सुबह-सुबह या किसी इवेंट में जाने की इतनी जल्दी होती हैं कि आपके पास इतना समय नहीं होता कि कोई ढंग का हेयरस्टाइल बना लें। आप ले देकर बाल खुले कर के चले जाना बेहतर समझती हैं। किसी भी ड्रेस के अनुसार अगर आप हेयरस्टाइल न बनाएं तो आपका लुक अधूरा रह जाता हैं। कम समय में आपका लुक कम्पलीट करने के लिए हम आपके लिए कुछ खास हेयरस्टाइल लाएं हैं, जिसे बनाकर आप भीड़ से हटकर दिखेंगी और जमकर आपकी तारीफ भी होगी। ये हेयरस्टाइल आप खुद बना सकती हैं क्योंकि ये बेहद आसान हैं और दिखने में स्टाइलिश है। तो आप इन हेयरस्टाइल को जरूर आजमाएं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
Image Source: https://buzzghana.com/
1- फिश टेल
फिश टेल देखने में बहुत मुश्किल लगती हैं और लगता हैं जैसे इसमें कितनी समय लगा होगा…. पर हम आपको बता दें कि इसे बनाना बेहद आसान हैं। नॉर्मल ब्रेड में आप तीन हिस्से करते हैं पर इसमें आपको दो हिस्से करने होते हैं। फिश टेल के लिए बालों के दो हिस्से करके जेल लगा लें और एक-एक करके दोनों तरफ से बाल लेते हुए आप चोटी बना लें। फिश टेल आप वेसटर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image Source: https://hyparis.com/
2- पोनीटेल
पोनीटेल कई तरीके की होती हैं, लेकिन आप पोनीटेल को अलग लुक दे सकते हैं… पहले आगे के बालों का मैसी पफ बना लें। बाकी के बालों की हाई पोनीटेल बना लें और उसको पतली रबड़ से बांध लें। फिर पोनीटेल में से पतली लेयर लेकर आप रबड़ के चारों ओर लपेट कर पिन ऐसे लगाएं जो दिखाई न दें। ये स्टाइल काफी ट्रेंड में हैं और ये आपको सेक्सी और स्मार्ट लुक देता हैं, इसे आप जींस या स्कर्ट टॉप पर बना सकती हैं।
Image Source: https://i.ytimg.com/
3- स्टाइलिश ब्रेड
ये ब्रेड बनाने में बहुत ही आसान होती हैं और दिखने में बहुत स्टाइलिस्ट… इसके लिए आपको अपने सारे बाल एक ओर लेकर ब्रेड बनाना होता हैं। ब्रेड बनाने के बाद आप अपने थोड़े से आगे के बाल बहार निकाल लें, आप इन बालों को या तो मशीन की मदद से स्ट्रेट कर लें या फिर कर्ल। ये दोनों रूप में बेहद आकर्षित लगेंगे।
Image Source: https://unusual-hairstyles.com/
4- कर्ली साइड पोनीटेल
इस सीजन में महिलाओं के बीच कर्ली साइड पोनीटेल हेयरस्टाइल बहुत फेमस हैं। इसके लिए आप अपने नीचे के बाल मशीन की मदद से कर्ली कर लें। इसे बनाने के लिए आप अपने बालों में जेल लगाकर साइड में पोनीटेल बना लें। इसे आप जींस टॉप और सूट दोनों के साथ अच्छा लुक देगा।
Image Source:https://cdn.olwomen.com/
5- पिन अप पोनीटेल
कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक में आजकल रेट्रो लुक पसंद किया जा रहा हैं तो क्यों न बालों को भी रेट्रो लुक दिया जाए…इसे बॉलीवुड की बालाएं भी पसंद कर रही हैं। इस पोनीटेल को बनाने के लिए बालों की जड़ों में वॉल्यूमाइजिंग हेयर स्प्रे लगाएं और फिर माथे के ऊपर के बालों को मनचाही ऊंचाई देकर क्लिप या पिन लगा लें। इस हेयरस्टाइल के साथ आप स्कार्फ भी लगा सकते हैं।