बैकलेस ब्लाउज से पाएं सेक्सी लुक

-

फैशनेबल दिखना तो हर किसी को ही पसंद होता है पर इस मामले में लड़कियां कुछ ज्यादा ही ध्यान रखती है। अगर उन्हे किसी पार्टी या फिर किसी शादी में जाना हो तो वो इस तरह से तैयार होती है कि हर कोई बस उन्हें ही देखता रहे। वैसे इस बात से तो आप भी इनकार नही करेगी कि आजकल बदलते वक्त के साथ फैशन में भी काफी बदलाव आ गया हैं।

फैशनेबल दिखना तो हर किसी को ही पसंद

 

आजकल बैकलेस चोली को काफी पसंद किया जा रहा हैं। लेकिन क्या आप ये जानती है कि बैकलेस चोली में भी कई डिजाइन होते है जो कि आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्टाईलिश और फैशनेबल चोली लेकर आएं है। जो आपको हर पार्टी में स्टाईलिश लुक देगी।

आजकल बैकलेस चोली को

 

1. टाई बैक लेस चोली- ये चोली आजकल के फैशन के हिसाब से बिल्कुल सही हैं। इस चोली में बैक की तरफ से एक वी डिजाइन दिया जाता हैं। वैसे आप इस डिजाइन के साथ कई तरह के डिजाइन को भी जोड़ सकती हैं। आप चाहें तो इसे नॉट के डिजाइन में भी बना सकती है या फिर हुक के डिजाइन में भी बना सकती हैं।

टाई बैक लेस चोली

 

2. नेट ब्लाउज डिजाइन – इस डिजाइन में बैक की तरफ पूरा नेट का काम किया जाता है। ये चोली दिखने में बहुत अच्छी लगती है। वैसे अगर आप ये नही चाहती है कि आपकी बैक ज्यादा दिखे तो आप इस डिजाइन को अपना सकती हैं।

नेट ब्लाउज डिजाइन

 

3. रॉकेट कट ब्लाउज डिजाइन- ये डिजाइन देखने में बहुत अच्छा लगता है। इस डिजाइन में बैक कि तरफ से रिबन बनाते हुए ब्लाउज को डिजाइन दिया जाता हैं। इतना ही नहीं इस डिजाइन में लेस या मोतीयों का प्रयोग कर इस डिजाइन में चार-चांद लगा सकती हैं।

रॉकेट कट ब्लाउज डिजाइन-

 

4. आयताकार कट ब्लाउज डिजाइन- ये डिजाइन भी देखने में बहुत अच्छा लगता है इस डिजाइन में आप चाहे तो दो नॉट भी लगा सकती है। इससे इसका लुक और भी निखर जाता है।

आयताकार कट ब्लाउज डिजाइन

 

5. राउन्ड ब्लाउज डिजाइन- इस डिजाइन में बैक की तरह राउंड डिजाइन बना कर ब्लाउज को सुन्दर लुक दिया जाता हैं। वैसे इस डिजाइन में आपकी बैक ज्यादा तो नही दिखेगी पर पीछे से देखने पर इस ब्लाउज का लुक बहुत अच्छा लगता हैं।

6a43a27dca0d6fb53e9955abce119b9dImage Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

6. वन स्ट्रिक डिजाइन- इस डिजाइन में ब्लाउज के बैक में ज्यादा कोई डिजाइन नही किया जाता हैं। इस डिजाइन में एक सिंगल स्ट्रिक का प्रयोग किया जाता है। वैसे आप चाहे तो अपने हिसाब से इस स्ट्रिक को बड़ा या छोटा कर सकती हैं।

Blouse-Back-Neck-Designs-Catalogue1Image Source: https://www.caring.in.net/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments