अगर आप भी अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। दरअसल इस श्रेणी में आप ही नहीं बल्कि हर लड़की आती हैं। हर लड़की को आईलाइनर पेंसिल, लिक्विड आईलाइनर, काजल या फिर जेल आईलाइनर का काफी शौक होता है। लेकिन आंखों को सुंदर और अच्छा दिखाने के लिए जितना जरुरी जेल आईलाइनर होता हैं, उतना और कोई प्रॉडक्ट नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जेल आईलाइनर आंखों में काफी समय के लिए बरकरार रहता हैं।
Image Source: https://tpido.com/
लेकिन कभी कभी हमें यह अहसास भी होने लगता है कि बाजार में मिलने वाले जेल आईलाइनर काफी अधिक महंगा होता हैं, जिनको हम खरीद नहीं पाते हैं या फिर एक आईलाइनर के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने के लिए हमारा मन नहीं मानता। लेकिन आप को जानकर बेहद खुशी होगी कि आप घर बैठे जेल आईलाइनर बना सकते हैं, जी हां अब घर पर ही जेल आईलाइनर का लुफ्त उठा सकते हैं। आइए जानते है कैसे आप इसे घर पर बन सकते हैं होम मेड जेल आईलाइनर।
Image Source: https://cdn2.bigcommerce.com/
कैसे बनाया जाता है जेल आईलाइनर
आईलाइनर लगाना आप कभी नहीं भूल सकती, क्योंकि इससे आपकी आंखों को एक नया लुक मिलता है। लेकिन महंगा होने के कारण हम कभी कभार आईलाइनर लगाना भूल जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे बैठे जेल आईलाइनर कैसे बनाया जाता हैं। अगर आप भी घर में ही आईलाइनर बनाना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि घर पर कैसे आप जेल आईलाइनर बना सकते हैं।
Image Source: https://sev.h-cdn.co/
जेल आईलाइनर बनाने के लिए समाग्री
• एक कोई भी रंग का आईशैडो
• एक आंखों का प्राइमर
• नारियल तेल
• एक क्यू टिप
Image Source: https://krystiencounters.files.wordpress.com/
जेल आईलाइनर बनाने की विधि
• एक काले रंग का आईलाइनर ले लें और इसकी थोड़ी सी मात्रा एक छोटे से कंटेनर में रख लें।
• इसके बाद इस कंटेनर में आंखों का प्राइमर डाल लें और इस मिश्रण को मिक्स करें।
• इसके बाद नारियल की कुछ बूंदें पिघलाकर इस मिश्रण में मिला लें।
• इसके बाद एक क्यू की नोक का इस्तेमाल कर इस सामग्री को मिक्स कर लें।
• एक पैसा खर्च किए बिना आपका जेल आईलाइनर तैयार हो गया हैं। अब इसको प्रयोग करने के लिए तैयार हो जाएं।
Image Source: https://www.sophistikat.ie/
जेल आईलाइनर बनाने की दूसरी विधि
• जेल आईलाइनर को बनाने के लिए आप अपनी पेसिंल आईशैडो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ सेकंड के लिए अपनी पेसिंल को लकड़ी की मदद से लौ में रख दें और इसके दस मिनट बाद इसको कुछ सेकंड के लिए ठंडा होने के लिए रख दें, इसके बाद इसे ऊपर बताई गई विधि की तरह दोहराए।
• आपका जेल आईलाइनर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
क्यों आपको पसंद आएगा यह जेल आईलाइनर
• यह आपको आपके काजल की तरह की लुक देता हैं।
• यह कम से कम छह से सात घंटे तक बरकरार रहता हैं।
• यह जेल आईलाइनर अनेक तरह के रंगों में भी बन सकता हैं।
• यह जेल आईलाइनर काफी आराम से लग जाता है।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
ध्यान रखें यह बातें
• जेल आईनाइनर बनाने के लिए थोड़ा ढीला आईशौडो का इस्तेमाल करें।
• एक ऐसे प्राइमर का इस्तेमाल करें जो साफ हो और उसके रंग में तीव्रता अधिक हो।
• नारियल तेल के बदले आप वैसलीन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
• आईलाइनर बनाने के लिए एक मैट आईशौडो का इस्तेमाल करें, ताकि इसमें चमचमाहट कम हो।