आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग प्राकृतिक संसाधनों को काफी पीछे छोड़ते जा रहें हैं और भौतिक संसाधनों की ओर दौड़ लगा रहें हैं। इनके फायदे बहुत कम समय के लिए होते हैं लेकिन आज हम आपको प्राकृतिक संसाधनों में छिपी संजीवनी के नाम से जानें जाने वाले एलोवेरा के गुणो से परिचित करा रहें हैं। ये प्राकृतिक गुणों का भंडार है, जिसका उपयोग करने से ये शरीर एव स्वास्थ के लिए वरदान साबित होता है। इसका सेवन करने से या त्वचा पर इसका प्रयोग करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह शरीर को भरपूर मात्रा में लाभ प्रदान करने में मदद करता है। यह चेहरे पर चमक लाता है दाग-धब्बों को दूर करता है। साथ ही इसके जैल को त्वचा पर लगाने से एक्जिमा, पिंपल और सिरोसिस जैसी समस्याएं भी दूर होती है। जानें घर पर किस तरह से बनाए एलोवेरा का फेसपैक…
Image Source:
यह भी पढ़ेः- एलोवेरा के 31 उपयोग एवं उसके लाभ
एलोवेरा का फेसपैक:-
चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए और कील मुंहासों के दागों को हटाने में एलोवेरा अहम भूमिका अदा करता है। इसके लिए आप एक चुटकी हल्दी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक अच्छा फेसपैक तैयार कर सकती है, फिर आप इसमें थोड़ा सा एलोवेरा का जैल मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। अब आप इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो ले। इस फेसपैक को आप लगातार 1 हफ्ते तक इस्तेमाल करें, आप दाग धब्बों से छुटकारा पा जाएंगी।
Image Source:
टैन हटाने के लिए एलोवेरा का फेस मास्क:-
नींबू के रस की कुछ बूंदों में एलोवेरा मिश्रण मिलाएं तथा प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप ठंडे पानी से धोएं।
पिग्मन्टेशन मार्क्स हटाने के लिए एलोवेरा फेस पैक:-
एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब आप इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। फिर आप ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- एक ही रात में पिंपल्स और मुंहासों से राहत पाने के लिए अपनाएं यह उपचार