इस फैशन के दौर में हम अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो हमारे लुक्स को संवारने की जगह बिगाड़ देती हैं..कई बार देखा गया हैं लड़कियां नए फैशन को अपनाने के चक्कर में फैशन डिसास्टर कर जाती हैं जिसका असर उनकी पर्सनालिटी पर पड़ता हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही कुछ फैशन डिसास्टर से बचने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं।
मिक्स एंड मैच
आजकल लड़कियां मिक्स एंड मैच करके कपड़े पहन रही हैं, कई बार कलर्स और पैटर्न का मिक्स एंड मैच कई हदें पार कर जाता है और या तो वो बोरिंग बन जाता है या तो लोगों के बीच में मजाक का पात्र बन जाता हैं, अगर आपकी ड्रेस दिखने में अच्छी हैं तो आप इस पैटर्न को फॉलो न करें।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
ज्यादा एक्सेसरीज पहनना
अगर आप स्टोन वाली टॉप पहन रही हैं तो आप किसी भी तरीके की एक्सेसरीज से बचे। ज्यादा एक्सेसरीज पहनने से आपका और आपकी ड्रेस का लुक खराब हो सकता हैं।
Image Source: https://nationtrendz.com/
मेकअप भी डालता है प्रभाव
सिर्फ कपड़े पहनने से ही आपका लुक नहीं बनता, आपको बेसिक मेकअप भी आना चाहिए हैं। अगर आपने डार्क कलर का लिपकलर लगाया हैं तो आप डार्क आई मेकअप न करें।
Image Source: https://cdn.posh24.com/
हाथ को भी बनाएं सुंदर
क्या आपको अच्छा लगेगा जब सिर्फ आपके हाथ की वजह से आपकी पूरी ड्रेस का लुक खराब होगा। जाहिर हैं कि नहीं… तो ड्रेस के साथ अपने हाथों को साफ रखें और नेल पेंट जरूर लगाएं
Image Source: https://g02.a.alicdn.com/
अंतर्वस्त्रों को छुपाएं
कुछ लड़कियों को लगता हैं कि अंतर्वस्त्रों का थोड़ा बहुत दिखना सेक्सी लुक देता है पर हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपका लुक भद्दा लगता हैं।
Image Source: https://media1.onsugar.com/
सही लंबाई के कपड़े पहनें
हमारी ये राय होगी की अगर आपकी लंबाई कम हैं तो आप कैपरी बिल्कुल न पहने.. इससे आपकी लंबाई और कम लगेगी।