साड़ी भारत की एक पारम्परिक वेशभूषा है। इसे सैकड़ों सालों से भारत में पहनी जा रहा है। लेकिन कुछ सालों पहले तक साड़ी को भारत की एक पारम्परिक पोशाक के रूप में ही देखा जाता था। लेकिन जब से साड़ी में इंडो वेस्टर्न ट्विस्ट दिया गया है, यह आधुनिक फैशन की सबसे सेक्सी और सेंसेशनल ड्रेस बन गई है। साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जो हर तरह की बॉडी पर जचती है।
Image Source: https://www.beautytipsmart.com/
आजकल युवा लड़कियों में साड़ी का क्रेज देखा जा सकता है। लड़कियां साड़ी के साथ अलग-अलग तरह के स्टाइलिश ब्लाउज ट्राई करती हैं। बैकलैस ब्लाउज, बिकनी ब्लाउज के अलावा अगर साड़ी की बात की जाए तो स्टिच्ड साड़ी, लहंगा साड़ी और कोकटेल साड़ियां आजकल काफी प्रचलन में हैं। माक्रेट में नए तरह के डिज़ाईन और स्टाईल की साड़ियों की भरमार है। हो सकता है, जब आप बाजार में अपने लिए साड़ी खरीदने जाएं तो इतने सारे ऑप्शन देखकर कंफ्यूज हो जाएं। इसलिए हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे बॉडी टाईप पर किस तरह की साड़ी अच्छी लगती है।
Image Source: https://media.peachmode.com/
पतली महिलाएं
दुबले-पतले शरीर वाली महिलाओं को अधिकतर कॉटन की साड़ी पहननी चाहिए। इसके अलावा टीश्यू, ऑर्गेंजा और टसर सिल्क की साड़ियां भी पतली महिलाओं पर काफी अच्छी लगती है। इन साड़ियों में पतली महिलाऐं काफी खूबसरत लगती हैं।
Image Source: https://cdn.bigbangfish.com/
आकर्षक फिगर वाली महिलाएं
अगर आपका फिगर काफी अच्छा है और हाइट सोनाक्षी सिन्हा जैसी है तो आपको चिकन या जॉर्जेट के कपड़े की साड़ियां पहननी चाहिए। ऐसी साड़ियां आप पर खूब फबेंगी। इसके अलावा मैसूर सिल्क और शिफॉन की साड़ी में भी आप बेहद आकर्षक दिखेंगी। इस तरह के फैब्रिक में आपके फिगर के कर्व अच्छे हाईलाइट होंगे और आप बेहद आकर्षक और पतली दिखेंगी।
Image Source: https://stylecry.com/
कम हाईट वाली महिलाएं
छोटे कद की महिलाओं को बड़े बॉर्डर की साड़ियां नहीं पहननी चाहिए। इससे उनकी हाईट और ज्यादा कम लगती है। साथ ही वह और ज्यादा छोटी नजर आती हैं। इसके बजाय आपको ज्यादातर सीधी धारी वाली या प्लेन साड़ियां पहननी चाहिए।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
लम्बी महिलाएं
अगर आप लम्बी हैं तो आप काफी किस्मत वाली हैं। लम्बे कद की महिलाएं किसी भी तरह की साड़ी पहन सकती हैं। वह हर तरह की साड़ी में काफी शिष्ट और कॉन्फिडेंट नजर आती हैं।
Image Source: https://media.mruga.com/
गोरी महिलाएं
गोरी महिलाएं अगर ग्रेसफुली साड़ी पहनें तो उनपर हर तरह की साड़ी अच्छी लगती है। आप चाहे तो लाईट, डार्क या कॉन्ट्रास्ट में किसी भी रंग को चुन सकती हैं। आपके स्किन टोन के साथ सभी रंग अच्छे लगेंगे।
Image Source: https://www.triveniethnics.com/
सांवली महिलाएं
सांवली महिलाओं पर डार्क कलर अच्छे लगते हैं। इसलिए आप गहरे रंग जैसे मरून, डार्क ग्रीन, ब्राउन आदि रंगों की साड़ियों का चुनाव करें।