आप जब भी अपने चेहरे पर किसी तरह के मेकअप प्रोडेक्ट का प्रयोग करती है तो उससे आपके चेहरे पर मौजूद रोमछिद्र अर्थात पॉर्स बन्द हो जाते हैं। इसके अतरिक्त कई बार त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल या फिर गंदगी के कारण भी हमारे पॉर्स बन्द हो जाते है और इसी के कारण हमें मुंहासे, डार्क सर्कल व दाग-धब्बे आदि कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन आप एक अच्छे स्किनकेयर प्रोडक्ट की मदद से अपनी त्वचा की इस समस्या का सामना कर सकती हैं। लेकिन इस समस्या के लिए सबसे अच्छा विकल्प नॉन-कमेड़ोगेनिक प्रॉडेक्ट का प्रयोग करना हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने बन्द पॉर्स की समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source: https://pinkpeonies.co.za/
• एक ऐसे फेस वॉश का प्रयोग करें जिसमें ग्लिसरीन या सैलिसिलिक एसिड मौजूद हो।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
• अपने चेहरे को धोने के बाद कॉटन की मदद से उस पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ कर लें जो की चेहरा धोने के बाद भी आपके चेहरे पर रह गयी हो। कॉटन की एक बॉल बना कर अपने चेहरे को साफ कर लें।
Image Source: https://www.beckyvanommen.com/
• हफ्ते में कम से कम दो बार अपने चेहरे को स्क्रबिंग की मदद से जरुर साफ करें। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाएगी और आपके पॉर्स भी खुल जाएंगे।
Image Source: https://www.westrii.com/
• जब आप अपने चेहरे की स्क्रबिंग कर ले तो उसके बाद अपने चेहरे पर घर में ही बना कोई फेस मास्क जरुर लगाएं।
Image Source: https://i.ytimg.com/
• अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए नॉन-कमेड़ोगेनिक मॉश्चराइजर का प्रयोग करें।
Image Source: https://www.skinmatters.com.ph/
• सोने से पहले अपने चेहरे पर लगे मेकअप को जरुर हटा ले।
Image Source: https://fashionsup.com/
• हफ्ते मे कम से कम एक बार गर्म पानी के भाप से अपनी त्वचा को स्टिम जरुर करें। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद पॉर्स खुल जाएगे। वैसे स्टिम लेते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे की आप जिस बर्तन में गर्म पानी रखे या फिर जिस भी कपड़े का प्रयोग करें वो साफ हो। वैसे आप चाहे तो बन्द पॉर्स को खोलने के लिए बर्फ का भी प्रयोग कर सकती हैं या फिर विज हैजल से भी अपनी त्वचा को टोन कर सकती है। इसके बाद एक अच्छे मॉश्चराइज का प्रयोग जरुर करें।
Image Source: https://s3.amazonaws.com/
• वैसे सूखे ब्रश की मदद से भी आप अपनी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को हटा सकती है तथा साथ ही अपने बन्द पॉर्स को भी खोल सकती हैं। अपने चेहरे को धोने के बाद उसे अच्छे से सुखा लें। उसके बाद एक कोमल ब्रश की मदद से अपने चेहरे को कम से कम 6 या 10 मिनट तक प्रयोग करें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
• अपने चेहरे के पॉर्स को खोलने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें। ये आपके चेहरे पर मौजूद हर तरह की गन्दगी को बाहर निकाल देता है और आपकी त्वचा को साफ कर देता हैं। मुलतानी मिट्टी का पैक बनाने के लिए 1 या 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी ले कर उस में थोडा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले और जब से सूख जाए तो ठंडे पानी की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें।
Image Source: https://www.stylesamba.com/
• बेकिंग सोडे के प्रयोग से भी आप अपने चेहरे पर मौजूद पॉर्स को खोल सकती है। इसके लिए 1 या 2 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उस में थोडा सा पानी मिलाकर एक पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को अपने चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए लगाएं रखे और उसके बाद ठंडे पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
Image Source: https://cdn.skim.gs/
• अंडे की सफेदी और नींबू के पेस्ट से भी आप अपने चेहरे के पॉर्स को खोल सकती है। इसके लिए एक कटोरी में अंडे की सफेदी ले और उसमें एक आधा कटा हुआ नींबू निचोड़ कर पेस्ट बना लें। इसके बाद चेहरे को साफ कर के इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-10 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम दो बार जरुर करें। इससे अपकी त्वचा साफ और चमकदार हो जाएगी।