खुबसूरती और सुंदरता महिलाओं का गहना है। जिसको लेकर हर महिला सचेत रहती है। देखा जाता है की महिलाएं अपनी सुंदरता और खूबसूरती के साथ किसी भी तरह को कोई कॉम्प्रोमाइज बर्दाश्त नहीं करती है। लेकिन आजकल बाजारों में कई चीजें ऐसी आ गई है जिनके कई साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिनके बारे में बताया नहीं जाता है। जिसका भुगतान महिलाओं को बाद में इस्तेमाल के बाद भुगतना पड़ता है। लेकिन आज हम आपके लिए सदियों से महिलाओं को खूबसूरत बनाने के लिए चली आ रही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके ना ही कोई साइड इफेक्ट्स है। बल्कि इसका असर भी आपको जल्दी अपने फेस पर दिखने लगता है। यह काफी आसान नुस्खें है जिनको आप काफी आसानी से अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती है। जिनके इस्तेमाल करने से आपको मिलेगी दमकती और खूबसूरत त्वचा। तो चलिए जानते हैं इन सदियों से चली आ रही चीजों के बारे में जो आपकी स्किन के लिए है इतनी फायदेमंद। जिनसे आपकी त्वचा बनती है खिली-खिली और नई-नई।
Image Source: https://www.discoverityourself.com/
मुल्तानी मिट्टी का जादू
क्या आप पिंपल्स की समस्या से परेशान है… या फिर आपकी स्किन डल हो चुकी है? या फिर आपकी स्किन काफी सेंसेटिव है जिसको लेकर आप उस पर कुछ भी इस्तेमाल करने से डरती है? अगर इन सबका जवाब हां है तो आपके लिए बता दें कि इन सबका एक ही जवाब मुल्तानी मिट्टी में छिपा है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है साथ ही ये हर स्किन टाइप पर आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। इसके बारे में बता दें कि इसका जादू हर तरह की स्किन पर अपना काम दिखाता है। इसको वैसे कई लोग फूलर अर्त के नाम से भी जानते हैं, जो कि इसका ही दूसरा नाम है। जिसका अर्थ मुल्तानी मिट्टी ही होता है। आपको बता दें कि ये एक प्राकृतिक क्लींजर, एक्सफोलीटर और स्किन को ब्राइटर दिखाने का काम बखूबी करती है। इसमे फेस को फ्रेश लुक देने की ताकत है। यह आपकी स्किन के दोषों, गंदगी, तेल और पसीने को तेजी से सोख उसे चमकदार, साफ और कोमल बनाने का काम आसानी से कर देती हैं। आप चाहे तो इसके साथ टमाटर के रस, गुलाबजल या फिर चंदन पाउडर या दही को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। लेकिन वैसे अगर आप इसको खाली पानी के साथ भी मिलाकर लगाते हैं तो इसके असर में आपको कोई फर्क नहीं दिखेगा। लेकिन इतना हम आपको गारंटी के साथ कह सकते हैं कि इसका इस्तेमाल करने से आपको इसका असर जल्द दिखने लगता है।
Image Source: https://beautyhealthtips.in/
गुणों से भरी हल्दी
आपने देखा होगा की शादी में दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगाने की रस्में निभाई जाती है। लेकिन उन रस्मों के पीछे की वजह जानते हैं आप। हल्दी कितनी गुणकारी है इसका तो सभी को पता है लेकिन शादी में हल्दी लगाने के पीछे का मतलब होता है की आप शादी में और ज्यादा सुंदर और खूबसूरत दिखें। हल्दी आपके रंग को निखारने का काम सरती है। साथ ही मुहांसे, रिंकल्स, डलनेस और स्ट्रैच मार्क्स से निजात दिलाती है। हल्दी में एक ऐसा जादू होता है जो हर स्किन प्रॉब्लम से आपको निजात दिलाने की ताकत रखता है। इसलिए इसको लेकर अपने मन में की शक ना पालें। इसके गुणों को जानने के बाद आप इसे जरूर इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। लेकिन बता दें कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इसमे बेसन के साथ चाहें तो दूध या फिर टमाटर का रस भी मिला सकते हैं।
Image Source: https://www.beautyglimpse.com/
गुलाबजल का जादूई असर
गुलाबजल कितने कमाल का है क्या आप जानते हैं। इसको वैसे तो कई चीजों में मिक्स करके इस्तेमाल करने के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन इसका इस्तेमाल आप टोनर और क्लींजर के रूप में भी कर सकते है। जिससे ये आपकी स्किन की एजिंग से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर सकता है। वहीं अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ये आपकी त्वचा का काफी ख्याल भी रख सकता है। इसलिए अगर आप इसका खाली सीधा इस्तेमाल भी करते हैं तो भी चेहरे पर इसका काफी फर्क दिखता है।
Image Source: https://www.shebeauties.com/
काम की कोल्ड क्रीम
अपनी स्किन का वैसे तो हर कोई अपने तरीके से ध्यान रखता है। जिसके लिए वह कई तरह के तरीके भी आजमाता हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी स्किन से प्यार है तो उसको हाइड्रेट बनाए रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। जिसको बनाए रखने में कोल्ड क्रीम आपकी काफी मदद कर सकता है। वैसे ज्यादातर महिलाएं समझती है की कोल्ड क्रीम का इस्तामल सर्दियों में किया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती है। ये स्किन की देखभाल करने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है। अगर आप चाहें तो इसको रात में गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिक्स कर इसको अपने चेहरे पर लगा सकती है। जिससे आपको हर सुबह एकदम ताजा और खिली –खिली त्वचा मिलेगी।
Image Source: https://www.thinacheithi.lk/
लाज़वाब दही
दही का यम्मी-यम्मी अंदाज सबको काफी पसंद होता है। ये खाने में जितना लोगों को टेस्टी लगता है। उतना ही ये स्किन के लिए भी ये फायदेमंद साबित होता है। आपको पता ना हो तो बता दें कि इसका रोज एक बाउल सेवन करने से आपको हार्क कॉम्पलेक्सन लाइट हो सकता है। साथ ही इसके अलावा ये मुहांसों से जुड़ी स्किन की समस्याओं को दूर कर डेड सेल्स और फाइन लाइन्स को रिमूव आसानी से कर सकने की ताकत रखता है।
Image Source: https://www.sureviagra.com/
हनी
शहद के जितने फायदो के बारे में बताया जाये उतना कम है। सेहत के साथ-साथ अगर सुंदर बनने के लिए भी अगर किसी का नाम आता है तो वो है हनी यानि शहद। यह एक सुपर मॉइस्चराइजिंग संपत्ति है। जो स्किन को एक सॉफ्ट लुक देने के साथ-साथ हेल्दी बनाने का काम भी करती है। इसमे त्वचा को रिंकल फ्री रखने की ताकत है। जो स्किन के दोषों को दूर कर त्वचा को एकदम वेलवेट टच देने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा इतनी कमाल की दिखती है की देखने वाले देखते ही रह जाएं। ऐसे में अगर हम ये कहे आपसे की ये स्किन को हमेशा जवां बनाए रखने का असरदार उपाय है तो गलत नहीं होगा।
Image Source: https://www.caring.in.net/
बड़े काम का बेसन
बेसन, जो आसानी से हर घर में पाया जाता है जिसके बने व्यंजन को आपने कई बार खाए होंगे। लेकिन अब इसके जादूई कमाल के बारे में भी जान लीजिए आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके इस्तेमाल करने से आपको ग्लोईंग स्किन मिलती है। वहीं ये अनचाहे बालों को भी हटाने का एक कारगार उपाय है। जिसकी मदद से आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए बस आप इसे दही के साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें फिर अपने चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। आपका रंग निखर कर आएगा वहीं अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप इसका इस्तेमाल हाथों और पैरों पर भी कर सकती हैं।
Image Source: https://www.stylesamba.com/
तुलसी और नीम का कमाल
तुलसी और नीम को जहां एक औषधि के रूप में हमारे देश में जाना जाता है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी की यह हमारी फेस की समस्याओं को दूर करने में भी कारगार होती है। इसके इस्तेमाल से आपको पिंपल्स और मार्क्स से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में अगर आपको अपने मुंहासों को लेकर चिंता रहती है की कैसे इनसे मुक्ति पाई जाए तो तुलसी और नीम के मैजिक सीक्रेट को जान लें। इसे आपकी सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। वहीं आपको बता दें कि इसको इस्तेमाल करने के लिए आप इसमे दूध या गुलाबजल को मिक्स कर भी इसको अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है। जिसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगता है।