क्या आपको भी शीशे में अपना चेहरा देखते वक्त अपनी त्वचा बेजान नजर आने लगती हैं। ऐसे में आप बिना पार्लर जाए घर बैठे ही अपनी त्वचा को निखार सकते हैं, जानना चाहते हैं कैसे, दरअसल हमारे घर में ही चेहरे को निखारने वाले इतने उपचार हैं कि हमें किसी पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए। जिन विज्ञापनों को हम टेलीविजन पर देखते हैं, उनमें कई तरह के हानिकारक रसायन पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं।
ऐसे में हम बेहद बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं कि क्या करें जिससे कि हमारी त्वचा को इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाए। आपकी इन परेशानियों के लिए हम आज आपके लिए कुछ घरेलू उपचार लेकर आएं हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा में ब्लीचिंग कर सकती हैं। यह घर बैठे बैठे सुंदर और चमकदार त्वचा पाने के काफी सस्ते तरीके हैं, जिनसे आप ब्लींचिंग कर सकते हैं।
आलू का ब्लीचिंग पैक
आलू एक तरह के प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। यह हमारे चेहरे में होनी वाले हर तरह की समस्या से निजात दे देता है। आलू को ब्लींचिंग की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक ताजे और कच्चे आलू का छिलका निकाल लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें, शहद को अच्छी तरह मिला लें, और अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो इस पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदें डाल दें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर पंद्रह मिनट तक लगाकर छोड़ दे। इसके बाद साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस पेस्ट को हर एक दिन छोड़कर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा।
टमाटर
टमाटर में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, इस कारण यह हमारे चेहरे को निखारता है और हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छा भी होता है। टमाटर का ब्लींचिंग पैक बनाने के लिए एक ताजे टमाटर को दो टुकड़ों में बाट लें। टमाटर के बीज निकाल कर इसमें दही डाल दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर इस पेस्ट को साफ कर लें।
खीरे का पैक
खीरे का नाम सुनते ही एक ताजगी का अहसास होने लगता है। त्वचा में भी ताजगी पाने के लिए आप एक ताजा खीरा लें, और उसके छिलके को अलग कर दें। इसके बाद खीरे को अच्छे से ग्राइंड कर लें और उसका रस निकाल लें और खीरे के इस रस में नींबू का रस और एलोवेरा डालकर मिक्स कर लें और इसे अपनी त्वचा पर लगा लें। थोड़े समय के बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा में ताजगी हमेशा बनी रहेगी।
Image Source: ning
संतरे का छिलका
संतरे की तरह इसके रस में भी विटामिन सी के स्रोत पाए जाते हैं। इसको एक बेहतर प्राकृतिक ब्लीच की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। इस ब्लींचिंग पैक को बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखा दें, इसके बाद सुखे हुए छिलकों को मिक्सर में पीस कर एक पाउडर तैयार कर लें। इसके बाद इस तैयार किए गए पाउडर में थोड़ा सा शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में कुछ देर लगा रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
Image Source: 51lsll
नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल ब्लींचिंग के लिए किया जाता है। नींबू के ब्लींचिंग का फायदा आपको पहले ही इस्तेमाल से होने लगेगा। इसके लिए नींबू का रस निकाल लें और इस रस को साफ पानी में डाल लें। अगर आपकी त्वचा नाजुक या फिर ड्राई हैं तो इसमें आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो आप इसके जूस को सीधे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस जूस को पंद्रह मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। अगर आप इस पेस्ट को एक सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसा करने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। पेस्ट को चेहरे पर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह पेस्ट आंखों के आस पास ना लगे और ना ही इस पेस्ट को लगाने के बाद धूप में बाहर निकलें। इस पेस्ट का इस्तेमाल करने के बाद एक अच्छा सा मॉचशराइजर अपने चेहरे पर लगा लें।
Image Source: businessinsider
ओटमिल
ओटमिल एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह हमारे चेहरे को निखारता है। जब ओटमिल के साथ नींबू, दही और आलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जाता हैं तो यह एक बेहतर क्लेंसिंग के रूप में काम करता हैं। इसे एक ब्लीच के तौर पर इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा काफी निखर जाती हैं। इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच ओटमिल, एक बड़ा चम्मच दही, नींबू का रस और एक कटोरी आलिव ऑयल को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को अपनी त्वचा पर लगाएं। जब त्वचा अच्छे से सूख जाए तो इस पेस्ट को ठंडे पानी के इस्तेमाल से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर एक सप्ताह में कम से कम दो बार लगाएं।
Image Source: healthnbodytips
इन प्राकृतिक उपचार से हमारी त्वचा को किसी तरह की हानि नहीं होती। लेकिन अगर आपकी त्वचा काफी अधिक कोमल है तो आप इस पेस्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक पैच लगाकर चेक कर लें। इन पैक की मदद से आपकी त्वचा में मौजूद मुंहासे और दागों से आसानी से निजात दिला सकते हैं।