रातों रात बालों को कर्ल करना काफी आसान होता हैं। इससे हमारा लुक और भी क्यूट हो जाता है। अपने इस लुक को आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी अपना सकती हैं। कर्ल कई प्रकार के होते हैं जैसे टी शर्ट कर्ल, स्ट्रा कर्ल, पेपर बैग कर्ल, आदि, लेकिन आज हम आपको एक नई तकनीक बताते हैं जिससे आप अपने बालों को कर्ली लुक दे सकती हैं और यह विधि है रातो रात पेपर टॉवल से कर्ली हेयर्स पाने की, इस विशेष विधि में पेपर टॉवल का इस्तेमाल कर बालों को कर्ल किया जाता हैं। पेपर टॉवल की मदद से रातों रात बालों को कर्ल करने की इस विधि से दो से तीन दिन तक बाल कर्ल रहते हैं।
जरूरी चीजें
हेयर ब्रश, रेट टेल कंघी, स्प्रे बोतल, पेपर टॉवल, हेयर स्प्रे
प्रकिया
पेपर टॉवल को छोटे छोटे हिस्सों में फाड़ लें, और बालों में आधा इंच चैड़े सेक्शन में बाट लें। अपने बालों को ब्रश करें और अलग अलग हिस्सों में इन्हें बांटना शुरू कर दें।
अब बालों का सेक्शनिंग करना शुरू कर दें। इसकी शुरुआत गर्दन के पास होने वाले बालों से करें। जैसा कर्ल आपको चाहिए उस हिसाब से ही बालों का सेक्शनिंग करें। बालों में एक या दो इंच चैड़ा वर्ग ही लें। अगर आपको अच्छे कर्ल चाहिए तो इसके लिए आप बालों की चैड़ाई थोड़ी कम ही लें।
बालों को गीला करने के लिए उन पर स्प्रे की मदद से पानी का छिड़काव करें। लेकिन बालों को गीला करते समय इस बात का ध्यान रहे कि बाल ज्यादा गीले ना हो, क्योंकि अगर बाल ज्यादा गीले हो जाते हैं तो उन पर पेपर टॉवल का इस्तेमाल नहीं हो पाता।
इसके बाद कागज की एक पट्टी लें और इसे सिरों से शुरू करके अपने बालों के चारों ओर लपेटना शुरू कर दें। पेपर टॉवल को नीचे से ऊपर की तरफ बांधे। इसे इच्छित लंबाई तक बांधने के बाद इसे सुरक्षित करने के लिए कसकर बांध लें।
सेक्शनिंग, रोलिंग और बाल बांधने की प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें जब तक सारे बालों पर पेपर टॉवल ना लग जाए। बालों को ज्यादा कर्ल करने के लिए रात भर बालों में पेपर टॉवल को लगा लें। लेकिन अगर आपको तुरंत कर्ल चाहिए तो इसके लिए पेपर टॉवल को बालों में लगाने के बाद ब्लो ड्राईयर का इस्तेमाल कर लें। इससे कर्ल थोड़े जल्दी हो जाएंगे।
अगली सुबह अपने बालों में से पेपर टॉवल निकाल लें। एक बार जब बालों में से पेपर टॉवल को निकाल लें तो इसके बाद बालों में काफी अच्छे से उंगलियां चला लें ताकि बालों में कर्ल आ जाए।
आप अपने बालों को खुले भी छोड़ सकती हैं या फिर आप अपने बालों को बेहतर धार देने के लिए हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
अंत में बालों पर हेयर स्प्रे का छिड़काव करें, इससे आपके कर्ल लंबे समय तक बरकरार रहेंगे।