सर्दियों का मौसम आ गया हैं और इसका संदेश बीते दो दिन से उत्तरी भारत में छाई स्मॉग दे रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रो में मंगलवार सुबह से भारी स्मॉग छा रखी हैं। ऐसा लग रहा हैं कि मानो पूरा दिल्ली एनसीआर स्मॉग की चादर में लिपट गया हो। यह नजारा सोमवार शाम से देखने को मिल रहा हैं। आपको बता दें कि सोमवार शाम को विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर तक रह गई थी और हालात और भी बत्तर हो रहें हैं। मंगलवार और आज सुबह से चोरो और छाया यह कोहरा और भी घना हो गया हैं। सुबह के समय शहर के बाहरी क्षेत्र ऐसे लग रहे थे मानो पूरी दिल्ली धुंध की आगोश में लिपटी बैठी हैं।
Image Source:
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी का स्तर भी गिरा हैं। विभाग की ओर से इशारा किया जा रहा हैं कि अगले 4-5 दिनों में यह स्थिति और भी बिगड़ेगी।
Image Source:
कोहरे ने दिल्ली की तेज तरार गति को धीमा कर दिया। विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात बेहद कम गति से चल रहा था। इस कारण बहुत से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इतना ही नही स्मॉग के कारण रेल विभाग भी प्रभावित हुआ। कोहरे के चलते करीब 12 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चली।