सावन के महीने की शुरुआत हुए कुछ दिन हुए हैं। यह महीना भगवान शिव को बहुत ही प्यारा होता है। इस दौरान आप शिव जी का पूजा करके उनकी विशेष कृपा को अपने ऊपर बनाएं रख सकती हैं। इस बार सावन का व्रत अपने साथ कुछ विशेष योग भी बना रहा है। आइए अब आपको बताते हैं कि इस बार सावन में ऐसी कौन सी खास बात है, जो कि अब तक नहीं देखी गई है।
image source:
यह भी पढ़ेः सावन में शिव-पार्वती की पूजा करना क्यों है सबसे खास
इस बार के सावन 10 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेंगे और इस बार सावन के महीने में 5 सोमवार आएंगे। यह विशेष प्रकार के रोटक व्रत के श्रेणी में आते हैं और इस रोटक व्रत को पूरे विधि विधान से करने से भगवान शिव और माता पार्वती आपको शुभ फल प्रदान करते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः भगवान शिव नाराज ना हों, इसके लिये सावन के महीने में ना करें ये 9 काम
इस बार सावन में 5 सोमवार में से तीसरे सोमवार को सर्वार्थ सिद्ध नाम का शुभ योग बन रहा है। इस बार पहले सोमवार और आखिरी सोमवार को जो सर्वार्थ योग बन रहा है, उसे ज्योतिष के अनुसार विशेष फलदायी माना जाता है।
image source:
यह भी पढ़ेः सावन माह में सोमवार का व्रत रखने का महत्व
ऐसा संयोग 50 सालों के बाद बन रहा है जब सावन का महीना सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा। हम आपको बता दें कि इस बार 7 अगस्त यानि कि आखिरी सोमवार के दिन चन्द्रग्रहण भी लग रहा है। इसी दिन रक्षाबंधन का शुभ दिन भी है। इसलिए इस बार के सावन को कुछ ज्यादा ही पावन माना गया है।
image source:
हर सोमवार को आप व्रत रखकर शिव पार्वती मां की आरती कर सकती हैं। आरती के लिए दूध, दही, बेलपत्र, चावल, गंगाजल और पुष्प की आवश्यकता होती हैं। ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना जरूर पूरी होगी।
image source:
यह भी पढ़ेः व्रत रखने से होने वाले इन 5 फायदों पर डालें एक नजर