इन ड्रेसेस के बिना अधूरी है आपकी वॉर्डरोब

-

वैसे तो आप महिलाएं कितनी भी शॉपिंग क्यों न कर ले लेकिन आपकी वॉर्डरोब में हमेशा कपड़ो की जगह रहती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रेसेस के बारे में बताएंगे जो आपकी वॉर्डरोब को कम्प्लीट करेगी। तो जानने के लिए आगे पढ़िए…

इन-ड्रेसेस-के-बिना-अधूरी-है-आपकी-वॉर्डरोबImage Source: https://image.dhgate.com/

सेक्सी इवनिंग गाउन
आपके पास पार्टी जैसे अवसर के लिए एक अच्छी सी गाउन जरूर होनी चाहिए, इसे आप अभी से ही अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर लिजीए। एक सेक्सी इवनिंग गाउन और हील्स पहन कर आप पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

सेक्सी-इवनिंग-गाउनImage Source: https://g01.a.alicdn.com/

प्रिंटिड पेंट
आप प्रिंटिड पेंट को टीस के साथ पेयर करके आप किसी भी पार्टी में जान डाल सकती हैं। इसके साथ लिप ग्लॉस और एक छोटा बैग लुक को और बढ़ा सकता हैं। प्रिंटिड पेंट के साथ ये फायदा रहता हैं कि आपको इसके साथ बिना एक्सेसरिज के साथ खूबसूरत लग सकती हैं। ये पेंट आजकल काफी ट्रेंडी भी हैं।

प्रिंटिड-पेंटImage Source: https://g02.a.alicdn.com/

ब्लैक ट्राउजर के साथ व्हाइट कलर की शर्ट
ब्लैक और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन हमेशा ट्रेंडी रहता हैं और जो इस बात को मानते हैं उनकी वॉर्डरोब में आपको हमेशा ये कलर देखने को मिल जाएंगे। अगर आप ब्लैक ट्राउजर के साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहनेंगे तो ये आपको क्लासी लुक देगा।

ब्लैक-ट्राउजर-के-साथ-व्हाइट-कलर-की-शर्टImage Source: https://carlwinters.com/

प्रिंटिड़ फ्लोरल ट्यूनिक्स
आपके पास कम से कम एक प्रिंटिड़ फ्लोरल ट्यूनिक जरूर होनी चाहिए, इस पर फ्लार या फिर कई कलर्स का संयोजन हो तो ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इसे पहनकर आप घूमने जा सकते हैं या फिर शॉपिंग… दोनों ही विकल्प बेहतर हैं। इसे पहन कर आप तारीफ के साथ साथ कई लोगों के दिल चुरा सकती हैं।

प्रिंटिड़-फ्लोरल-ट्यूनिक्स

कल्चरल ड्रेस
आपकी वॉर्डरोब में एक कल्चरल ड्रेस होना बेहद जरूरी हैं, आप कोई एम्ब्रॉइडी वाली साडी या फिर सूट पहन सकती हैं। आप फैमली फंक्शन में इसे पहन सकती हैं, इसी के साथ आप हैवी एक्सेसरिज भी पहन सकती हैं।

कल्चरल-ड्रेसImage Source: https://awwstruckblog.files.wordpress.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments