खूबसूरती जो कभी खुदा की नेमत रही होगी, पर आज यह ब्यूटी क्लीनिक्स में जाकर आसानी से हासिल की जा सकती है। कभी इस पर सिर्फ महिलाओं का ही कब्जा रहा करता था, लेकिन आजकल पुरुष भी इसके लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। कोई अपनी बढ़ती उम्र को पीछे ढकेलना चाहता है, तो कोई सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहता है।
कहते हैं दाग तो चांद में भी होते हैं फिर भी चांद खूबसूरत ही लगता है लेकिन हमारे-आपके साथ ऐसा नहीं होता। खूबसूरती और चेहरे की दमक मुंहासों और दाग-धब्बे के पीछे खो जाती है और लाख जतन करने के बाद भी इनसे छुटकारा हमेशा के लिए नहीं मिल पाता है।
ऐसे में मुंहासों को जड़ से खत्म करने और अपने आपको खूबसूरत बनाने के लिए इन दिनों लेजर ट्रीटमेंट काफी चलन में आ गया है। अगर किसी अच्छी जगह से और किसी अच्छे चिकित्सक से यह ट्रीटमेंट लिया जाए तो मुंहासों व दाग-धब्बों को खत्म करने में बहुत मदद मिलती है। आज हम आपको इसी लेजर थेरेपी के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है लेजर थैरेपी ?
लेजर सर्जरी के जरिए चेहरे की झुर्रियों, दाग और धब्बों से छुटकारा पाकर साफ और सुंदर चेहरा पाया जा सकता है। आजकल महिलाएं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए भी लेजर थैरेपी का सहारा ले रही हैं।
Image Source: https://www.mczarkowskidds.com/
ट्रीटमेंट कितना पर्मानेंट?
लेजर ट्रीटमेंट्स के पर्मानेंट होने का दावा तो किया जाता है, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है। कुछ ट्रीटमेंट पर्मानेंट हो सकते हैं, लेकिन यह बहुत ही कम है। लेजर ट्रीटमेंट लेने के बाद भी आपको इसकी कई सिटिंग्स लेनी पड़ती है।
Image Source: https://www.healthcareglobal.com/
ये सावधानियां बरतनी हैं जरूरी-
लेजर ट्रीटमेंट के दौरान अगर कुछ सावधानियां नहीं बरती गईं तो आपको कई साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ट्रीटमेंट के पहले और इसके दौरान इन बातों पर विशेष तौर पर ध्यान दें।
-लेजर ट्रीटमेंट के पहले मुंहासों को दवा से ठीक करने की कोशिश करें।
– ट्रीटमेंट के पहले और इसके दौरान अपनी त्वचा को धूप से बचाएं।
-बाहर निकलने से पहले त्वचा को अच्छी तरह कवर कर लें।
– दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी पिएं।
– ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां और फल खाएं
-ब्रेड और मैदे की बनी अन्य चीजों का सेवन कम से कम करें।
Image Source: https://stuartlaserhair.com/
अगर लेने जा रहे हैं यह ट्रीटमेंट-
अगर आप यह ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों का आपको खास ख्याल रखने की जरूरत है। जैसे किसी कॉस्मेटिक सर्जन की सलाह से ही अपनी स्किन पर किसी इंजेक्शन का इस्तेमाल करें। सिर्फ ब्यूटी एक्सपर्ट की राय ही काफी नहीं है। सस्ते के चक्कर में बिल्कुल ना पड़ें। जानी-पहचानी जगहों से ही ट्रीटमेंट लें और ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री से अवगत करा दें। आपको बता दें कि कुछ एक ऐसी बीमारियां होती हैं, जिनके रोगियों को इन ट्रीटमेंट्स से परहेज करना चाहिए। जिसमें कार्डियोवैस्कुलर और न्यूरोमस्कुलर ऐसी ही बीमारियां हैं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
हजारों का खेल है यह-
जाहिर है जो थेरेपी आपके चेहरे का नक्शा संवार देगी, वह सस्ते में तो हासिल नहीं होगी। इसके लिए आपको भारी कीमत भी चुकानी होती है। शहरों के हिसाब से खूबसूरती का खर्च भी अलग-अलग हो सकता है, मगर सस्ती यह कहीं भी नहीं है। मसलन दिल्ली में जहां आपको इनमें से किसी एक ट्रीटमेंट के लिए 50 हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं, वहीं आगरा में एक ट्रीटमेंट की कीमत 25 हजार के लगभग होगी।