हर कोई गुलाबी और कोमल होंठों से प्यार करता है, लेकिन होंठों को कोमल बनाना आसान नहीं होता। आजकल होठों को कोमल और गुलाबी बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के लिप बाम मिल जाते हैं। आप चाहें तो उनका प्रयोग कर सकती है पर लेकिन मार्केट में जो लिप बाम उपलब्ध है उन्हें बनाने में कई तरह के रासायनिक पदार्थों का प्रयोग किया जाता है। जो कि हमारे होंठों को नुकसान पहुंचाते हैं। इतना ही नही अगर हम इन्हें ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करते है तो हमारे होठों को गुलाबी बनाने के स्थान पर उसे काला कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको घर में ही लिप बाम बनाने के कुछ खास तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने होंठों को बिना किसी नुकसान के कोमल और गुलाबी बना सकती हैं। इस बाम को बनाने में आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और साथ ही आप बड़ी ही आसानी से इसे बना भी लेंगी।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
सामग्री :-
• ताजा चुकंदर
• नारीयल का तेल
• फूड प्रोसेसर
• छन्नी
• एक छोटा कंटेनर
बनाने का तरीका
सबसे पहले चुकंदर को अच्छे से धो लें ताकी उसमें किसी भी तरह की कोई गंदगी ना रह जाएं। उसके बाद उसके छिलको को उतार दे और चुकंदर को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लें। इसके बाद फूड प्रोसेसर में सभी काटे हुएं चुकंदर के टुकड़ों को डाल कर उसका पेस्ट बना लें। लेकिन फूड प्रोसेसर में डालते हुए इस बात का ध्यान रखे कि उसमें पानी ना डाले क्योंकि इससे उसका रंग हल्का हो जाएगा।
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
स्टेप 2
अब पिसे हुए चुकंदर के पेस्ट को एक बाउल में निकाल कर किसी छन्नी की मदद से उसके सारे रस को अलग कर दें। उसके बाद उस रस को एक साफ बर्तन में निकाल ले। वैसे आप चाहें तो बर्तन में चुकंदर का रस डालने से पहले उसमें थोडी सी शराब डाल कर उसें अच्छे से फैला सकती हैं, और उसके बाद उसमें चुकंदर का जूस डालें। अगर आपके पास कोई पुराने लिप बाम की डिब्बी हो तो आप उसका भी प्रयोग कर सकती है लेकिन उसका प्रयोग करने समय इस बात का ध्यान रखे कि वो डिब्बी अच्छे से साफ हो और उसमें किसी भी तरह की नमी मौजूद ना हो।
Image Source: https://i.huffpost.com/
स्टेप 3
उस चुकंदर के रस में अब थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें। नारियल का तेल आप चाहें तो अपनी आवश्यकता के अनुसार भी प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप नहीं चाहती कि अपके बाम का रंग ज्यादा गहरा हो तो नारियल तेल की मात्रा बढ़ा दें। वैसे नारियल तेल को मिलाते समय इस बात का ध्यान रखे की आप इसे एक चम्मच से ज्यादा प्रयोग ना करें। क्योंकि अगर चुकंदर के रस की मात्रा कम हुई या फिर नारियल के तेल की मात्रा कम हुई तो अपका लिप बाम अच्छा नहीं बनेगा और उसके कारण वो आपकी होंठों की त्वचा को कोमल करने के स्थान पर रुखा बना देगा। इसके अलावा आप चाहें तो नारियल तेल के स्थान पर पेट्रोलियम जेली का भी प्रयोग कर सकती है।
Image Source: https://chloebelanger.com/
स्टेप 4
एक साफ चम्मच की मदद से इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। इसके बाद कुछ समय के लिए इसे फ्रिज में रख दे। लेकिन रखते समय इस बात का ख्याल रखे कि आप इस मिश्रण को ज्यादा देर तक फ्रिज में ना रखे। नही तो उसमें ऑक्सीकरण होने का खतरा बना रहेगा।
Image Source: https://cx.aos.ask.com/
स्टेप 5
इसके बाद अब इस मिश्रण को आपने होंठों पर लगाएं। आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपके होठों का रंग हल्का गुलाबी हो जाएगा लेकिन इसे होंठों पर लगाने से पहले अपने शरीर की किसी और हिस्से पर लगा कर देख लें उसके बाद ही इसका प्रयोग करें, अगर आपको उससे कोई नुकसान ना हो तो आप इसे अपना सकती है।