Home मेकअप कॉलेज गोइंग गर्ल्स कम बजट में खरीद सकती हैं यह मेकअप प्रॉडक्ट्स

कॉलेज गोइंग गर्ल्स कम बजट में खरीद सकती हैं यह मेकअप प्रॉडक्ट्स

0

ऑफिस गोइंग गर्ल हो या फिर कॉलेज गोइंग गर्ल हर लड़की यही चाहती हैं कि उसका मेकअप हमेशा सबसे हटकर हो। ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप महंगे मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। कॉलेज गोइंग गर्ल्स अक्सर बजट के कारण अपने मेकअप पर खास ध्यान नहीं दे पाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप प्रॉडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको कॉलेज गोइंग गर्ल्स अपने बजट में ही खरीद सकती हैं।

कॉलेज गोइंग गर्ल्स

आइए आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप प्रॉडक्ट्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें कॉलेज गोइंग गर्ल्स अपनी मेकअप किट में रख सकती हैं।

यह भी पढ़ेः कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है ये 10 शानदार लिप शेड्स

1. फाउंडेशन (Foundation)

चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका यह है कि आपको पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। इसके बाद ही आप फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं। आप अपने चेहरे के साथ ही अपनी गर्दन में भी इस फाउंडेशन को लगाएं।

Image Source: 

2. कॉम्पेक्ट (Compact)

आंखों के नीचे के काले घेरों को छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर का इस्तेमाल आप कॉम्पेक्ट के साथ जरूर करें।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः अपनी उम्र के हिसाब से पहने कपड़े

3. स्पंज (Sponge)

फाउंडेशन और कंसीलर को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आप स्पंज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा टोन लगने लगेगी। इसी के साथ आपकी त्वचा नैचुरल भी लगेगी।

Image Source: 

4. लिपस्टिक (Lipstick)

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के मेकअप किट में लिपस्टिक का होना बहुत ही जरूरी है। हम आपको बता दें कि आप न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः स्किन एलर्जी से बचने के लिए इन मेकअप टिप्स का करें इस्तेमाल

5. मस्कारा (Mascara)

कॉलेज गोइंग गर्ल्स को अपने मेकअप किट में मस्कारा रखना चाहिए। मस्कारा से आंखे अच्छी तरह से उभरती हैं और चेहरे को बोल्ड लुक मिलता है।

Image Source: 

6. आईलाइनर (Eyeliner)

आईलानइर लगाने के कई तरीके होते हैं। आप चाहे तो इसे सिंपल या स्मोकी आई मेकअप करके लगा सकती हैं। इससे आपका लुक भी बदल जाएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः मानसून में किए जाने वाले खास मेकअप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version