कामकाजी महिलाओं के लिए 10 आसान ब्यूटी टिप्स

-

आप एक कामकाजी महिला हैं, तो हम समझ सकते है कि आप को सुबह के समय तैयार होने का पर्याप्त समय नही मिल पाता होगा। इतना ही नहीं कई बार तो कई महिलाएं मेकअप का सारा सामान ही अपने साथ लिए चलती हैं। अगर आप भी कुछ इसी तरह करती है तो आज हम आपको 10 ऐसी ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप बहुत ही कम समय में अपने आपको ऑफिस के लिए तैयार कर लेगी और अपने घर का काम भी समय पर पूरा कर लेगी।

आप एक कामकाजी महिलाImage Source: i.iplsc

1. ऑफिस के दिनों में सूखे शैम्पू का प्रयोग करें

हफ्ते में 6 दिन काम करने वाली महिलाओं को अक्सर बाल धोने का समय नही मिल पाता हैं। जिसके कारण वो केवल हफ्ते में एक बार ही बाल धो पाती हैं। लेकिन अगर आप अपने बालो के स्वस्थ रखना चाहती है तो इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो बार तो बाल धोने ही चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा नही कर सकती है तो आप सूखे शैम्पू से अपने बालो को स्वस्थ बना सकती हैं। इसके लिए सूखे शैम्पू को अपने बालों पर लगाएं और फिर उसे अपनी उंगलियों की मदद से अच्छे से फैला ले, ऐसा करने से आपके बालों पर मौजूद गंदगी अवशोषित हो जाएगी और आपके बाल चमकदार भी लगेंगे।

ऑफिस के दिनों में सूखे शैम्पूImage Source:dconheels

2. बेबी पाउडर

अगर आप सूखे शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहती है तो आप चिकने और चमकदार बालों के लिए बेबी पाउडर का भी प्रयोग कर सकती हैं। बेबी पाउडर की थोड़ी सी मात्रा को लेकर अपने बालों पर लगा लें और उसके बाद अपने बालों को समान रुप से फैला लें। इससे आपके बाल ऑयली नही लगेंगे और वह चमकदार भी दिखेगे।

OLYMPUS DIGITAL CAMERAImage Source: enabledkids

3. रंग वाला सनस्क्रीम

कोई भी लड़की जब मेकअप करती है तो वो अक्सर फाउंडेशन का प्रयोग तो करती ही है और साथ ही में सनस्क्रीम का भी प्रयोग करती हैं। लेकिन आप चाहे तो अपना समय बचाने के लिए एक ऐसे सनस्क्रीम का प्रयोग कर सकती है जिसमें फाउडेशन भी मिला हुआ हो। इससे आपको मेकअप करने में ज्यादा समय नही लगेगा। वैसे आजकल तो मार्केट में कई तरह के मॉश्चराइजर भी मिल जाते है जिनमें कि फाउंडेशन और सनस्क्रीम मिला होता हैं। आप चाहे तो उनका भी प्रयोग कर सकती हैं।

रंग वाला सनस्क्रीमImage Source: beautezine

4. रंग वाला लिपबाम

आपके मेकअप को आसान करने के लिए आजकल मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाते है जिनका प्रयोग कर के आप कम समय में मेकअप कर सकती हैं। अगर आप भी अपना समय बचाना चाहती है तो आप लिपस्टिक और लिप बाम को अलग-अलग प्रयोग करने के स्थान पर एक साथ प्रयोग कर सकती है। हमारा मतलब है कि अलग-अलग रंग की लिपस्टिक लेने के स्थान पर आप अलग-अलग रंग के लिपबाम का प्रयोग करें। इससे आप जल्दी-जल्दी मेकअप कर सकेगी।

रंग वाला लिपबामImage Source: blogspot

5. सबसे सस्ता और अच्छा मैनीक्योर

अक्सर लड़कियां मैनीक्योर के लिए कई घंटे पार्लर में बिता देती हैं। लेकिन ये जरुरी नही है कि आप पार्लर में जा कर ही मैनीक्योर कर सकती है अगर आप अपना समय और पैसे दोनों बचाना चाहती है तो आप घर में ही मैनीक्योर कर सकती हैं। आप जब भी अपना चेहरा धोए तो इसके साथ हाथो को भी किसी स्क्रबर की मदद से साफ कर लें और इसके बाद ठंडे पानी मे अपने हाथों के रख लें। स्क्रबर का प्रयोग करते समय अपने नाखूनो पर भी उसका प्रयोग करें इससे आपके नाखून अच्छे से साफ हो जाएगे।

सबसे सस्ता और अच्छा मैनीक्योरImage Source: mestizafrugalista

6. हेयरपिन पर स्प्रे करे

अगर आप कोई अच्छा सा हेरस्टाइल बनाने की सोच रही है लेकिन आप जब भी किसी तरह के हेयर पिन का प्रयोग करती है तो उससे आपके बाल अक्सर खराब हो जाते हैं और आपका हेयरस्टाइल पूरे दिन बना भी नही रह पाता है तो ऐसे में आप अपने बॉबी पिनस पर स्प्रे कर के अपने बालो पर लगा सकती है इससे वह आसानी से आपके बालो पर लग जाएंगे और पूरे दिन एक ही जगह बने रहेंगे।

हेयरपिन पर स्प्रे करेImage Source: media.trusper

7. बेबी वाइप

अगर आप अपने चेहरे को हर समय स्वस्थ और ताजा दिखाना चाहती है तो आप बेबी वाइप का प्रयोग कर सकती हैं। ये आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ कर उसे चमदार और ताजा दिखाता हैं। इतना ही नही इसमे आपको अपना चेहरा धोने और फिर उसके बाद मॉश्चराइजर का प्रयोग करने की जरुरत नही पड़ेगी क्योकि ये अपके चेहरे को साफ करने के साथ-साथ आपके चेहरे को मॉश्चराइज भी करता हैं।

बेबी वाइपImage Source: apps.easymedik

8. बीना कर्ल के घुंघराले बाल

अगर आपको मार्केट में मिलने वाली मशीनो की मदद से अपने बालो को स्टाइल देना पसंद नही है तो आप इनके प्रयोग के बिना भी अपने बालों को घुंघराला बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने बालो को गिला कर के उसकी एक गुथी हुई चोटी बनानी है उसके बाद रात भर उसे वैसे ही रहने दें और सुबह अपने बालों को खोल दें आप पाएंगी की आपके बालों में कर्ल आ गया हैं।

बीना कर्ल के घुंघराले बालImage Source: wikihow

9. बीना धब्बो के मसकारा लगाएं

अक्सर मेकअप करते समय जब हम मसकारे का प्रयोग करने लगते है तो वो फैल जाता है ऐसे में उसे साफ करने में बहुत समय लगता है अगर आप चाहती है कि आपका मसकारा फैले नही तो आप एक चम्मच की मदद से अपने मसकारे को लगाए इसके लिए अपनी पलकों के उपर चम्मच को रख कर मसकारा लगाएं। इससे आपका मसकारा अच्छे से लग जाएगा और फैलेगा भी नहीं।

बीना धब्बो के मसकारा लगाएंImage Source: hti.ytimg

10. लाइनर और कर्ल

अपनी आखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आप अपनी पलको को कर्ल भी कर सकती है इतना ही नही अगर आप जल्दी से तैयार होना चाहती है तो आप पेंसील वाले आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। पेंसील वाली आईलाइनर को लगाने में ज्याद समय नही लगता हैं और इसे सुखाने के लिए आपको अलग से समय भी नही लगाना पड़ेगा और साथ ही आप इसे आईलाइनर के साथ-साथ काजल की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं।

लाइनर और कर्लImage Source: cosmetologytimes

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments