गर्भावस्था के समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने की जरुरत होती है। इस दौरान अगर आप छोटे-मोटे दर्द से परेशान होकर, राहत पाने के लिए पेरासिटामोल टेबलेट का उपयोग करती हैं तो सावधान हो जाइए। गर्भावस्था के दौरान पेरासिटामोल टेबलेट लेना आपके बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इस बात का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक परिक्षण किया, जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए।
Image Source: https://img.aws.livestrongcdn.com/
रिसर्च में क्या कहा गया?
एक रिसर्च से सामने आया है कि गर्भावस्था के समय इस तरह की दवाइयों के उपयोग से आने वाली पीढ़ी की प्रजनन क्षमता में कमी आ सकती है। इस बात का पता लगाने के लिए ब्रिटेन की एडिनबरा यूनिवर्सिटी ने चूहों पर एक परिक्षण किया।
Image Source: https://www.glsed.co.uk/
रिसर्च के परिणाम
1. इसमें पाया गया कि जिस चुहिया को गर्भावस्था के समय दर्द से राहत दिलाने वाली दवाएं दी गई थी, उसकी मादा संतान में अंडाणुओं की कमी थी।
2. इस परिक्षण में वैज्ञानिकों ने पाया कि दर्द निवारक टेबलेट्स का बुरा प्रभाव सिर्फ चुहिया पर नहीं, बल्कि मनुष्य की संतान पर भी इसका प्रभाव देखा गया।
Image Source: https://c3yadkin.com/
3. वैज्ञानिकों ने पाया कि मनुष्य के बच्चों में उन कोशिकाओं की कमी थी जिससे भविष्य में उनके स्पर्म की संख्या बढ़ सकती थी।
4. हालांकि ऐसा भी देखा गया कि बड़े होने पर उन में यह शिकायत दूर हो गई थी। बड़े होने पर उनकी प्रजनन प्रणाली नार्मल हो चुकी थी।
Image Source: https://www.mahercomm.com/
5. वैज्ञानिकों ने इन खोजों को काफी महत्त्वपूर्ण बताया है क्योंकि इससे इंसानों और चूहों के बीच की प्रजनन प्रणाली में समानता जानने में आसानी होगी।
6. इस परिक्षण के नतीजों को देखकर वैज्ञानिकों ने यह सलाह दी है कि ज्यादा जरुरत होने पर ही गर्भवती स्त्रियों को इन दवाओं को लेना चाहिए।
Image Source: https://goodtoknow.media.ipcdigital.co.uk/
7. कोशिश करें कि इन्हें लेने से आप बचें। साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में इस रिसर्च को प्रकाशित किया गया है।
Image Source: https://i.dailymail.co.uk/
इसलिए गर्भवस्था के दौरान अगर आपको कोई भी दिक्कत महसूस हो, तो पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि इस अवस्था में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके बच्चे की ज़िन्दगी को खतरे में डाल सकती है। इसलिए गर्भावस्था के समय इन सभी बातों का विशेष ख्याल रखें।