सर्दियों का मौसम आते ही समस्याएं भी आती हुए नजर आने लगती है। क्योकि सर्दियों की सर्द हवाओं का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है जिसके कारण हमारी त्वचा या बाल इसकी चपेट में आकर रूखे और बेजान हो जाते है। इस समस्या से निजात पाने के लिये हम हमेशा शैम्पू का उपयोग कर बालों को सही करते है पर बार बार इसका उपयोग करने से शैम्पू में मौजूद केमिकल्स भी बालों पर बुरा असर डालते है। ऐसे समय में हमारे लिये स्वस्थ बाल सिर्फ एक सपना बन कर रह जाते है।
Image Source: urdu.thekooza
यहाँ कुछ तरीकों से आप अपने बालों को अपने वश में कर सकते है जिसके लिये हम यहां कुछ से घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है। जिससे आप अपने बालों को बेजान होने से बचा सकते है और स्वस्थ भी रख सकते है। जाने नारियल तेल के गुण जो बालों में चमत्कारिक असर दिखाते है।
Image Source: shkolazhizni
नारियल तेल का उपयोग करने के तरीके
नारियल तेल और शहद
नारियल तेल के साथ शहद का उपयोग जिस प्रकार आपकी त्वचा के लिये फायदेमंद होता है उसी प्रकार ये बालों को भी सुंदर नरम और स्वस्थ बनाने का काम करता है। नारियल में मौजूद कैल्शियम, पौटेशियम मैग्निशियम के साथ खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाये जाते है। जो हमारी त्वचा के साथ बालों को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। और इसके साथ अगर शहद की उपयोगिता बढ़ा दी जाये तो यह बालों को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।
Image Source: cdn1.listovative
नारियल तेल के साथ शहद का पैक
1. 2 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद का एक मिश्रण तैयार करें।
2. इस तैयार लेप को अपने बालों की जड़ों में धीरे धीरे मालिश करते हुए पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
3. इस पैक को लगाने के बाद अपने बालों में किसी प्रकार का सूती कपड़ा बांध ले और करीब 1 से 2 घंटे तक बधें रहने दें।
4. जब आपके बालों में इसका असर पूरी तरह से होने लगे तब इसे आप किसी अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें और धोने के बाद कंडिशनर का उपयोग भी करें आपके बाल स्वस्थ और सुंदर दिखने लगेगें।
Image Source: s3.amazonaws
नारियल के तेल में जैतून का तेल कंडीशनिंग ट्रीटमेंट के लिए:
आप अपने बालों के लिये नारियल के तेल के गुणों से च्छी तरह से वाकिफ है पर यदि आपकी भागदौड़ के बीच या समय की कमी के चलते बाल की उचित देखभाल नही कर पा रहे है तो आपको घबराने की आवश्कता नही है इसको लिए आप अपने बालों पर नारियल के तेल के साथ जैतून के तेल की कुछ बूदें डालेगे तो इससे आपके बालों को कंडिशनिंग जैसी समस्या से मुक्ति मिल जायेगी आपके बाल प्राकृतिक रूप से सुंदर स्वस्थ और घने एवं लंबे रहेगें। बालों की कंडीशनिंग उपचार के लिए यह काफी फायदेमंद उपचार है। इससे ना केवल आपके बाल स्वस्थ होगें बल्कि आपके बाल चिकने और नरम मुलायम होने के साथ रूखे और बेजान होने से भी बचेगें।
Image Source: a.abcnews.go
नारियल तेल का कंडीशनिंग ट्रीटमेंट:
1. नारियल तेल में जैतून का तेल की बराबर मात्रा लेकर इसका मिश्रण तैयार करें।
2. इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर जड़ों की मॉलिश करते जाएं। मालिश करने के बाद कंघी से बालों की रूसी के निकालें। और बालों को सुलझायें।
3. अगर आपके बाल काफी खराब हो चुके है तो इस मिश्रण को अधिक से अधिक लगाएं। जिससे आपके बाल जो रूखे और शुष्क है उनमें जल्द ही नमी वापस आ जायेगी।
4. बाहरी धूल मिट्टी से बचने के लिए आप बालों को कपड़े से बांध लें।
5. शैम्पू और कंडीशनर के द्वारा ठंडे पानी के साथ अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
Image Source: i0.wp
नारियल के तेल में अंडे का उपचार:
अंडा आपकी त्वचा के साथ ही बालों को स्वस्थ रखने का सबसे सही उपाय है। अंडे में पाये जाने वाले पौष्टिक तत्व आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर चमकदार और सुंदर बनाने का काम करते है। और बालों में आने वाली हर समस्या से मुक्ति दिलाता है। इसे बनाने के लिए आप नारियल के तेल में अंडे का प्रयोग करें।
Image Source: i.ytimg
अंडे और नारियल के तेल का पैक तैयार करने के लियेः-
1. 2 चम्मच नारियल के तेल में शहद के 2 बड़े चम्मच, और 1 बड़े अंडे की जर्दी मिलाकर लेप तैयार करें।
2. अपने रूखे और बेजान बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिये इस लेप को बालों की जड़ो पर मालिश करते हुए लगाए।
3. इसे रात को सोने से पहले लगाये और अपने बालों के किसी कपड़े से अच्छी तरह से कवर कर लें जिससे तकिया का कवर खराब ना हो और अगली सुबह अपने बालों को धोये।
4. एक अच्छे शैम्पू और कंडीशनर के साथ अपने बालों के धो लें।