आजकल किसी को भी अगर सौंदर्य से संबंधीत कोई भी जानकारी लेनी होती है तो वो सबसे पहले इंटरनेट की ही मदद लेता है जिसके कारण इंटरनेट पर भी सौंदर्य से संबंधीत कई सारे टिप्स आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा आपने कई प्रोडक्ट के बारे में तो ये भी सुना होगी की इनके प्रयोग से कुछ ही हफ्तों में आपकी त्वचा साफ और चमकदार हो जाएगी पर ऐसा होता नही है।
Image Source: https://9lives.co.za/
आपने अक्सर देखा होगी की कई महिलाओं की त्वचा एक छोटे बच्चे की त्वचा के समान कोमल होती हैं। अगर आप भी ऐसी त्वचा पाना चाहती है तो आप इसके लिए सोडा पानी या सोडा क्लब का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए ज्यादातर महिलाएं कॉटन पैड के साथ पानी का प्रयोग कर अपनी त्वचा को साफ करती हैं। इस विषय पर एक कोरियाई त्वचा ब्लॉगर एलिसिया यून ने लिखा है कि केवल सादे पानी का उपयोग करने के स्थान पर आप अगर कार्बोनेटेड पानी का प्रयोग करती है तो यह आपकी त्वचा के लिए अधिक पौष्टिक और फायदेमंद होगा।
Image Source: https://bellywellyjelly.com/
वैसे अगर आप गूगल पर कोरियाई स्पा ट्रीटमेंट के बारे में खोजेगे तो आपको पता लगेगा की वो भी स्पार्कलिंग पानी का प्रयोग करते हैं। इस पानी का प्रयोग करने के पीछे एक ही कारण है कि इस पानी में कोलेजन फाइबर होता है जो की आपकी त्वचा को दृढ़ बना देती हैं। अगर आप सोच रही है कि ये आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकता हैं तो ऐसा नही है इस पानी से आपकी त्वचा में किसी भी तरह की जलन नही होगी ओर ना ही आपको त्वचा संबंधी कोई समस्या होगी। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो ये पानी आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा रहेगा और इससे आपकी त्वचा पर मौजूद हर तरह की गंदगी भी साफ हो जाएगी।
Image Source: https://thenypost.files.wordpress.com/
इस सौंदर्य ट्रीटमेंट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट का भी प्रयोग किया जाता हैं। जो की आपकी त्वचा को अंदर से लेकर बाहर तक साफ कर देती हैं। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, इस ट्रीटमेंट को वैज्ञानिक तौर पर सिद्ध करने के लिए अभी तक कोई तथ्य सामने नही आए हैं। हालांकि इसके विषय में अभी तक केवल एक ही बात कही जाती है कि कार्बोनेटेड पानी से हमारी त्वचा में वैसोडायलेटेशन नामक तत्व बनता है जो कि हमारी त्वचा में ऑक्सीजन को सभी जगह पहुंचाता हैं। वैसे इस बात को लेकर भी अभी कुछ पक्के तौर पर कुछ नही कहा जाता हैं। इतना ही नही कार्बन डाइऑक्साइड कठोर रुप में कार्बोनेटेड पानी में मौजूद होता है जो की हमारी त्वचा के पीएच स्तर को कम करने में मदद करता हैं।
Image Source: https://content14.popxo.com/
अगर आप घर में ही सोडा पानी का प्रयोग करना चाहती है तो आप इन टिप्स को अपना सकती हैं।
कार्बोनेटेड पानी बनाने के लिए सबसे पहला कदम स्पार्कलिंग पानी या पाउडर का प्रयोग करना हैं। उसके बाद आप निम्न टिप्स का पालन करें।
Image Source: https://www.ehotbuzz.com/
1. एक साफ कांच का कटोरा ले और उसमें मिनरल पानी या फिर सामान्य पानी को लेकर उसमें कार्बोनेटेड पानी को मिलाएं। कार्बोनेटेड पानी और सामान्य पानी को मिलाते हुए इस बात का ध्यान रखे की दोनो का अनुपात 1:1 ही हो इससे ज्यादा नहीं।
Image Source: https://intothegloss.com/
2. अब 10 से 15 सेकंड के लिए कटोरे में अपने चेहरे को डाल कर कुछ देर भिगने दें। वैसे अगर आप इससे ज्यादा समय के लिए भी अपने चेहरे को इसके अंदर रख सकती है तो भी ये आपकी त्वचा के लिए अच्छा ही होगा। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे की आप ज्यादा समय के लिए भी इसे अपने चेहरे पर ना लगाएं। इसके लिए आपको बस ये ही देखना है कि आपकी त्वचा कितनी देर तक कार्बोनेटेड पानी को सहन कर सकती हैं। उसी के अनुसार इसका प्रयोग करें।
Image Source: https://intothegloss.com/
3. इसके बाद अपने चेहरे को तौलिए से अच्छी तरह से साफ कर लें।
4. इस प्रक्रिया को हफ्ते में केवल एक या दो ही बार करें उससे ज्यादा नहीं।