सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। फिर चाहे वह रेशेज हो या पिंपल्स, सेंसिटिव त्वचा के लिए यह हर तरफ से परेशानियां ही दिखाई देती है। आजकल के इस व्यस्त जीवन में हम कई जरुरी बातों पर गौर करना भूल जाते हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी सेंसिटिव त्वचा का ध्यान रख सकते हैं।
Image Source: https://awishingtree.files.wordpress.com/
मेकअप हटाना ना भूले
हम अक्सर एक गलती को हमेशा ही दोहराते हैं, जो कि है मेकअप लगाने के बाद उसे हटाना। दरअसल ऐसा होता है कि जब भी हमें किसी समारोह में जाना होता हैं हम तभी डार्क मेकअप करते हैं और थक कर घर आने पर हम सीधा बिस्तर पर सो जाते हैं। जिस कारण मेकअप चेहरे पर ही लगा रह जाता है। अगर आप अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार देखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपने मेकअप को साफ करना पड़ेगा। अपने कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स में आज ही एक मेकअप रिमूवर रख लें। ऐसा करने से आप अपना मेकअप आसानी से हटा पाएंगी। मेकअप हटाने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
चेहरे को साफ रखें
चाहे आपने अपने चेहरे पर मेकअप किया हो या ना किया हो, आपको दिन में कम से कम दो बार अपना चेहरा जरूर धोना चाहिए। अपने स्किन टोन के अनुसार अपने क्लींजर का चुनाव कर लें और इसका इस्तेमाल रोजाना अपने चेहरे को साफ करने के लिए करें। इससे आपके चेहरे में मौजूद अशुद्धियां दूर हो जाती हैं। इसलिए ध्यान रहे कि रात को सोने से पहले आप अपना चेहरा अच्छे से धो लें।
Image Source: https://www.awmags.com/
अपनी त्वचा को टोन करना ना भूलें
त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार त्वचा को किसी तरह के स्किन टोनर की जरुरत नहीं होती, लेकिन फिर भी यह आपके त्वचा को काफी अच्छे से टोन करता हैं। इनसे हमारी त्वचा के पोर्स मजबूत हो जाते है । हमारे अनुसार टोनर का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता हैं।
Image Source: https://healthandlovepage.com/
आई क्रीम
कई लोगों को ऐसा लगता है कि उनके चेहरे में काले घेरे बिल्कुल नहीं हैं, तो उन्हें किसी तरह के आई क्रीम की जरूरत नहीं है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आंखों के पास की त्वचा से ऑयल गलेंड्स निकालता हैं। कुपोषित त्वचा अक्सर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को बढ़ाता हैं। तो इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि आप आई क्रीम का इस्तेमाल करें।
Image Source: https://media3.popsugar-assets.com/
ब्लेमिशिंग क्रीम का इस्तेमाल करें
अगर आप भी ब्लेमिशिंग क्रीम का इस्तेमाल करने के शौकीन हैं, तो दिन के बजाय रात को इस क्रीम का इस्तेमाल करें। ब्लेमिशिंग क्रीम में एक ऐसा तत्व होता है जोकि आपकी त्वचा को सूरज की रोशनी और प्रदूषण से बचाता हैं। दिन के समय इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा रूखी हो जाती हैं, तो बेहतर होगा कि इस क्रीम का इस्तेमाल रात को ही करें।
Image Source: images.skincarerx.com/
मनचाहा सिरम लगाएं
हम सभी इस बात को जानते हैं कि सिरम एक क्रीम से भी बेहतर हमारी त्वचा की देखभाल करता हैं, ऐसे में अगर बात कि जाए तो सिरम हमारी त्वचा के लिए काफी खास है। मार्केट में आपको हर तरह का सिरम आसानी से मिल जाता हैं, फिर चाहे वह ऑयल को नियंत्रण करने के लिए हो या फिर विटामिन और वाइटनिंग के लिए हो। आप अपनी त्वचा में से ऑयल को दूर करने के लिए ऑयल मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source: https://www.bostonplasticsurgeryspecialists.com/
मॉश्चराइज
अपनी स्किन को मॉश्चराइज करना हमारी त्वचा के लिए काफी महत्तवपूर्ण होता हैं। दिन भर प्रदूषण और धूल मिट्टी से बेहाल हुए चेहरे को रात को अच्छी सी देखभाल की जरूरत होती हैं। हमें अपने चेहरे को मॉश्चराइज करके रखना होता है। अगर आपकी त्वचा रूखी हो गई हैं तो ऐसे में आप कुछ हेवी मॉश्चराइज का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो ऐसे में लाइट मॉश्चराइज का इस्तेमाल करें।
Image Source: https://ghk.h-cdn.co/
ध्यान रखें कुछ बाते
-अगर आपका चेहरा साफ हैं तो ब्लेमिशिंग क्रीम का इस्तेमाल ना करें।
-अगर आपकी त्वचा को किसी तरह के मास्क की जरूरत नहीं हैं तो ऐसे में फेस मास्क का इस्तेमाल ना करें।
-कभी भी सीटीएम की दिनचर्या ना छोड़े, क्योंकि यह हमारे स्किनकेयर का सबसे महत्तवपूर्ण हिस्सा हैं।
Image Source: https://weknowyourdreams.com/
आप ब्लेमिशिंग क्रीम के कुछ स्टेप छोड़ भी सकते हैं, जैसे अगर आपकी त्वचा साफ हैं और आपको किसी भी सिरम की जरूरत नहीं हैं तो इसका इस्तेमाल मत कीजिए। लेकिन हमेशा सीटीएम रोटिन को फॉलो करना ना भूले। अपनी त्वचा की केयर करें और उसे सुदंर बनाने के लिए हमारे टिप्स को आजमाना कभी भी ना भूले।