायरी डेट लिखी रहती है। एक्सपायर होने पर ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद कर दें।