बेकिंग सोडा एक बेहतरीन चीज हैं। इसके खाने में डालने के अलावा भी इतने फायदें हैं जिनकी गिनती करना आसान नहीं है। यह सिर्फ आपके किचन में ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी आपकी मदद करता है। अगर आप भी इसके फायदों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़े आज का हमारा यह आर्टिकल।
इसके लिए आपको जो चीजें चाहिए वह हैं बेकिंग सोडा, रूई, चम्मच और कुछ ताजा पानी। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना एबीसी जितना आसान हैं।
Image Source: https://diyagain.com/
कीट के काटने से मिलता हैं आराम
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर आप एक पेस्ट तैयार कर लें। काटी हुई जगह पर आप एक रूई के माध्यम से लगा लें। सूखने पर इस पेस्ट को पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी चोट ठीक होने लगेगी।
Image Source: https://farmersalmanac.com/
हाथों को साफ करने के लिए
आप भी इस बात को जानते हैं कि हर कही साबुन मिल पाना मुश्किल हैं, ऐसे में आप अपने हैंडबैग में बेकिंग सोडा की एक छोटी सी डिब्बी रख सकते हैं। बेकिंग सोडा से हाथ धोने के लिए आप चुटकी भर बेकिंग सोडा में हल्का सा पानी मिलाकर अपने हाथों को वैसे ही साफ करें जैसे कि आप सामान्य साबुन में करती हैं। इसके बाद साबुन और सोडा से हाथ धोने के फर्क को महसूस करें।
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
फुटवेयर की बदबू से पाएं छुटकारा
अगर आपके जुतों में से भी बदबू आती हैं तो इसका हल भी बेकिंग सोडा के पास है। जुतों में से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का थोड़ा सा छिड़काव जुतों पर कर दें और इसके बाद जुतों को हिला दे, कुछ घंटों के लिए इसे जुतों में लगा रहने दें। ऐसा करने से जुतों में से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source: https://answers.getwashio.com/
एक अच्छा माउथवॉश
अगर आपके पास माउथवॉश नहीं हैं तो परेशान ना हो, क्योंकि बेकिंग सोडा में एक अच्छे माउथवॉश के गुण भी होते हैं। एक ग्लास में पानी ले लें और इसमें बेकिंग सोडा छिड़क दें और इसके बाद इस पानी से कुल्ला कर लें और इसके बाद अपनी सांस में हुए अंतर को महसूस करें।
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
अपनी कंघी को करें साफ
अगर आपकी कंघी में ऑयल जमा हैं तो इसे निकालने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और एक ब्रश को कटोरी में डुबा कर एक घंटे के लिए रख दें। इसके बाद इस ब्रश को कटोरी में से बाहर निकाल लें और पानी से साफ कर लें। इसके बाद अपनी कंघी को अच्छे से साफ कर लें, ऐसा करने से कंघी में फंसी हुई धूल, मिट्टी और मैल साफ हो जाएगा।
Image Source: https://i.ytimg.com/
ब्लैक हेड्स को हटाता है
बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को नाक पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद नाक के पास लगे इस पेस्ट को अच्छे से मसाज कर लें। ऐसा करने से ब्लैकहेड नाजुक हो जाएंगे और बाहर निकल जाएंगे। इस उपचार को एक सप्ताह में कम से कम दो बार दोहराएं। इससे आपको ब्लैकहेड्स से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source: https://khoobsurati.com
खुद का ड्राई शैम्पू बनाएं
अपनी हथेली में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके इसको अपने सिर में रगड़ लें। कुछ मिनट के लिए इसे अपने बालों में लगा रहने दें। इसके बाद बालों में कंघी कर लें। ऐसा करने से स्केल्प में से एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा और आपके बाल पहले से भी अधिक फ्रेश लगने लगेंगे।