पुरूषों और महिलाओं की सूरत और आवाज में सिर्फ अंतर नहीं होता बल्कि उनके नेचर, बातों, मिजाज, सोचने का तरीका भी काफी अलग होता हैं या यूं कहें एक पूर्व दिशा हैं तो दूसरा पश्चिम होता है। जिस तरह महिलाओं को अपने कपड़ों को लेकर पुरुषों की रोक-टोक पसंद नहीं होती है ठीक उसी तरह पुरुषों को भी महिलाओं की कुछ आदतें और दखलअंदाजी गले से नहीं उतरती। महिलाओं का दिल जीतने के लिए लड़को को दिन-रात एक करना पड़ता हैं पर वही पुरुषों को प्यार से और उनकी पसंदीदा डिश खिलाकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं। लेकिन पुरुषों को महिलाओं की कुछ बातें और आदतें खीज दिलाती हैं जिसके कारण रिलेशनशिप का दी-एंड हो जाता हैं। ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनी रिलेशनशिप में अजमाकर संवार सकती हैं। जानिए क्या हैं वो टिप्स-
Image Source: https://avmedia.info/
1- फैमिली को लेकर कमेंट
अगर आप पुरुषों की गुड बुक में शामिल होना चाहती हैं तो भूलकर भी उनके मां-बाप, भाई-बहन को लेकर कभी कोई कमेंट न करें। आप जितना उनके परिवार के साथ घुल-मिलकर रहेंगी उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। पुरुषों को ऐसी महिलाएं बहुत भाती हैं जो हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेती हैं और रोक-टोक नहीं करती।
Image Source: https://virginradiolb.com/
2- पुरूषों को उकसाना
कोई भी महिला ये नहीं चाहती कि उनका ब्वॉयफ्रेंड या पति किसी भी महिला की तारीफ करें … फिर भी वो पुरूषों से उनके ख्याल जानने के लिए उत्सुक रहती हैं इसलिए वो अपनी फ्रेंड की बातें छेड़ती हैं और अगर पुरुष उस पर कोई कमेंट कर दें तो समझ लीजिए की उनकी शामत आ गई, फिर उसके बाद बहस खत्म होने का नाम नहीं लेती… तो आप भी ऐसा करती हैं तो ऐसा करने से बचें
Image Source: https://images.wisegeek.com/
3- एक्स के बारे में बात करना
इस बात पर कोई दो राय नहीं हैं कि कोई भी पुरुष आपके एक्स के बारे में जानने में कोई दिल्चस्पी नहीं रखता लेकिन आप बार-बार उनकी तुलना अपने एक्स से करें तो ये अच्छी बात नहीं है । कई महिलाएं अपने एक्स के किस्सें बताती हैं जो पुरूषों को बिल्कुल पसंद नहीं आते। आप अपने ब्वॉयफ्रेंड के परफ्यूम, हेयरकटक की तारीफ जरूर करें.. लेकिन पुरानी बातें याद करना आपकी रिलेशनशिप में मनमुटाव पैदा कर सकता हैं।
Image Source: https://i.huffpost.com/
4- उन्हें स्पेस दें
पुरूषों को आदतें बदलने में या कुछ जिम्मेदारी संभालने में वक्त के साथ स्पेस चाहिए होता हैं, उन्हे बार-बार याद दिलाना, या रोका-टोक करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं। जब वो आराम से बैठे हो तो उन्हें परेशान न करें यही बेहतर होगा । इसके साथ साथ आप कभी भी पैसों के मामले में न बोले, पुरूष इन मामलों में दखलअंदाजी पसंद नहीं करते।
Image Source: https://www.shocialy.com/
5- शादी और बच्चों की प्लानिंग
शादी से पहले पुरुषों से बच्चों, शादी की प्लानिंग या घर के बारे में बात करना उनकी खीझ को बढ़ाना होता हैं। उनसे एक ही सवाल बार-बार पूछने से उनकी चिड़चिड़ाहट बढ़ जाती हैं और फिर आपके हर सवाल के जवाब पर या तो वो चुप रहते हैं या फिर गुस्से में देते हैं। तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप इन टॉपिक्स को छेड़ने से पहले उनके मूड को भाप लें।
Image Source: https://www.fabstea.com/
6- अपनी बात को न कहना
लड़कियां बहुत मूडी होती हैं इस कारण जब उनकी तबियत खराब होती हैं तो वो ठीक से जवाब नहीं देती है ऐसे में पुरुष परेशान हो जाते हैं। “मै ठीक हूं” “मुझे किसी की जरूरत नहीं हैं” ये सुनने पर वो झुंझला उठते हैं।