हर महिला का सपना होता हैं कि उसकी त्वचा गोरी और चमकदार हो। गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए वह कई कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इतने महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से क्या आपको आजतक कोई फायदा हुआ हैं। हम जानते हैं कि आपको बिल्कुल फायदा नहीं हुआ होगा। फायदा तो दूर की बात हैं इन महंगे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से आपको नुकसान और होता है। दरअसल इन प्रॉडक्ट्स की वजह से आपकी त्वचा को कई तरह के हानिकारक प्रभाव भी पड़ते हैं क्योंकि इन प्रॉडक्ट्स में कई तरह के कैमिकल मिले होते हैं। आइए जानते हैं कि घर बैठे कुछ नुस्खों का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे में चमक और गोरेपन को बरकरार रख सकते हैं। जानें कौन सी हैं वह घरेलू चीजें।
Image Source:orogoldcosmetics.files
आलू-
घर पर आसानी से मिलने वाला आलू आपकी सुस्त त्वचा को सुदंर बनाने में मदद करता हैं। आलू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे में होने वाले ब्लैक स्पॉट को हटाने में मदद करता हैं। घर पर बैठे बैठे आप आलू का मास्क बना सकते हैं। मास्क बनाने के लिए हमेशा ताजा आलू का ही इस्तेमाल करें। आप यह मास्क घर पर बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि एक बार मास्क बनाकर आप इसे रेफ्रिजरेटर में स्टोर ना करें।
Image Source:agric
आलू का मास्क बनाने के लिए समाग्री
एक आलू ले कर उसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद इस कद्दूकस किए आलू में एक चम्मच ताजा दूध और चावल का आटा डाल दें। इसके बाद इसको अच्छे से मिक्स कर, इसका पेस्ट बना लें। तैयार हुए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट के लिए अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगा रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट का नियमित उपयोग करें, ऐसा करने से चेहरे की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी।
नींबू –
नींबू का इस्तेमाल सौंदर्य को बढ़ाने और चिकित्सा के लिए प्रयोग किया जाता हैं। चिकित्सों के मुताबिक यह एक अच्छा एजेंट है, जिससे आपकी त्वचा गोरी और निखरी हुई लगती हैं। नींबू में विटामिन सी होता हैं जो हमारी त्वचा की डेड स्किन को निखार में बदलने में मदद करता हैं। नींबू के रस को आप अपने चेहरे या त्वचा में रगड़ कर अपनी त्वचा की वह खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप एक और तरह से कर सकते हैं और वह यह कि आप नींबू के रस में पानी मिक्स कर इसको एक स्प्रे बोतल में डाल सकते हैं। इसे आप जब आप चाहे अपने चेहरे और त्वचा में स्प्रे कर सकते हैं।
Image Source:wikimedia
त्वचा को गोरा बनाने के लिए नींबू शहद का फेस मास्क
एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें। इसके बाद नींबू के रस में शहद की दो चार बूंदें डाल लें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। आप इस पेस्ट में चंदन का पाउडर भी डाल सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन में लगाएं। बीस मिनट बाद जब आपका चेहरा सूख जाए तो इसे चेहरे पर लगा कर रखें और इसके बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें। इस मास्क को आप चाहे तो रोज भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल नींबू में सिट्रिक एसिड होता हैं जो आपकी त्वचा के रंग को साफ करने में मदद करता हैं।
बादाम –
बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट हैं, जो कि हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं। बादाम में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती हैं जिस वजह से यह आपके रंग को निखारने में मदद करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें जैतून का तेल भी मिक्स कर सकते हैं। इस मिक्स किए हुए तेल को आप रात में अपने चेहरे पर लगाकर सो सकते हैं, अगर आपके पास बादाम का तेल नहीं है, तो आप नीचे दिए हुए टिप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source:images7.alphacoders
गोरी त्वचा पाने के लिए बादाम का मास्क
तीन या चार बादाम लें और रात भर भिगो कर रख दें। सुबह होकर इन भिगोए हुए बादाम को पीस लें और इसमें दूध डाल लें। इसके बाद इस पेस्ट में गुलाब जल की कुछ बूंदें डाल दें। तैयार हुए इस पेस्ट को आप अपने चेहरे या गले में लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट तक इसे चेहरे और गले में लगा रहने दें और सूखने पर इसे गर्म पानी से धो लें।